जनसंख्या की संरचना : आयु तथा लिंग अनुपात (POPULATION COMPOSITION: AGE AND SEX RATIO)
जनसंख्या की आयु संरचना क्या है,भारतीय जनसंख्या की विशेषता,विश्व में आयु संरचना का क्या महत्व,भारत की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है,आयु संरचना किसे कहते
जनसंख्या की संरचना : आयु तथा लिंग अनुपात (POPULATION COMPOSITION: AGE AND SEX RATIO)
मानव
एक ऐसा संसाधन है जो अन्य समस्त संसाधनों का उपभोगकर्ता भी है। मानव रहित संसाधन का
कोई महत्व नहीं है क्योंकि कोई भी संसाधन तब तक संसाधन नहीं कहा जा सकता है जब तक
कि उसमें मानव की आवश्यकता पूर्ति अथवा कठिनाई निवारण की आंशिक या पूर्ण क्षमता
विद्यमान नहीं होती। मानव का सम्बन्ध धरातल की प्रत्येक वस्तु से है। भूमि-मानव अनुपात (Land-Man Ratio) भूमि-मानव
अनुपात से तात्पर्य भूमि पर मानव निवास तथा वहाँ पाये जाने वाले संसाधनों का उपयोग
आदि से है। संसार के विभिन्न भाग ऐसे हैं जो जनशून्य हैं जबकि दूसरी ओर जनाधिक्य
पाया जाता है। भूतल पर पाये जाने वाले संसाधनों का उपयोग तो मानव द्वारा ही किया
जाता है। अधिकांश भाग ऐसे हैं जहाँ पर्याप्त मात्रा में संसाधनों के भण्डार हैं
तथा कुछ कठिनाइयों के कारण उनका समुचित दोहन नहीं हो पाता है जबकि ऐसे क्षेत्र भी
हैं जिन्हें पूर्णतः खोदकर खोखला कर दिया गया है। मानव ने कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं
छोड़ा है जहाँ उसने अपनी पहुँच न बनायी हो। उसने भूमि के प्रत्येक भाग का प्रयोग
करने का बीड़ा (अधिकार) उठाया है। मानव भूतल पर रहता है, कृषि करता है, उद्योग
चलाता है तथा विभिन्न अ…