Sociology Model Question Solution Set-2 Term-2 (2021-22)

Sociology Model Question Solution Set-2 Term-2 (2021-22)
Sociology Model Question Solution Set-2 Term-2 (2021-22)
झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखण्ड) द्वितीय सावधिक परीक्षा (2021-2022) प्रतिदर्श प्रश्न पत्र सेट- 0 2 कक्षा -12 विषय - समाजशास्त्र समय - 1 घंटा 30 मिनट पूर्णांक - 40 सामान्य निर्देश: » परीक्षार्थी यथासंभव अपनी ही भाषा-शैली में उत्तर दें। » इस प्रश्न-पत्र के खंड हैं। सभी खंड के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। » सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में अंकित है। » प्रश्नों के उत्तर उसके साथ दिए निर्देशों के आलोक प्रश्न 1. 'समुदाय' की परिभाषा दें। उत्तर-समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह है, जिसमें कुछ अंशों में 'हम की भावना' पाई जाती है तथा जो एक निश्चित भू-क्षेत्र में निवास करता है। प्रश्न 2. जातिवाद क्या है ? उत्तर-जातिवाद एक उग्र भावना है जो एक जाति के सदस्यों को बिना किसी कारण के अपनी जाति के लोगों का पक्ष लेने के लिए प्रेरित करती है। चाहे इससे अन्य समूहों के हित में कितनी ही बाधा क्यों न पहुँचती हो। प्रश्न 3. 'नातेदारी' की परिभाषा हैं? उत्तर-नातेदारी सामाजिक उद्देश्यों के लिए स्वीकृत वंश संबंध है तथा यह सामाजिक संबंधों के प्रथागत रूप का एक विशेष आध…