Class XI History Answer Key 2019

Class XI History Answer Key 2019


Class XI History 2019 Answers Key

1. साक्षों से ज्ञात होता है कि होमिनिड्स का उद्भव हुआ-

(a) एशिया मे

(b) यूरोप में

(c) अफ्रीका में

(d) इनमें से कोई नहीं

 

2. कौन औजार बना सकते थे?

(a) होमिनिड

(b) बंदर

(c) वनमानुष

(d) होमिनॉयड

 

3. तीसरी शताब्दी में रोमन सम्राटों को मध्य यूरोप में किससे निरंतर युद्ध करना पड़ता था?

(a) विदेशी बर्बर

(b) इटालवी

(c) यूनानी

(d) अफ्रीकी

 

4. अशोक के अभिलेख में किस भाषा का प्रयोग हुआ था?

(a) कश्मीरी

(b) संस्कृत

(c) अरमेइक

(d) अरबी

 

5. यायावर का अर्थ है-

(a) घुमक्कड़

(b) आवारा

(c) जनजाति

(d) प्रजाति

 

6. ओगोदेड़ किसका पुत्र था?

(a) चंगेज खाँ

(b) अरब खाँ

(c) च्यांगसीन

(d) युसुफ

 

7. सर्फ किसे कहा जाता था?

(a) जागीर

(b) पोप

(c) भूदास

(d) दुर्ग

 

8. कुतुबनुमा का आविष्कार कब हुआ?

(a) 1236

(b) 1422

(c) 1380

(d) 1450

 

9. किसे धातुकर्म में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है?

(a) जॉन विक्लिन्सन

(b) अब्राहम डर्बी

(c) हेनरी कोर्ट

(d) जेम्स वाट

 

10. अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने मूल निवासियों को अभागा नस्ल कहा?

(a) वाशिंगटन

(b) अब्राहम लिंकन

(c) थॉमस जैफर्सन

(d) बुकानन

 

11. जापान में पहली बार महिलाओं ने कब मतदान किया?

(a) 1930

(b) 1942

(c) 1946

(d) 1960

 

12. लंकाशयर कहाँ स्थित है?

(a) श्रीलंका में

(b) इंग्लैण्ड में

(c) फ्रांस में

(d) जापान में

 

13. होमो लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है-

(a) आदमी

(b) स्त्री

(c) बंदर

(d) चिपैंजी

 

14 आस्ट्रेलोपिथिकस की उत्पत्ति हुई है-

(a) लैटिन भाषा में

(b) ग्रीक भाषा में

(c) लैटिन और ग्रीक भाषा में

(d) सुमेरी भाषा

 

15. पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ

(a) मदीना में

(b) बगदाद में

(c) मक्का में

(d) काहिरा में

 

16. चंगेज खाँ की मृत्यु कब हुई?

(a) 1230 AD

(b) 1240 AD

(c) 1260 AD

(d) 1227 AD

 

17. जर्मनी के फे्ंक जनजाति ने किस देश का निर्माण किया?

(a) इंग्लैण्ड

(b) स्कॉटलैण्ड

(c) फ्रांस

(d) स्पेन

 

18. 'दि पाइटा' नामक चित्र किसकी कृति है?

(a) दोनातल्लो

(b) वेसेलियस

(c) लियोनार्दो द विंसी

(d) माइकेल एंजेलो

 

19. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था?

(a) जॉन के

(b) रिचर्ड आर्कराइट

(c) सैम्युअल क्रॉम्पटन

(d) जेम्स हारग्रीब्ज

 

20. सर्वप्रथम भाप इंजन का आविष्कार किसने किया?

(a) जेम्स वाट

(b) थॉमस न्यूकॉमेन

(c) गस्टीफेन्सन

(d) रिचर्ड आर्कराइट

 

21. 18वीं शताब्दी के आरम्भ में यूरोपीय लोग चीन में क्या खरीदते थे?

(a) चाय

(b) रेशम

(c) मिट्टी के बर्तन

(d) इनमें से सभी

 

22. लिवरपूल स्थित है-

(a) फ्रांस में

(b) जर्मनी में

(c) स्पेन में

(d) इंग्लैण्ड में

 

23. पाहुआ विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(a) चीन में

(b) इटली में

(c) जापान में

(d) अमेरिका में

 

24. निम्नलिखित में से कौन सबसे पहला पाषाण औजार नहीं है?

(a) गड़ासा

(b) पत्थर का किनारा

(c) हाथ कुल्हाड़ी

(d) मिट्टी का बर्तन (मृदभाण्ड )

 

25. पैगम्बर मोहम्मद की माता का नाम क्या था?

(a) अमीना

(b) फातिमा

(c) खादीजा

(d) शबाना

 

26. मंगोल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?

(a) चंगेज खाँ

(b) कुबलई खान

(c) जोची खान

(d) बाटू खान

 

27. सामतवाद की छोटी इकाई क्या थी?

(a) ड्यूक

(b) नाइट

(c) राजा

(d) इनमें से कोई नहीं

 

28. ईसाई धर्म का प्रथम पोप किसे माना जाता है?

(a) ग्रगेरी

(b) पायस

(c) पॉल

(d) इनोसेंट

 

29. पुनर्जागरण किस देश से प्रारम्भ हुआ ?

(a) इंग्लैण्ड

(b) इटली

(c) फ्रांस

(d) जर्मनी

 

30. सर्वप्रथम राष्ट्रीयकृत बैंक की स्थापना कहाँ हुई थी?

(a) फ्रांस

(b) इंग्लैण्ड

(c) बेल्जियम

(d) इटली

 

31. छापाखाना का आविष्कारक कौन था?

(a) गुटेनबर्ग

(b) काटेज

(c) कैप्टन कुक

(d) पिजारों

 

32. प्रथम अफीम युद्ध के बाद कौन-सी संधि सम्पन्न की गई थी ?

(a) तीन्तसिन संधि

(b) नानकिंग संधि

(c) पेकिंग संधि

(d) पोर्ट्समाउथ संधि

 

33. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया सबसे अच्छा साक्ष्य व प्रमाण पुरातात्विक अभिलेखों में मिलते हैं?

(a) संग्रहण

(b) औजाना बनाना

(c) आग का प्रयोग

(d) इनमें से सभी

 

34. मानव द्वारा शिकार कब शुरू किया गया?

(a) 50 लाख वर्ष पूर्व

(b) 70 लाख वर्ष पूर्व

(c) 80 लाख वर्ष पूर्व

(d) 90 लाख वर्ष पूर्व

 

35. मेसोपोटामिया की प्रमुख फसल कौन-सी थी?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) मटर

(d) इनमें से कोई नहीं

 

36. रोम साम्राज्य की मुख्य भाषा क्या थी?

(a) अंगेजी

(b) लैटिन

(c) संस्कृत

(d) उर्दू

 

37. बड़े सामंत के घर को क्या कहा जाता था?

(a) मेनर

(b) फाइफ

(c) नाइट

(d) इनमें से कोई नहीं

 

38. 'द लास्ट सपर' की रचना किसने की?

(a) दाँते

(b) माइकल एंजेलो

(c) राफेल

(d) लियोनार्डो डा विंची

 

39. किस देश का नाम एक पेड़ के नाम पर है?

(a) स्पेन

(b) पेरू

(c) ब्राजील

(d) मैकिसको

 

40. समुद्री मार्ग द्वारा समस्त विश्व का चक्कर किसने लगाया?

(a) डेकार्नो

(b) मार्को पोलो

(c) वास्को डि गामा

(d) मैगलन

 

41. ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी कौन थे?

(a) मावरियों

(b) भारतीय

(c) अमेरिकन

(d) तास्मान

 

42. ताइवान चीन से कब अलग हुआ?

(a) 1949

(b) 1955

(c) 1960

(d) 1970

Ans.(a)

 

43. जर्मनी किस महादेश में है?

(a) एशिया

(b) यूरोप

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) दक्षिण अमेरिका

 

44. "विकासवाद के सिद्धान्त' की रचना किसने की?

(a) दाँते

(b) चार्ल्स डार्विन

(c) मैकियावेली

(d) रुडयार्ड किपलिंग

 

45. होमो निअंडरथैलेसिस के जीवाश्म पाये गये थे-

(a) एंडिज पर्वत में

(b) निअंडर घाटी में

(c) धून घाटी में

(d) इनमें से कोई नहीं

 

46. रोमन साम्राज्य को पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में किस सदी ईस्वी में बाँटा गया?

(a) चौथी

(b) दूसरी

(c) तीसरी

(d) सातवीं

 

47. अंतिम खलीफा कौन था?

(a) उमर

(b) अली

(c) अमन

(d) अबू बकर

 

48. रोम नगर किस नदी के किनारे बसा हुआ था?

(a) नील

(b) सतलज

(c) टाइवर

(d) टेम्स

 

49. बारूद का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ?

(a) इंग्लैण्ड

(b) स्पेन

(c) अमेरिका

(d) चीन

 

50. सड़क निर्माण प्रणाली का आविष्कार किसने किया?

(a) मैकडम

(b) विलकिन्सन

(c) प्रिस्टले

(d) स्टीफेन्सन

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare