सांख्यिकी परिचय (Statistics Introduction)
सांख्यिकी परिचय सांख्यिकी सिद्धांतों को वैज्ञानिक रूप में प्रस्तुत करने का श्रेय जर्मनी विद्वान एवं गणितिज्ञ गाॅटफ्रायड एचेनवाल (आकेनवाल) को हैं। इन्होंने सन् 1749 मे सांख्यिकी की विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की थी। सांख्यिकी का जनक गाॅटफ्रायड एचेनवाल को कहा जाता हैं। अंग्रेजी के स्टैटिस्टिक्स (Statistics) शब्द का हिंदी अभिप्राय सांख्यिकी है। स्टैटिस्टिक्स शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द स्टेटस (Status), इटैलियन शब्द स्टेटिस्टा (Ststista) या जर्मन भाषा के शब्द स्टेटिस्टिक (Statistik) से हुई है।शाब्दिक दृष्टि से इन शब्दों का अर्थ राज्य (State) ,तथा राजनीतिक कार्य (Politics) होता हे। भारत में सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक रुप से सांख्यिकी को लोकप्रिय बनाने में प्रो. पी०सी० महालनोबिस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना में सहायता की जो आज भारत ही नहीं विश्व में सांख्यिकी सिद्धांतों के शिक्षण तथा शोध का एक प्रमुख स्थल है। " सांख्यिकी वह विज्ञान है जो हमें प्रतिनिधि प्रतिदर्श बनाने, प्रतिदर्श से मिले आंकड़ों के विश्लेषण तथा अर्थ निकालने एवं समग्र के बारे …