CLASS-11-GEOGRAPHY-MODEL SET-4
CLASS-11-GEOGRAPHY-MODEL SET-4
1.
सामान्यतः कितनी ऊँचाई 1°C तापमान घट जाता है ? (A)
65 मीटर (B) 165 मीटर (C)
500 मीटर (D)
100 मीटर 2.
लवणता को प्रति, समुद्र तल में घुसे हुए नमक (ग्राम) की मात्रा में व्यक्त किया जाता
है ? (A)
10 ग्राम (B)
100 ग्राम (C) 1000 ग्राम (D)
10,000 ग्राम 3.
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र को किस नाम से जाना जाता है ? (A) सांगपों (B)
अरूण (C)
मला (D)
त्रिशूल 4.
उत्तर भारत में ग्रीष्मकाल में तेज गति से चलनेवाली गर्म हवा कहलाती है- (A)
हरमट्टन (B) लू (C)
टाइफून (D)
हरिकेन 5.
किस नदी को बिहार का शो कहा जाता है ? (A) कोशी (B)
बागमती (C)
गंडक (D)
दामोदर 6.
प्रोजेक्ट टाईगर निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से शुरू किया गया है? (A)
बाघ मारने के लिए (B) बाघ को शिकार से बचाने के लिए (C)
बाघ को चिड़ियाघर में डालने के लिए (D)
बाघ पर फिल्म बनाने के लिए 7.
भूगोल शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किन विद्वान ने किया ? (A)
टॉलेमी (B) इरेटास्थनीज (C)
हम्बोल्ट (D)
स्ट्रैवी 8.
पृथ्वी की उत्पत्ति लगभग कितने वर्ष पूर्व हुई थी ? (A) 4.6 अरब वर्ष पूर्व