Class XI अर्थशास्त्र सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1

Class XI अर्थशास्त्र सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term 1


1. "अर्थशास्त्र जीवन के सामान्य कारोबार के संदर्भ में मनुष्य का अध्ययन है यह कथन किस अर्थशास्त्री का है?

(A) एडम स्मिथ

(B) अल्फ्रेड मार्शल

(C) माल्थस

(D) गॉटफ्राइड एकेनवाल

 

2. आर्थिक समस्या क्यों उत्पन्न होती है?

(A) सीमित आवश्यकता

(B) संसाधनों का एकल प्रयोग

(C) संसाधनों की प्रचुरता

(D) संसाधनों की दुर्लभता

 

3. निम्नलिखित में से कौन एक सांख्यिकीय आँकड़ा नहीं है?

(A) एक विद्यालय में 1000 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

(B) 2021 ई. में भारत की जनसंख्या 121 करोड़ थी।

(C) एक सड़क दुर्घटना में 100 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।

(D) भारत में बाढ़ से हर वर्ष कई लोग बेघर हो जाते हैं।

 

4. शब्द "STATISTICS" की उत्पत्ति किस लैटिन शब्द से हुई है?

(A) STATO

(B) STATISTIK

(C) STATUS

(D) STATISTICS

 

5. ..........सभी समस्याओं की जड़ है।

(A) प्रचुरता

(B) अभाव

(C) बहुलता

(D) इनमें से कोई नहीं

 

6. निम्नलिखित में से चर का एक उदाहरण है-

(A) एक खास कलम की कीमत

(B) एक खास लैपटॉप की कीमत

(C) राष्ट्रीय आय

(D) एक बेंच की लंबाई

 

7. प्रतिदर्श सर्वेक्षण से क्या लाभ है?

(A) कम खर्च

(B) कम प्रगणक की आवश्यकता

(C) कम समय

(D) इनमें से सभी

 

8. इनमें से किस संस्था के द्वारा समाज-आर्थिक मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर के लिए सर्वेक्षण किया जाता है?

(A) सेंसस ऑफ इंडिया

(B) राष्ट्रीय प्रतिदर्श और सर्वेक्षण संगठन

(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

(D) श्रम ब्यूरो

 

9. भारत की जनगणना मे किस प्रकार के सांख्यिकीय आँकड़े एकत्रित किए जाते हैं?

(A) जन्मदर और मृत्युदर संबंधित

(B) साक्षरता

(C) जनसंख्या के आकार और संरचना

(D) इनमें से सभी

 

10. इनमें से किस विधि में उत्तरदाता को प्रभावित किया जा सकता है?

(A) E-MAIL सर्वेक्षण

(B) डाक सर्वेक्षण

(C) टेलीफोन सर्वेक्षण

(D) SMS सर्वेक्षण

 

11.वर्ग सीमा 60-80 का मध्य बिंदु है

(A) 70

(B) 140

(C) 80

(D) 60

 

12. जब आँकड़ों का वर्गीकरण समय के अनुसार किया जाता है, तब उस वर्गीकरण को कहा जाता है?

(A) स्थानिक

(B) गुणात्मक

(C) कालानुक्रम

(D) मात्रात्मक

 

13. चर को सामान्यतः कितने वर्गों में विभाजित किया जाता है?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

 

14. किसी वर्ग में सम्मिलित मदों की संख्या को कहते हैं?

(A) मध्य बिन्दु

(B) वर्ग सीमा

(C) वर्ग अंतराल

(D) आवृति

 

15.विविक्त चरों के लिए आँकड़ों का वर्गीकरण ........कहलाता है।

(A) बारंबारता वितरण

(B) स्थानिक वर्गीकरण

(C) बारंबारता सारणी

(D) गुणात्मक वर्गीकरण

 

16. अंकगणितीय रेखाचित्र को और किस नाम से जाना जाता है?

(A) काल श्रेणी आलेख

(B) व्यक्तिगत श्रेणी आलेख

(C) वृत्त आरेख

(D) दंडारेख

 

17. बारंबारता बहुभुज किससे व्युत्पन्न होता है?

(A) आयत चित्र

(B) दंड आरेख

(C) वृत्त आरेख

(D) घटक दंड आरेख

 

18. एक अच्छी सारणी में क्या सम्मिलित होता है?

(A) सारणी संख्या

(B) शीर्षक एवं उपशीर्षक

(C) अवशीर्ष

(D) इनमें से सभी

 

19. आँकड़ों की अमूर्तता कम करने तथा उसे अधिक मूर्त व आसानी से समझने योग्य बनाने के लिए आँकड़ों के प्रस्तुतीकरण की कौन सी विधि उपयुक्त होगी?

(A) सारणी

(B) पाठ विषयक

(C) आरेखी

(D) इनमें से सभी

 

20. आँकड़ों के प्रस्तुतीकरण के लिए ज्यामितीय आरेख के अंतर्गत आता है?

