CLASS-11-GEOGRAPHY-MODEL SET-4

CLASS-11-GEOGRAPHY-MODEL SET-4

1. सामान्यतः कितनी ऊँचाई 1°C तापमान घट जाता है ?

(A) 65 मीटर

(B) 165 मीटर

(C) 500 मीटर

(D) 100 मीटर

 

2. लवणता को प्रति, समुद्र तल में घुसे हुए नमक (ग्राम) की मात्रा में व्यक्त किया जाता है ?

(A) 10 ग्राम

(B) 100 ग्राम

(C) 1000 ग्राम

(D) 10,000 ग्राम

 

3. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) सांगपों

(B) अरूण

(C) मला

(D) त्रिशूल

 

4. उत्तर भारत में ग्रीष्मकाल में तेज गति से चलनेवाली गर्म हवा कहलाती है-

(A) हरमट्टन

(B) लू

(C) टाइफून

(D) हरिकेन

 

5. किस नदी को बिहार का शो कहा जाता है ?

(A) कोशी

(B) बागमती

(C) गंडक

(D) दामोदर

 

6. प्रोजेक्ट टाईगर निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?

(A) बाघ मारने के लिए

(B) बाघ को शिकार से बचाने के लिए

(C) बाघ को चिड़ियाघर में डालने के लिए

(D) बाघ पर फिल्म बनाने के लिए

 

7. भूगोल शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किन विद्वान ने किया ?

(A) टॉलेमी

(B) इरेटास्थनीज

(C) हम्बोल्ट

(D) स्ट्रैवी

 

8. पृथ्वी की उत्पत्ति लगभग कितने वर्ष पूर्व हुई थी ?

(A) 4.6 अरब वर्ष पूर्व

(B) 10 अरब वर्ष

(C) 15 अरब वर्ष

(D) पाँच हजार वर्ष

 

9. महाद्वीपीय विस्थापन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) बैगनर

(B) बेकन

(C) टेलर

(D) हेनरी हेस

 

10. 'U' आकार की घाटी बनती है-

(A) बाढ़ क्षेत्र में

(B) चूना क्षेत्र में

(C) प्रौढ़ नदी क्षेत्र

(D) हिमानी नदी क्षेत्र में

 

11. वायुमण्डल की कौन-सी परत पृथ्वी से प्रेषित रेडियो तरंगों को परावर्तित कर पुनः वापस कर पृथ्वी तट पर लौटती है?

(A) समतापमण्डल

(B) मध्यमण्डल

(C) आयनमण्डल

(D) वर्हिमण्डल

 

12. निम्नांकित में से कौन-सी चट्टान अवसादी नहीं है ?

(A) स्लेट

(B) शैल

(C) खड़िया

(D) चूना पत्थर

 

13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है-

(A) तीसरा

(B) चौथा

(C) पाँचवाँ

(D) सातवाँ

 

14. भारत में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है ?

(A) उष्ण मानसूनी

(B) भूमध्यगसागरीय

(C) उष्ण मरुस्थलीय

(D) सागरीय

 

15. 'कपास की मिट्टी' किसे कहा जाता है ?

(A) काली मिट्टी

(B) जलोढ़ मिट्टी

(C) लाल मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

 

16. उत्तर-पूर्वी मासून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाले राज्य है ?

(A) आसाम

(B) पश्चिम बंगाल

(C) तमिलनाडु

(D) उड़ीसा

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय कालिक संश्लेषण करता है ?

(A) समाजशास्त्र

(B) मानवशास्त्र

(C) इतिहास

(D) भूगोल

 

18. इनमें से कौन भूकम्प केन्द्र के उद्गम का द्योतक है ?

(A) E

(B) F

(C) P

(D) S

 

19. चट्टानों का टूटकर अपने स्थानों पर ही पड़े रहना कहलाता है ?

(A) अपक्षय

(B) अपरदन

(C) अनाच्छादन

(D) अनावृत्तिकरण

 

20. हिमालय किस प्रकार का पर्वत है ?.

(A) ज्वालामुखी

(B) मोड़दार

(C) अवशिष्ट

(D) भ्रंशारथ

 

21. निम्नलिखित में से पृथ्वी के किस भाग में घनत्व सर्वाधिक होता है ?

(A) पर्पटी

(B) मैंटल

(C) बाह्य कोड

(D) आन्तरिक क्रोड

 

22. सागरीय अधस्तल विस्तार सिद्धान्त की व्याख्या करते हुए हेस ने निम्न में से किस अवधारणा पर विचार नहीं किया ?

(A) मध्य-महासागरीय कटकों के साथ ज्वालामुखी क्रियाएँ

(B) महासागरीय नितल की चट्टानों में सामान्य व उत्क्रमण चुम्बकत्व क्षेत्र की पट्टियों का होना

(C) विभिन्न महाद्वीपों में जीवाश्मों का वितरण

(D) महासागरीय तल की चट्टानों की आयु

 

23. निम्नलिखित में से कौन-सा अंतर्जनित बलों का उदाहरण है ?

(A) अपरदन

(B) ज्वालामुखीयता

(C) निक्षेप

(D) संतुलन

 

24. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य लेपीज (Lapies) शब्द को परिभाषित करता है ?

(A) छोटे से मध्यम आकार के उथल गर्त

(B) ऐसे स्थल रूप जिनके ऊपरी मुख वृत्ताकार व नीचे से कीप के आकार के होते हैं

(C) ऐसे स्थल रूप जो धरातल से जल के टपकने से बनते हैं

(D) अनियमित धरातल जिनके तीखे कटक व खाँच हों

 

25. निम्नलिखित में से किसका निर्माण तरंगों तथा धाराओं के निक्षेप कार्य द्वारा नहीं होता ?

(A) विसर्पी रोधिकाएँ

(B) रोधिका

(C) अपतट रोधिका

(D) रोध रोधिका

 

26. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस सौर विकिरण के लिए पारदर्शी है तथा पार्थिव विकिरण के लिए अपारदर्शी ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हीलियम

(C) नाइट्रोजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरण से बचाती है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) ओजोन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

 

28. निम्नलिखित में से कहाँ पर दिन अथवा रात सबसे बड़े होते हैं ?

(A) विषुवत रेखा

(C) मकर रेखा

(B) कर्क रेखा

(D) ध्रुव

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एल्बिडो को परिभाषित करता है ?

(A) पृथ्वी द्वारा प्राप्त किया गया सौर विकिरण

(B) पृथ्वी द्वारा सोखा गया सौर विकिरण

(C) पृथ्वी द्वारा परावर्तित किया गया सौर विकिरण

(D) वायुमण्डल द्वारा प्रकीर्णित विकिरण

 

30. अन्तर उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र प्रायः कहाँ होता है ?

(A) विषुवत् वृत्त के निकट

(C) कर्क रेखा के निकट

(B) मकर रेखा के निकट

(D) आर्कटिक वृत्त के निकट

 

31. वायुराशियों के निर्माण का उद्गम क्षेत्र निम्नलिखित में कौन-सा है ?

(A) विषुवतीय वन

(B) हिमालय पर्वत

(C) साइबेरिया का मैदानी भाग

(D) दक्कन पठार

 

32. ज्वार-भाटा के निर्माण के लिए कौन-सा बल उत्तरदायी नहीं है ?

(A) पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति

(B) सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति

(C) चन्द्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति

(D) कॉरिआलिस शक्ति

 

33. दक्षिणी अमेरिका में शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को किस नामों से पुकारा जाता है ? पम्पास

(A) प्रेयरी

(B) पम्पास

(C) स्टेपीज

(D) वेल्ड्स

 

34. चट्टानों में पाए जाने वाले लोहांश के साथ ऑक्सीजन मिलकर निम्नलिखित में से क्या बनाती है ?

(A) आयरन कार्बोनेट

(C) आयरन ऑक्साइड

(B) आयरन नाइट्राइट

(D) आयरन सल्फेट

 

35. नेशनल पार्क (National Parks) और पशुविहार (Sanctuaries) निम्न में से किस उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं ?

(A) मनोरंजन

(C) पालतू जीवों के लिए

(B) शिकार के लिए

(D) संरक्षण के लिए

 

36. रासायनिक अपक्षय में सम्मिलित है-

(A) ऑक्सीकरण

(B) वृहत् क्षरण

(C) कणिकामय विघटन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

37. विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी है-

(A) नंदा देवी

(B) कंचनजंघा

(C) मउण्ट एवरेस्ट

(D) के-2

 

38. महासागरीय जल की ऊपर एवं नीचे की ओर गति को कहते हैं ?

(A) ज्वार

(B) धारा

(C) तरंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

39. अंडमान और निकोबार को कौन-सा जल क्षेत्र अलग करता है ?

(A) 11° चैनल

(B) 10° चैनल

(C) मन्नार की खाड़ी

(D) अंडमान सागर

 

40. क्रमबद्ध भूगोल का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) रिटर

(B) स्ट्रैबो

(C) हम्बोल्ट

(D) विडाल डी ला ब्लाशा

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.