CLASS-11-GEOGRAPHY-MODEL SET-3

CLASS-11-GEOGRAPHY-MODEL SET-3

1. इनमें से किस राज्य से कर्क रेखा गुजरती है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) बिहार

(D) उड़िसा

 

2. निम्नलिखित में से किस लक्षण को भौतिक लक्षण कहा जाता है ?

(A) बन्दरगाह

(B) मैदान

(C) सड़कें

(D) जल उद्यान

 

3. निम्नलिखित में से पृथ्वी के किस भाग में घनत्व सर्वाधिक होता है ?

(A) पर्पटी

(B) मेंटल

(C) बाह्यक्रोड

(D) आंतरिक क्रोड

 

4. चंदन वन किस तरह के वन के उदाहरण हैं ?

(A) सदाबहार वन

(B) डेल्टाई वन

(C) पर्णपाती वन

(D) काँटेदार वन

 

5. विश्व का सबसे गहरा महासागर है-

(A) अटलांटिक महासागर

(B) हिन्द महासागर

(C) आर्कटिक महासागर

(D) प्रशांत महासागर

 

6. "भूगोल पृथ्वी पर क्षेत्रीय विभिन्नताओं के विवरण तथा व्याख्या से संबंधित है" परिभाषित किया है ?

(A) हेट्टनर

(B) रिटर

(C) हम्बोल्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

 

7. उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों का बाएँ ओर विशेषण होता है ?

(A) घूर्णन के कारण

(B) तापमान के कारण

(C) ऊष्मा के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

8. "तितली" किस प्राकृतिक आपदा से संबंधित है-

(A) बाढ़

(B) चक्रवात

(C) भूकम्प

(D) ज्वालामुखी विस्फोट

 

9. भारत में मृदा के ऊपरी परत ह्रास का मुख्य कारण है।

(A) वायु अपरदन

(B) पुननिर्माण

(C) पुनर्वास

(D) इनमें से सभी

 

10. आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत है-

(A) निवारण

(B) पुनर्निर्माण

(C) पुनर्वास

(D) इनमें से कोई नहीं

 

11. उत्तर भारत के मैदान में चलने वाली शुष्क और गर्म पवन कहलाती है ?

(A) लू

(B) मिस्ट्रल

(C) चिनूक

(D) फोन

 

12. चन्द्रमा उपग्रह है-

(A) शनि

(B) पृथ्वी

(C) बुध

(D) मंगल

 

13. पृथ्वी की पर्पटी और ऊपरी मेंटल मिलकर बनता है ?

(A) स्थलमंडल

(B) क्रोड

(C) दुर्बलतामंडल

(D) महाद्वीप

 

14. किस मृदा का निर्माण ज्वालामुखी विस्फोट से हुआ है ?

(A) लैटेराइट मिट्टी

(B) क्षारीय/लवणीय मिट्टी

(C) पीटमय मृदा

(D) काली मृदा

 

15. निम्नलिखित में से कौन सी नदी "बंगाल का शोक" के नाम से जानी जाती है?

(A) स्वर्णरखा

(B) तिस्ता

(C) कोशी

(D) दामोदर

 

16. जम्मू और कश्मीर की राजधानी है-

(A) श्रीनगर

(B) अनंतनाग

(C) जम्मू

(D) इनमें से कोई नहीं

 

17. इनमें से किस नदी में मंजौली द्वीप स्थित है?

(A) गंगा

(B) गोदावरी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) सिन्धु

 

18. किस अक्षांश पर 21 जून की दोपहर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है ?

(A) विषुवत वृत्त पर

(B) 23 10/2 उत्तरी अक्षांश

(C) 6610/2 दक्षिणी अक्षांश

(D) 55 10/2उत्तरी अक्षांश

 

19. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान, प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डाईऑक्साइड जल के साथ मिलकर क्या बनाती है ?

(A) प्रोटीन

(B) एमिनोएसिड

(C) कार्बोहाइड्रेट्स

(D) विटामिन

 

20. .......पर्वतीय वर्षा होती है-

(A) अरावली

(B) गारो-खासी जयन्तिया

(C) हिमालय के नीचले भाग

(D) पश्चिमी घाट

 

21. सूखे का कारण है ?

(A) बाढ़

(B) सुनामी

(C) भूस्खलन

(D) धरातलीय और भूमिगत जल का अधिक प्रयोग

 

22. निम्नलिखित में से कौन-सी भूआकृति हिमनदी के कार्य से संबंधित है।

(A) जलप्रपात

(B) सर्क

(C) गॉर्ज

(D) रोधिका

 

23. रासायनिक अपक्षय में सम्मिलित है।

(A) ऑक्सीकरण

(B) वृहत् क्षरण

(C) कणिकमय चट्टान

(D) इनमें से कोई नहीं

 

24. विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी-

(A) नंदा देवी

(B) कंचनजंघा

(C) माउण्ट एवरेस्ट

(D) के-2

 

25. कौन-सा चट्टान गर्म द्रव्य के ठण्डा होने से बना है।

(A) बेसाल्ट

(B) संगमरमर

(C) चूना पत्थर

(D) नीस

 

26. जैव विविधता समृद्ध होता है-

(A) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र

(B) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र

(C) ध्रुवीय क्षेत्र

(D) महासागरीय

 

27. महासागरीय जल की ऊपर एवं नीचे गति किससे संबंधित है ?

(A) ज्वार

(B) धाराएँ

(C) तरंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

28. निम्नखित में से वह प्रक्रिया कौन सी है, जिसके द्वारा जल द्रव से ठोस में बदल जाती है ?

(A) वाष्पोत्सर्जन

(B) वर्षण

(C) वाष्पीकरण

(D) संघनन

 

29. मानव जीवन के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण परत है।

(A) समतापमंडल

(B) क्षोभमंडल

(C) मध्यमंडल

(D) आयनमंडल

 

30. अंडमान और निकोबार को कौन-सा जल क्षेत्र अलग करता है ?

(A) 11° चैनल

(B) 10° चैनल

(C) मन्नार की खाड़ी

(D) अंडमान सागर

 

31. इनमें से कौन-सा रूपान्तरित चट्टान हैं ?

(A) ग्रेनाइट

(B) हीरा

(C) चूना पत्थर

(D) बलुआपत्थर

 

32. इनमें से कौन-सा ग्रीन हाऊस गैस है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) मीथेन

(D) हीलियम

 

33. निम्नलिखित में चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध किससे है?

(A) वन संरक्षण

(B) हरित क्रांति

(C) श्वेत क्रांति

(D) इनमें से कोई नहीं

 

34. समुद्री नमक, पराग, राख, धुएँ की कालिमा, महीन मिट्टी किससे संबंधित हैं?

(A) गैस

(B) जलवाष्प

(C) धूलकण

(D) उल्कापात

 

35. निम्नलिखित में से कितनी ऊँचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य हो जाती है?

(A) 90 कि.मी.

(B)100 कि.मी.

(C)120 कि.मी.

(D) 150 कि.मी.

 

36. "भूगोल" शब्द का निर्माण किसने किया ?

(A) ईरेटॉस्थनीज

(B) अरस्तु

(C) स्ट्रेबो

(D) टॉलमी

 

37. पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित ज्वारीय परिकल्पना का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) सर जेम्स जीन्स

(B) लाप्लास

(C) इमैनुएल काण्ट

(D) जेफ्रीज

 

38. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत में सबसे ठण्डा है ?

(A) द्रास

(B) पहलगाँव

(C) श्रीनगर

(D) गुलमर्ग

 

39. मृदा का सर्वाधिक व्यापक और उपजाऊ प्रकार निम्न में से कौन-सा है ?

(A) जलोढ़ मृदा

(B) काली मृदा

(C) लाल मृदा

(D) लेटेराइट मृदा

 

40. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे छोटा महासागर है ?

(A) आर्कटिक महासागर

(B) प्रशांत महासागर

(C) अटलांटिक महासागर

(D) हिन्दी महासागर

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.