Processing math: 100%

11th Economics Art's Answer key 2020 jac

1. सांख्यिकी का पिता किसे कहते हैं ?

(1) एडम स्मिथ

(2) गाटफ्राइड आकेनवाल

(3) एल्फ्रेड मार्शल

(4) पॉल सैम्युल्सन

 

2. प्राथमिक आँकड़े हैं

(1) मूल

(2) पूर्व में संग्रहित

(3) व्यवस्थित आँकड़े

(4) प्रकाशित आँकड़े

 

3. कॉलम और पंक्तियों के रूप में समंकों की क्रमबद्ध व्यवस्था को कहते हैं

(1) सारणीयन

(2) वर्गीकरण

(3) अनुसंधान

(4) इनमें से कोई नही

 

4. बहुलक वह मूल्य है जिसकी आवृत्ति होती है

(1) शून्य

(2) अनंत

(3) अधिकतम

(4) न्यूनतम

 

5. जब समग्र की प्रत्येक इकाई का अध्ययन किया जाता है तो इसे कहते हैं

(1) संगणना अनुसंधान

(2) न्यादर्श अनुसंधान

(3) व्यावहारिक अनुसंधान

(4) इनमें से कोई नहीं

 

6. 1, 3, 5, 7, 9 का अंकगणितीय माध्य होगा

(1) 4

(2) 5

(3) 6

(4) 7

 

7. बहुलक निकालिए :

5, 4, 5, 3, 2, 6, 5, 5, 4,9,8, 5,9,5,5.

(1) 10

(2) 20

(3) 15

(4) 5

 

8. माध्यिका की गणना के लिए श्रेणी को व्यवस्थित किया जाता है

(1) आरोही क्रम में

(2) अवरोही क्रम में

(3) किसी भी क्रम में

(4) इनमें से कोई नहीं

 

9. निम्न आँकड़ों का विस्तार गुणांक

24, 30, 64, 50, 34, 72 होगा

(1) 1.5

(2) 48

(3) 0.25

(4) 0.5

 

10. सहसंबंध गुणांक सदैव होता है

(1) 1 से कम

(2) 1 से अधिक

(3) -1 और +1 के बीच

(4) -2 और +2 के बीच

 

11. यदि बहुला = 16 और समान्तर माध्य = 20.2 है तो माध्यिका है

(1) 19.8

(2) 17.8

(3) 18.8

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

12. निर्देशांक का गुण है

(1) तुलना का आधार

(2) प्रतिशत का आधार

(3) संख्या द्वारा प्रदर्शित

(4)  इनमें से सभी।

 

13. 'वेल्थ ऑफ नेशन्स' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(1) सैम्युलसन

(2) एडम स्मिथ

(3) मार्शल

(4) राबिन्स

 

14. चतुर्थक विचलन का सूत्र है

(1) Q3-Q1Q3+Q1

(2) L-S

(3) Q3+Q12

(4) Q3-Q12


15. यदि ΣX = 50 एवं n = 5 तो X का मान होगा

(1) 5

(2) 1

(3) 10

(4) 20

 

 

16. एक श्रेष्ठ प्रश्नावली के गुण हैं

(1) सरलता

(2) प्रश्नों का उचित क्रम

(3) प्रश्नों की सीमित संख्या

(4) इनमें से सभी।

 

17. किनके सूत्र को सूचकांक निर्माण के लिए आदर्श माना जाता है ?

(1) पाश्चे का सूत्र

(2) फिशर का सूत्र

(3) लैस्पियर का सूत्र

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

18. आँकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन कहलाता है

(1) संकलन

(2) व्यवस्थितीकरण

(3) प्रस्तुतीकरण

(4) सारणीयन।

 

19. सामान्यतः मुद्रा-स्फीति के परिकलन में किसका प्रयोग होता है ?

