भारतीय जनांनिकी संरचना (INDIAN DEMOGRAPHIC STRUCTURE)
भारतीय जनांनिकी संरचना (INDIAN DEMOGRAPHIC STRUCTURE)
भारतीय जनांनिकी संरचना (INDIAN DEMOGRAPHIC STRUCTURE)
मानवीय संसाधन का अर्थ
(MEANING OF HUMAN RESOURCES मानवीय
संसाधन से आशय किसी देश की जनसंख्या और उसकी शिक्षा, कुशलता, दूरदर्शिता तथा
उत्पादकता से होता है। मानवीय संसाधन को मानव पूँजी भी कहा जाता है। किसी
देश के लिए मानव संसाधन (Human Resources} का अर्थ है-स्वस्थ एवं शिक्षित श्रम का
उपलब्ध होना । सम्पूर्ण स्वस्थ एवं पूर्ण शिक्षित श्रम अथवा कार्यशील जनसंख्या को
मानव-पूँजी (Human Capital) की भी संज्ञा दी जाती है जो किसी देश के
उत्पादन व आय के स्तर को पूँजी- मानवकृत पूँजी (Man-made
Capital) के संयोग से बढ़ाता है। मानव विकास' आर्थिक आयोजन के सभी विकास प्रयासों
का केन्द्र बिन्दु है। केवल स्वस्थ और शिक्षित व्यक्ति ही आर्थिक वृद्धि में
योगदान कर सकते हैं और यह वृद्धि मानव-कल्याण को बढ़ाती है। मानव-पूँजी मानव विकास
को उप्रेरित करती है और मानव-विकास आर्थिक विकास को। सारांश यह है कि मानव
संसाधनों के अन्तर्गत केवल जनसंख्या के आकार की चर्चा करना ही पर्याप्त नहीं है
बल्कि जनसंख्या की वृद्धि-दर, जन-घनत्व, स्त्री-पुरुष अनुपात, साक्षरता-प्रतिशत,
आयु-संरचना, जीवन-प्रत्याशा, जनसंख्या का व्यावसायिक विभाज…