माल्थस का विकास सिद्धांत (The Malthusian Theory of Development)

माल्थस का विकास सिद्धांत (The Malthusian Theory of Development)
माल्थस का विकास सिद्धांत (The Malthusian Theory of Development)
थॉमस राबर्ट माल्थस के नाम से ही माल्थस का जनसख्या सिद्धांत जुड़ा है। माल्थस नावकास के भिन्न एवं व्यवस्थित सिद्धांत को अपने समकालीन अर्थशास्त्रियों की अपेक्षा अधिक महत्व दिया है। आर्थिक विकास के बारे में उनके विचार 1820 में प्रकाशित पुस्तक “Principles of Political Economy" में दिए गए हैं।' सिद्धांत (THE THEORY) विकास की धारणा (The concept of development)-माल्थस आर्थिक विकास की प्रक्रिया को स्वाभाविक नहीं मानते। अपितु इसमें लोगों के सतत प्रयास भी आवश्यक हैं। उन्होंने स्थिर अवस्था की किसी प्रक्रिया पर विचार नहीं किया परन्तु इस बात पर बल दिया कि अर्थव्यवस्था विकास के इष्टतम स्तर पर पहुंचने से पूर्व अनेक बार मंदी की अवस्था को प्राप्त करे। इस प्रकार उनके लिए विकास की प्रक्रिया निर्बाध न होकर आर्थिक गतिविधियों के उतार-चढ़ाव से भरी थी। माल्थस का सिद्धांत देश में होने वाले "धन-वृद्धि' से सम्बन्धित था। धन की वृद्धि से उनका अभिप्राय: आर्थिक विकास से था और इस आर्थिक विकास को धन में वृद्धि करके प्राप्त किया जा सकता था। देश का धन आधा इसके श्रम द्वारा प्राप्त उत्पाद की मात्रा और आधा इ…