जनांकिकी का अन्य विज्ञानों से सम्बन्ध (RELATION OF DEMOGRAPHY WITH OTHER SCIENCES)
relationship between sociology and
demography,relationship between demography and anthropology,relationship between demography and geography,
विश्व में तीव्र गति से बढ़ती हुई जनसंख्या
सामाजिक समस्याएँ निर्माण कर रही हैं इसलिए वर्तमान समय में जनांकिकी मानव समाज के
अध्ययन में अपना एक मौलिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है। अपने विकास के प्रारंभिक
काल में जनसंख्या के विभिन्न पक्षों में से केवल सांख्यिकीय विवेचन के कारण
जनांकिकी को एक नीरस विज्ञान माना जाता था, किंतु जनांकिकीय आँकड़ों का नवीन विधियों
द्वारा विश्लेषण एवं जनसंख्या के विभिन्न पक्षों का वैज्ञानिक अध्ययन इसे एक सरल
एवं रूचिकर विज्ञान बना रहा है। सामाजिक विज्ञानों के क्षेत्र में जनांकिकी को आज
महत्वपूर्ण एवं पूर्ण विज्ञान का स्थान दिया जाता है। आज जनांकिकी अपनी विषय सामग्री के अध्ययन के
लिए अन्य सामाजिक विज्ञानों पर उतनी ही आश्रित है, जितना अन्य विज्ञान जनांकिकी
पर। यह कहा जा सकता है कि अन्य सामाजिक विज्ञानों और जनांकिकी में परस्पर निर्भरता
पायी जाती है। सामाजिक जनांकिकी का किन-किन विषयों से सम्बन्ध है उसका हम यहाँ
विस्तृत अध्ययन करेंगे। (1) जनांकिकी और समाज विज्ञान
(Demography and Sociology):-
समाज विज्ञान में हम मानव जीवन के प्रत्येक पक्ष का अध्ययन करते
हैं। सामान्यतया जना…