(A) आयत चित्र

(B) बारंबारता बहुभुज

(C) दंड आरेख

(D) तोरण

 

21. मलमल किस वस्त्र का एक किस्म है?

(A) ऊनी वस्त्र

(B) रेशमी वस्त्र

(C) सूती वस्त्र

(D) पॉलिस्टर वस्त्र

 

22.धन निष्कासन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) फिण्डले सिराज

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) अमर्त्य सेन

(D) मनमोहन सिंह

 

23. निर्यात अतिरेक से क्या तात्पर्य है?

(A) आयात और निर्यात का बराबर होना

(B) आयात की तुलना में निर्यात का अधिक होना

(C) निर्यात की तुलना में आयत का होना

(D) निर्यात का शून्य होना

 

24.औपनिवेशिक भारत में साक्षरता दर कितनी थी?

(A) 7 प्रतिशत

(B) 16 प्रतिशत

(C) 16 प्रतिशत से कम

(D) 16 प्रतिशत से अधिक

 

25.भारत में सर्वप्रथम रेलगाड़ी किन दो स्थानों के बीच चली थी?

(A) बंबई एवं पुणे

(B) बंबई और सूरत

(C) दिल्ली और जयपुर

(D) बंबई और थाणे

 

26. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का आधार होता है-

(A) निजी लाभ

(B) जनकल्याण

(C) निजी लाभ और जनकल्याण दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

27. 1950 ई. से 1991 ई. के बीच औद्योगिक क्षेत्रक की संवृद्धि दर कितनी थी?

(A) 6 प्रतिशत वार्षिक

(B) 8 प्रतिशत वार्षिक

(C) 5 प्रतिशत वार्षिक

(D) 10 प्रतिशत वार्षिक

 

28.पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में उसी वस्तु का उत्पादन होता है

(A) बाजार में जिसकी माँग होती है।

(B) जिसके उत्पादन में लाभ होता है।

(C) विदेशों में जिसकी माँग हो।

(D) इनमें से सभी

 

29.भारत की पंचवर्षीय योजना की संकल्पना किस देश से ली गई थी?

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) चीन

(D) रूस

 

30.परिप्रेक्षयात्मक योजना में लक्ष्य को प्राप्त करना होता है-

(A) 5 वर्ष में

(B) 10 वर्षों में

(C) 25 वर्षों में

(D) 20 वर्षों में

 

31.स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत में किस योजना की शुरुआत हुई?

(A) एकवर्षीय

(B) दसवर्षीय

(C) पंचवर्षीय

(D) सप्तवर्षीय

 

32. जीडीपी की गणना में किस क्षेत्रक के उत्पादन को शामिल किया जाता?

(A) कृषि

(B) उद्योग

(C) पर्यटन

(D) इनमें से सभी

 

33.भारत में हरित क्रांति का दूसरे चरण का काल माना जाता है

(A) 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य तक

(B) 1970 के दशक के मध्य से 1980 के दशक के मध्य तक

(C) 1980 के दशक के मध्य से 1990 के दशक के मध्य तक

(D) 1990 के दशक के मध्य से 2000 के दशक के मध्य तक

 

34. औद्योगिक नीति 1956 के प्रस्ताव में उद्योगों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

 

35.विदेशी ऋण क्या है?

(A) विदेशी संस्थाओं से एक उद्योग के द्वारा लिया गया ऋण

(B) विदेशी संस्थाओं से एक व्यक्ति के द्वारा लिया गया ऋण

(C) विदेशी संस्थाओं से सरकार के द्वारा लिया गया ऋण

(D) इनमें से सभी

 

36.1980 के दशक के अंत में उत्पन्न आर्थिक संकट से बचने के लिए भारत को IMF से कितनी राशि ऋण के रूप में मिली थी?

(A)7 बिलियन रुपये

(B) 7 बिलियन डॉलर

(C) 7 मिलियन डॉलर

(D) 70 बिलियन डॉलर

 

37.नई आर्थिक नीति 1991 में कितने उद्योगों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को जारी रखा गया?

(A) 1

(B) 2

(C) 6

(D) 8

 

38. एच सी एल टेक्नोलॉजीज किस प्रकार की कंपनी है?

(A) वस्त्र निर्माता कंपनी

(B) स्टील कंपनी

(C) भेषज कंपनी

(D) आईटी कंपनी

 

39. कंपनियों के द्वारा किसी बाहरी स्रोत से नियमित सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) उदारीकरण

(B) बाह्य प्रापण

(C) निवेश

(D) निजीकरण

 

40. भारत में LPG नीति से लाभान्वित नहीं होने वाला एक क्षेत्रक है-

(A) दूरसंचार

(B) आधार संरचना

(C) सूचना प्रौद्योगिकी

(D) वित्त

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare