1. अर्थशास्त्र
के जनक कौन थे ?
(1) जे. बी. से
(2) एडम स्मिथ
(3) माल्थस
(4) मार्शल
2. किसके अनुसार, अर्थशास्त्र
मानव कल्याण का विज्ञान है ?
(1) मार्शल
(2) सैम्युलसन
(3) एडम स्मिथ
(4) माल्थस
3. निम्नलिखित में कौन उत्पत्ति
का साधन नहीं है ?
(1) भूमि
(2) श्रम
(3) मुद्रा
(4) पूँजी
4. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय
समस्या कौन-सी है ?
(1) साधनों का आबंटन
(2) साधनों का कुशलतम उपयोग
(3) आर्थिक विकास
(4) इनमें से सभी
5. किस प्रकार की अर्थव्यवस्था
में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं ?
(1) समाजवादी
(2) पूँजीवादी
(3) मिश्रित
(4) इनमें से कोई नहीं
6. उस वक्र का नाम बताएँ जो
आर्थिक समस्या को दर्शाता है :
(1) उत्पादन वक्र
(2) माँग वक्र
(3) उदासीनता वक्र
(4) उत्पादन
संभावना वक्र
7. गोसेन का प्रथम नियम कौन-सा
है ?
(1) माँग का नियम
(2) सीमान्त
उपयोगिता ह्रास नियम
(3) सम सीमान्त उपयोगिता नियम
(4) इनमें से कोई नहीं
8. जब कुल उपयोगिता अधिकतम
होती है, तब सीमान्त उपयोगिता है
(1) धनात्मक
(2) ऋणात्मक
(3) शून्य
(4) इनमें से कोई नहीं
9. कीमत या बजट रेखा की ढाल
होती है
(1) -PxPy
(2) -PyPx
(3) +PxPy
(4) +PyPx
10. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धान्त
किसने दिया ?
(1) मार्शल
(2) हिक्स एवं
ऐलेन
(3) पीगू
(4) रिकार्डो
11. सीमान्त उपयोगिता ह्रास
नियम के प्रतिपादक हैं
(1) गोसेन
(2) एडम स्मिथ
(3) हिक्स
(4) मार्शल
12. माँग वक्र की सामान्यतः
ढाल होती है
(1) बायें से दायें ऊपर की
ओर
(2) बायें से
दायें नीचे की ओर
(3) X-अक्ष के समानान्तर
(4) Y-अक्ष के समानान्तर
13. माँग फलन को किस समीकरण
द्वारा व्यक्त किया जाता है ?
(1) Px
(2) Dx = Px
(3) Dx
= f (Px)
(4) None of these
14. मूल्य वृद्धि से 'गिफिन'
वस्तुओं की माँग
(1) बढ़ जाती
है
(2) घट जाती है
(3) स्थिर रहती है
(4) अस्थिर रहती है
15. माँग में कमी के क्या कारण
हैं ?
(1) आय में कमी
(2) क्रेताओं की संख्या में
कमी
(3) उपभोक्ता की रुचि में कमी
(4) इनमें से
सभी
16. मांग की लोच है
(1) गुणात्मक
(2) मात्रात्मक
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
17. विलासिता वस्तुओं की माँग
होती है
(1) बेलोचदार
(2) लोचदार
(3) अत्यधिक
लोचदार
(4) पूर्णतया बेलोचदार
18. आवश्यक वस्तुओं की माँग
की लोच होती है
(1) शून्य
(2) असीमित
(3) इकाई से अधिक
(4) इकाई से
कम
19. उत्पादन फलन को व्यक्त
करता है
(1) Qx = Px
(2) Qx
= f( A, B, C, D)
(3) Qx = Dx
(4) इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में से कौन उत्पत्ति
का साधन नहीं है ?
(1) भूमि
(2) श्रम
(3) मुद्रा
(4) पूँजी
21. परिवर्तनशील अनुपात का
नियम संबंधित है
(1) अल्पकाल
से
(2) दीर्घकाल से
(3) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों
से
(4) अति दीर्घकाल से
22. उत्पादन में वृद्धि के
साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अन्तर
(1) स्थिर रहता है
(2) बढ़ता रहता
है
(3) घटता जाता है
(4) घटता-बढ़ता जाता है
23. निम्न में से कौन सही है
?
(1) TVC =
TC - TFC
(2) TC = TVC - TFC
(3) TFC = TVC + TC
(4) TC = TVC x TFC
24. उत्पादन की 5 इकाइयों की
औसत स्थिर लागत 20 रु० है। उत्पादन की 5 इकाइयों की औसत परिवर्ती लागत 40 रु० है।
5 इकाइयों की औसत लागत कितनी है ?'
(1) 20 रु
(2) 40रु.
(3) 56रु.
(4) 60रु.
25. फर्म का लाभ निम्नलिखित
में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होगा ?
(1) MR = MC
(2) MC वक्र MR को नीचे से
काटे
(3) (1) और
(2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
26. पूर्ण प्रतियोगिता में
(1) AR = MR
(2) AR > MR
(3) AR < MR
(4) AR + AC = MR
27. किस बाजार में AR वक्र
X-अक्ष के समानान्तर होता है ?
(1) पूर्ण प्रतियोगिता
(2) एकाधिकार
(3) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(4) इनमें से सभी
28. फर्म की अंतिम संतुलन दशा
में
(1) MC वक्र MR को ऊपर से काटता
है
(2) MC वक्र
MR को नीचे से काटता है
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
29. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक
घटक कौन-से हैं ?
(1) वस्तु की कीमत
(2) संबंधित वस्तुओं की कीमत
(3) उत्पादन साधनों की कीमत
(4) इनमें से
सभी
30. "पूर्ति अपनी माँग
स्वयं उत्पन्न करती है।" यह किसका कथन है ?
(1) जे. बी.
से
(2) रिकार्डो
(3) पीगू
(4) मार्शल
31. es = 0 का अर्थ
है कि पूर्ति की लोच
(1) पूर्णतः लोचदार है
(2) पूर्णतः
बेलोचदार है
(3) कम लोचदार है
(4) इकाई लोचदार है
32. पूर्ति लोच की माप किस
सूत्र से ज्ञात की जाती है?
(1) △QsQ△PP
(2) Qs△P×1P
(3) Qs△Qs×△P
(4) △PQs×P△Qs
33. बाजार की क्या विशेषता
है?
(1) एक क्षेत्र
(2) क्रेताओं और विक्रेताओं
की उपस्थिति
(3) वस्तु का एक मूल्य
(4) इनमें से
सभी
34. पूर्ण प्रतियोगिता में
क्या स्थित रहता है?
(1) AR
(2) MR
(3) (1) और
(2) दोनो
(4) इनमें से कोई नहीं
35. कौन पूर्ण प्रतियोगिता
की विशेषता नहीं है?
(1) क्रेताओं तथा विक्रेताओं
की अधिक संख्या
(2) वस्तु की एकरूपता
(3) विज्ञापन
तथा विक्रय लागतें
(4) बाजार का पूर्ण ज्ञान
36. श्रम की दो इकाई लगाने
पर कुल उत्पादन 22 है और एक इकाई लगाने पर या 10 है तो सीमांत उत्पादन होगा
(1) 10
(2) 12
(3) 14
(4) 16
37. एक वित्त मंत्री वैसी वस्तुओं
पर कर की दर में वृद्धि कर सकता है, जिसकी मांग की लोच होता है
(1) 1 से अधिक
(2) 1 से कम
(3) अनंत
(4) इनमें से कोई नहीं
38. मार्शल के अनुसार, उपयोगिता
की माप की इकाई ........हैं।
(1) यूटिल्स
(2) मीटर
(3) मुद्रा
(4) ग्राम
39. किसी वस्तु की पूर्ति की
मात्रा और उसकी कीमत के बीच किस प्रकार का संबंध पाया जाता है?
(1) विलोम
(2) प्रत्यक्ष
(3) कोई संबंध नहीं
(4) इनमें से कोई नहीं
40. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकताओं
को संतुष्ट करने की क्षमता है
(1) उपभोग
(2) उपयोगिता
(3) गुण
(4) रुचि