CLASS-11-HINDI-ELECTIVE-MODEL SET-2 खंड
- 'क' (अपठित बोध) निम्नलिखित
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 01 से 04 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए
- हँसी भीतरी आनंद को प्रकट करने का बाहरी चिह्न है। हँस
लेना जीवन की सबसे प्यारी और उत्तम वस्तु है। एक बार खिलखिलाकर हँसना शरीर को स्वस्थ
रखने की बेहतरीन दवा है। पुराने लोग कह गए हैं कि हँसो और पेट फुलाओ। जितना अधिक हँसोगे, उतनी ही आयु बढ़ेगी । हमारे समक्ष
हेरीक्लेस और डेमोक्रीट्स के उदाहरण हैं। हेरीक्लेस हर
वक्त अपने कर्मों पर खीजता रहता था । अतः बहुत कम जिया। डेमोक्रीट्स प्रसन्नचित्त
रहता था। अतः 109 वर्ष तक जिया। हँसी-खुशी का नाम ही जीवन
है । रोने वालों का जीवन व्यर्थ है । एक कवि कहता है - " जिंदगी जिंदादिली का नाम है ,मुर्दादिल क्या खाक जिया
करते हैं ।" 01.
हँसी किसकी अभिव्यक्ति है? A.
निश्चिंतता का B.
चिंतामुक्त होने की C. भीतरी आनंद की D.
इनमें से कोई नहीं 02.
जितना हँसोगे उतनी बढ़ेगी क्या? A.
बुद्धि B.
ताकत C.
मेधा D. आयु 03.
कौन अपने कर्मों पर हमेशा खीजता रहता था? A. हेरीक्लेस B.
अरस्तू C.
कांट D.
डेमोक्रीटस 04.
जीवन का दूसरा नाम क्या है? A.
जिंदादिली B.
हँसी- खुशी C.…