Class XI HINDI-A(CORE) Arts Term-1 Answer Key 2022

Class XI HINDI-A(CORE) Arts Term-1 Answer Key 2022

 

खंड - 'क' ( अपठित बोध )

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए।

क्षमामयी तू दयामयी है, क्षेममयी है,

सुधामयी, वात्सल्यमयी, तू प्रेममयी है,

विभवशालिनी, विश्वपालिनी दुखहनी है,

भयनिवारिणी, शांतिकारिणी, सुखकनी है,

हे शरणदायिनी देवि तू करती सबका त्राण है

हे मातृभूमि, संतान हम, तू जननी, तू प्राण है

1. मातृभूमि को वात्सल्यमयी क्यों कहा जाता है ?

(1) प्रकृति की तरह सुखदायिनी होने के कारण

(2) माँ की तरह पालन-पोषण करने के कारण

(3) नदियों की तरह जीवनदायिनी होने के कारण

(4) मातृभूमि में छिपी क्षमा-भावना के कारण

 

2. पृथ्वी से हमें फल-फूल और अन्न मिलता है इस कारण हम पृथ्वी को ......कहते हैं।

(1) सुधामयी

(2) क्षेममयी

(3) दुखहर्नी

(4 विश्वपालिनी

 

3. 'त्राण' का समानार्थक शब्द है

(1) रक्षा

(2) मृत्यु

(3) त्रस्त

(4) जीवन

 

4. उपर्युक्त काव्यांश का शीर्षक हो सकता है।

(1) देशवासी

(2) मातृभूमि

(3) देवि

(4) संतान

 

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 5 से 8 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

वर्तमान शिक्षा पद्धति के अन्तर्गत हम जो विद्या प्राप्त कर रहे हैं, उसकी विशेषताओं को सर्वथा नकारा भी नहीं जा सकता यह शिक्षा कुछ सीमा तक हमारे दृष्टिकोण को विकसित भी करती है, हमारी मनीषा को प्रबुद्ध बनाती है तथा भावनाओं को चेतन करती है, किंतु कला, शिल्प, प्रौद्योगिकी आदि की शिक्षा नाममात्र की होने के फलस्वरूप इस देश के स्नातकों के लिए जीविकोपार्जन टेढ़ी खीर बन जाता है और बृहस्पति बना युवक नौकरी की तलाश में अजिया लिखने में ही अपने जीवन का बहुमूल्य समय बर्बाद कर लेता है जीवन के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यदि शिक्षा के क्रमिक सोपानों पर विचार किया जाए, तो भारतीय विद्यार्थी को सर्वप्रथम इस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए, जो आवश्यक हो, दूसरी जो उपयोगी हो और तीसरी जो हमारे जीवन को परिष्कृत एवं अलंकृत करती हो

5. वर्तमान समय में दी जाने वाली शिक्षा की विशेषता निम्न में से कौन-सी है?

(1) दृष्टिकोण को विकसित करने में सहायक

(2) बुद्धि को तेज़ करती है

(3) व्यक्ति की भावनाओं को सचेतन बनाती है

(4) इनमें से सभी

 

6. आज पढ़ा-लिखा युवक अपने जीवन का बहुमूल्य समय कहा नष्ट कर देता है?

(1) उच्च शिक्षा पाने में

(2) तकनीकी शिक्षा पाने में

(3) जीवन-मूल्यों को मजबूत करने में

(4) नौकरी खोजने में

 

7. भारतीय विद्यार्थी को दी जाने वाली शिक्षा का प्रथम सोपान है

(1) शिक्षा जो उपयोगी हो

(2 शिक्षा जो आवश्यक हो

(3) शिक्षा जो परिष्कृत एवं अलंकृत हो

(4) शिक्षा जो जीवन को परिष्कृत एवं अलंकृत करती हो

 

8. 'टेढ़ी खीर बन जाना' मुहावरे का अर्थ है

(1) काम कठिन हो जाना

(2) खीर गीला हो जाना

(3) खीर बन पाना

(4) काम सरल हो जाना

Group - B
खंड - '' ( अभिव्यक्ति और माध्यम )

9. 'जनसंचार' के लिए अंग्रेजी में कौन-सा शब्द प्रयुक्त होता है ?

(1) कम्युनिकेशन

(2) मास कम्युनिकेशन

(3) कंप्यूटर

(4) इंटरनेट

 

10. प्रिंट माध्यम के आविष्कार का श्रेय किसको है ?

(1) गुटेनबर्ग

(2) मार्कोनी

(3) मैडम क्यूरी

(4) एडीसन

 

11. संचार के मुद्रण माध्यम में किसे शामिल किया जाता है?

(1) समाचार-पत्र

(2) पत्रिकाएँ

(3) पम्फलेट्स

(4) इनमें से सभी

 

12. एक सफल संपादक में कौन-से गुण अपेक्षित हैं ?

(1) अभिप्रेरणा

(2) मेधा

(3) निपुणता

(4) इनमें से सभी

 

13. भारत में सिनेमा जगत का प्रमुख केंद्र स्थल है

(1) कोलकाता

(2) दिल्ली

(3) मुंबई

(4) चेन्नई

 

14. संवाददाता को और किस नाम से जाना जाता है।

(1) रिपोर्टर

(2) फीडबैक कर्त्ता

(3) डायरेक्टर

(4) एडीटर

 

15. छापाखाना का आविष्कार किस देश में हुआ ?

(1) अमेरिका

(2) भारत

(3) जर्मनी

(4) चीन

 

16. भारत में पहला छापाखाना कब और कहाँ खुला ?

(1) सन् 1565 ई०, बॉम्बे

(2) सन् 1556 ई०, गोवा

(3) सन् 1580 ई०, कलकत्ता

(4) सन् 1565 ई०, मद्रास

 

17. समाचार लेखन में कितने ककार होते है?

(1) चार

(2) पाँच

(3) छह

(4) सात

 

18. जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम है

(1) अखबार

(2) रेडियो

(3) टेलीविजन

(4) सिनेमा

Group- C
खंड - '' ( पाठ्यपुस्तक)

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 19 से 22 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए।

मेरे तो गिरिधर गोपाल, दूसरो कोई

जाके सिर मोर-मुकुट, मेरो पति सोई

छांड़ि दयी कुल की कानि, कहा करिहै कोई?

संतन ढिग बैठि-बैठि, लोक-लाज खोयी

अंसुवन जल सींचि-सींचि, प्रेम-बेलि बोयी

अब बेलि फैलि गयी, आणंद-फल होयी

 

19. प्रस्तुत काव्यांश के रचयिता कौन है ?

(1) कबीर

(2) मीराबाई

(3) महादेवी वर्मा

(4) अक्क माहदेवी

 

20. 'कुल की कानि' का अर्थ क्या है ?

(1) परिवार की खुशी

(2) परिवार का सुख

(3) परिवार का कार्य

(4) परिवार की मर्यादा

 

21. किसके निकट रहकर मीरा ने लोक-लाज खोयी ?

(1) पति

(2) परिवार

(3) संत

(4) मूर्ति

 

22 'प्रेम-बलि' में कौन-सा अलंकार है ?

(1) रूपक

(2) अनुप्रास

(3) पुनरुक्ति प्रकाश

(4) अन्योक्ति

 

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए :

23 कबीर की भाषा कौन-सी है?

(1) अवधी

(2) भोजपुरी

(3) सधुक्कड़ी

(4) खड़ी बोली हिंदी

 

24. कबीर ने परमात्मा की उपस्थिति कहाँ बताई है ?

(1) मंदिर में

(2) मस्जिद में

(3) गिरिजाघर में

(4) सृष्टि के कण-कण में

 

25. मीराबाई के गुरु कौन माने जाते हैं।

(1) रामानंद

(2) रैदास

(3) सूरदास

(4) तुलसीदास

 

26. 'वे आँखें' कविता में किसान की पीड़ा के लिए किन्हें जिम्मेदार बताया गया है ?

(1) स्वयं किसान को

(2) किसान के परिवार को

(3) संपूर्ण व्यवस्था को

(4) प्राकृतिक आपदा को

 

27. 'घर की याद' कविता के रचनाकार हैं

(1) रामनरेश त्रिपाठी

(2) सुमित्रानंदन पंत

(3) भवानीप्रसाद मिश्र

(4) त्रिलोचन

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 से 31 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

जब नमक का नया विभाग बना और ईश्वर-प्रदत्त वस्तु के व्यवहार करने का निषेध हो गया तो लोग

चोरी-छिपे इसका व्यापार करने लगे अनेक प्रकार के छल-प्रपंचों का सूत्रपात हुआ, कोई घूस से

काम निकालता था, कोई चालाकी से अधिकारियों के पौ-बारह थे पटवारीगिरी का सर्वसम्मानित

पद छोड़-छोड़कर लोग इस विभाग की बरकंदाजी करते थे इसके दारोगा पद के लिए तो वकीलों

का भी जो ललचाता था यह वह समय था, जब अंग्रेजी शिक्षा और ईसाई मत का लोग एक ही

वस्तु समझते थे। फारसी का प्राबल्य था प्रेम को कथाएँ और भंगार रस के काव्य पढ़कर

फारसीदा लोग सर्वोच्च पदों पर नियुक्त हो जाया करते थे।

28. प्रस्तुत गद्यांश के लेखक हैं

(1) प्रेमचंद

(2) सत्यजित राय

(3) कृष्णनाथ

(4) शेखर जोशी

 

29. नमक के सरकारी निषेध का क्या दुष्परिणाम हुआ ?

(1) शिक्षा का प्रचार होने लगा

(2) भ्रष्टाचार का सूत्रपात हुआ

(3) व्यापार में नुकसान होने लगा

(4) धर्म परिवर्तन होने लगा

 

30. 'अधिकारियों के पौ बारह थे' - यहाँ पौ बारह' का क्या अर्थ है ?

(1) हानि होना

(2) प्रसिद्धि मिलना

(3) अत्यधिक लाभ होना

(4) मान-सम्मान में वृद्धि होना

 

31. अंग्रेजी शिक्षा को लोग किसका पर्याय समझते थे?

(1) ईसाई मत

(2) फारसी मत

(3) शृंगार रस

(4) सर्वोच्च पद

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए:

32. लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थी ?

(1) पाक कला हासिल करने

(2) संगीत कला सीखने

(3) साक्षात्कार लेने

(4) दावंत खाने

 

33. कौन-सी फिल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक चला ?

(1) पथेर पांचाली

(2) सोने का किला

(3) जहाँगीर की स्वर्ण मुद्रा

(4) शतरंज के खिलाड़ी

 

34. 'अपू के साथ ढाई साल' नामक संस्मरण मूल रूप से किस भाषा में रचित है ?

(1) हिंदी

(2) बांग्ला

(3) अंग्रेजी

(4) असमिया

 

35. 'पंडित अलोपीदीन' किस कहानी का पात्र है ?

(1) दूध का दाम

(2) ईदगाह

(3) प्रेमचंद के फटे जूते

4) नमक का दारोगा

 

36. 'मियाँ नसीरुद्दीन' ने किस विधा की रचना है ?

(1) आत्मकथा

(2) जीवनी

(3) रिपोर्ताज

(4) संस्मरण

 

37. 'राजस्थान की रजत बूंदे' पाठ के रचनाकार हैं

(1) अनुपम मिश्र

(2) विश्वनाथ त्रिपाठी

(3) सुंदरलाल बहुगुणा

(4) मेधा पाटकर

 

38. राजस्थान की रेत की क्या विशेषता है ?

(1) रेत के कण बहुत बारीक होते हैं

(2) रेत के कण एक-दूसरे से चिपकते नहीं

(3) रेत के कण अलग-अलग रहते हैं

(4) इनमें से सभी

 

39. पालर पानी किसे कहते हैं ?

(1) भूजल

(2) बरसात से मिलने वाला पानी

(3) खड़िया पट्टी का पानी

(4) नल का पानी

 

40. चेलवांजी अपने सिर की रक्षा कैसे करते हैं?

(1) बर्तन की टोप से

(2) घास की टोप से

(3) बाँस की टोप से

(4) हाथ से

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.