जनांकिकी आंकड़े व उनके स्त्रोत (DEMOGRAPHIC DATA AND ITS SOURCES)
sources of demographic data ppt,sources of demographic data in india,sources of demographic data in india,5 sources of demographic data
किसी
भी क्षेत्र के संपूर्ण अध्ययन के लिए संबंधित जनांकिकी आंकड़ों का विशेष योगदान
होता है। ये आंकड़े किसी समय विशेष तथा कालखण्ड के होते हैं, जो उस क्षेत्र के
आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक दशाओं के प्रतिबिम्ब होते हैं। किसी समय विशेष के
आंकड़े जनगणना द्वारा तथा कालखण्ड के आँकडे जन्म, मृत्यु, विवाह एवं प्रवास
पंजीकरण द्वारा प्राप्त होते हैं। जनांकिकीय आँकड़ों के प्रकार एवं उनके स्त्रोत (Types & Sources of Demographic Data) जनांकिकीय
आँकड़ों को संग्रहित करने के निम्नलिखित स्त्रोत प्रमुख है। जनगणना (Census) : जनगणना उस प्रक्रिया को
कहते हैं, जिसके अंतर्गत किसी क्षेत्र अथवा देश की जनसंख्या से संबंधित आर्थिक,
सामाजिक व जनांकिकीय आँकड़ों का संग्रहण व प्रकाशन किया जाता है। इसके प्रकाशन से
उस क्षेत्र अथवा देश की मानव शक्ति, कृषि, उद्योग, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा व
रोजगार संबंधी तथ्यों का आँकलन तथा तत्संबंधी नियोजन प्रस्तुत किया जाता है। ईसा
के 3000 वर्ष पूर्व बेबीलोनिया, मिस्र तथा चीन में इसका किसी न किसी रूप में
प्रयोग होता था, परन्तु विकसित रूप में यह 1870 के बाद दिखाई देने लगा। भारतवर्ष
में …