(1) थोक कीमत सूचकांक

(2) उपभोक्ता कीमत सूचकांक

(3) उत्पादक का कीमत सूचकांक

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

20. स्पियरमैन का सहसंबंध गुणांक सूत्र है

(1) r=1-σΣd2N(N2-1)

(2) r=1+σΣd2N(N2-1)

(3) r=1+σΣd2N(N3-1)

(4) r=1-Σd2N(N2-1)


21. न्यादर्श के आकार के बढ़ने पर, त्रुटि

(1) घटती है

(2) बढ़ती है

(3) स्थिर रहती है

(4) इनमें से सभी।

 

22. नाबार्ड कब स्थापित हुआ ?

(1) 12 जुलाई, 1982 को

(2) 12 जुलाई, 1983 को

(3) 12 जून, 1982 को

(4) 12 जून, 1985 को ।

 

23. भारतीय योजना आयोग कब गठित हुआ था ?

(1) 15 अप्रैल,1950

(2) 15 मार्च,1950

(3) 15 अप्रैल,1949

(4) 15 मार्च, 1949

 

24. हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?

(1) एम. एस. स्वामीनाथन

(2) इन्दिरा गाँधी

(3) मोरारजी देसाई

(4) टी. बालकृष्णन।

 

25. 1956 की औद्योगिक नीति में उद्योगों को कितने वर्गों में बाँटा गया था ?

(1) 3

(2) 2

(3) 5

(4) 4

 

26. गरीबी का दुश्चक्रं किसने दिया ?

(1) दादाभाई नौरोजी

(2) लकडावाला

(3) आर्थर लुईस

(4) रैगनार नर्कसे ।

 

27. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(1) 1969

(2) 1971

(3) 1975

(4) 1980

 

28. मानवीय साधनों के विकास के लिए आवश्यकता है

(1) अनुशासन की

(2) सच्चाई की

(3) शिक्षा की

(4) नैतिकता की।

 

29. श्रम बल एवं कार्य बल में अन्तर होता है

(1) कुल रोजगार श्रम

(2) अदृश्य बेरोजगार श्रम

(3) बेरोजगार श्रम

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

30. मुद्रा-स्फीति की स्थिति में वस्तु का मूल्य बढ़ता है

(1) बढ़ता है

(2) घटता है

(3) अप्रभावित रहता है

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

31. एक सूचक जो किसी देश के विकास को मापता है, वह है

(1) PPT

(2) SBI

(3) RBI

(4) HDI

 

32. यातायात किस प्रकार की आधारिक संरचना का अंग है ?

(1) आर्थिक

(2) सामाजिक

(3) (1) और (2) दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

33. सतत विकास की शर्त है

(1) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण

(2) प्रदूषण रहित विकास

(3) जीवन गुणवत्ता

(4) इनमें से सभी।

 

34. विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला देश है

(1) भारत

(2) चीन

(3) पाकिस्तान

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

35. भू-तापीय ऊर्जा है

(1) परम्परागत ऊर्जा

(2) गैर-परम्परागत ऊर्जा

(3) विद्युत ऊर्जा

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

36. श्वेत क्रांति के जनक हैं

(1) एम. एस. स्वामीनाथन

(2) एस. के. गुप्ता

(3) डा. कुरियन

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

37. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना संबंधित है

(1) टेक्सटाइल्स से

(2) कृषि से

(3) यातायात से

(4) खनन से ।

 

38. नवरत्न क्या है ?

(1) निजी उपक्रम

(2) सार्वजनिक उपक्रम

(3) (1) और (2) दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं।

 

39. विश्व निर्यात में भारत का हिस्सा है

(1) 1 प्रतिशत से कम

(2) 1 प्रतिशत

(3) 1.7 प्रतिशत

(4) 2 प्रतिशत से अधिक

 

40. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का स्वरूप है

(1) पूँजीवादी

(2) समाजवादी

(3) मिश्रित

(4) एकाधिकारी

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare