Class XI Sociology Term-1 PART-B: समाज का बोध Objective Question

Class XI Sociology Term-1 PART-B: समाज का बोध Objective Question

 

I. समाज में सामाजिक रखना, स्तरीकरण एवं सामाजिक प्रक्रियाएँ

I. सही विकल्प का चयन करें-

1. "सामाजिक स्तरीकरण से अभिप्राय किसी सामाजिक व्यवस्था में व्यक्तियों का ऊंचे तथा नीचे के पदसोपानक्रम में विभाजन है।" यह कथन है-

(a) टॉलकॉट पारसंस

(b) ऑगबर्न तथा निमकॉफ

(c) हरबर्ट स्पेंसर

(d) रैडक्लिक ब्राउन

 

2. "सजातीय समूह के अन्तर्गत वे व्यक्ति आते हैं जिनका एक वास्तविक अथवा काल्पनिक पूर्वज होता है तथा उनमें सहअस्तित्व की भावना पायी जाती है।" यह कथन है-

(a) टॉलकॉट पारसंस

(b) ऑगर्बन तथा निमकॉफ

(c) शिबुतनी और क्वान

(d) रैडक्लिक ब्राउन

 

3. एक सजातीय समूह में एक व्यापक समाज में सामूहिकता है जिनका एक वास्तविक तथा काल्पनिक पूर्वज तथा समान ऐतिहासिक पृष्ठभूमि होती है। यह कथन है-

(a) टॉलकॉट पारसंस

(b) ए. शेर्मरहोर्न

(c) शिबुतनी और क्वान

(d) रैडक्लिक ब्राउन

 

4. सामाजिक स्तरीकरण अन्तःक्रिया तथा विभेदकीकरण की प्रक्रिया है जिसके आधार पर कुछ व्यक्तियों का स्थानक्रम अन्य व्यक्तियों की अपेक्षा उच्च होता है।" यह कथन है-

(a) सदरलैंड तथा मैक्सवेल

(b) ए, शर्मरहोर्न

(c) शिबुतनी और क्वान

(d) रैडक्लिक ब्राउन

 

5. "समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिससे कि व्यक्ति समूह के आदर्श नियमों के अनुरूप व्यवहार करना सीखता है।" यह कथन है-

(a) सदरलैंड तथा मैक्सवेल

(b) ए. शेमरहान

(c) शिवुतनी और क्वान

(d) ऑगबर्न

 

6. “अकार्य निरीक्षण द्वारा स्पष्ट होने वाले वे परिणाम जो सामाजिक व्यवस्था के अनुकूलन अथवा अभियोजन को कम कर देते है।" यह कथन है-

(a) सदरलैंड तथा मैक्सवेल

(b) मर्टन

(c) शिबुतनी और क्वान

(d) ऑगबर्न

 

7. "सामाजिक संरचना परस्पर क्रिया करती हुई सामाजिक शक्तियों का जाल है जिसमें अवलोकन तथा चिंतन की विश्व प्रणालियों का जन्म होता है।" यह कथन है-

(a) कार्ल मानहीम

(b) मर्टन

(c) शिवुतनी और क्वान

(d) ऑगबर्न

 

8. “सामाजिक संरचना के घटक मानव प्राणी हैं, स्वयं संरचना तो व्यक्तियों की क्रमबद्धता है, जिनके सम्बन्ध संस्थात्मक रूप से परिभाषित एवं नियमित हैं।" यह कथन है-

(a) कार्ल मानहीम

(b) मर्टन

(c) रैडक्लिफ ब्राउन

(d) ऑगबर्न

 

9. “सहयोग दो या दो से अधिक व्यक्तियों द्वारा कोई कार्य करने या सामानय रूप से इच्छित किसी लक्ष्य तक पहुँचने के लिए किया जाने वाला निरन्तर एवं सामूहिक प्रयास है।" यह कथन है-

(a) कार्ल मानहीम

(b) ग्रीन

(c) रैडक्लिफ ब्राउन

(d) ऑगवर्न

 

10. “सहयोग सामाजिक अन्तःक्रिया का वह स्वरूप है जिसमें दो या दो अधिक व्यक्ति एक सामान्य उद्देश्य की पूर्ति में एक साथ मिलकर कार्य करते हैं।" यह कथन है-

(a) एल्ड्रिज तथा मैरिल

(b) ग्रीन

(c) रैडक्लिफ ब्राउन

(d) ऑगबर्न

 

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

1. स्ट्रैटन का तात्पर्य भूमि की ....परतों..... से है।

2. मुक्त स्तरीकरण की अवस्था में ...लचीलापन...... पाया जाता है।

3. बंद स्तरीकरण की अवस्था में ....दृढ़ता.........तथा कठोरता पायी जाती है।

4. एम.एन. श्रीनिवास ने जाति-व्यवस्था की नमनीयता अथवा लचीलेपन को ...संस्कृतिकरण......कहां है।

5. पारसंस के अनुसार सत्ता सामाजिक प्रणाली की एक .....सामान्यीकृत क्षमता.......है।

II. ग्रामीण तथा नगरीय समाज में सामाजिक परिवर्तन तथा सामाजिक व्यवस्था

I.सही विकल्प का चयन करें-

1. निम्नांकित में से कौन-सी सामाजिक परिवर्तन की विशेषता है-

(a) सामाजिक प्रकृति

(b) गति तुलनात्मक एवं अंसमान

(c) जटिल तथ्य

(d) उपर्युक्त सभी

 

2. निम्नांकित में से कौन-सा प्रौद्योगिकी का अप्रत्यक्ष प्रभाव है-

(a) परिवार में परिवर्तन

(b) धर्म में परिवर्तन

(c) प्रतिस्पर्धा में परिवर्तन

(d) गतिशीलता का बढ़ना

 

3. मैकाइवर ने सामाजिक परिवर्तन के कितने प्रतिमानों का उल्लेख किया है-

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

 

4. "डिक्शनरी टू सोशियोलॉजी' पुस्तक के लेखक का नाम क्या है?

(a) बोटोमोर

(b) डॉसन एवं गेटिस

(c) फेयरचाइल्ड

(d) फर्फ

 

5. निम्नांकित में प्रौद्योगिकी का अंग कौन-सा नहीं है?

(a) उत्पादन के उपकरण

(b) ज्ञान

(c) दक्षता

(d) आविष्कार

 

6. किसने कहा था, 'समाज परिवर्तनशील एवं गत्यात्मक है?

(a) हेरेक्लिटिस

(b) मैकाइवर

(c) मॉर्गन

(d) बोगार्डस

 

7. "सामाजिक सम्बन्धों में होने वाले परिवर्तनों को सामाजिक परिवर्तन कहते हैं।" यह परिभाषा किसकी है?

(a) गिलिन एवं गिलिन

(b) ब्रूम एवं सेल्जनिक

(c) मैकाइवर एवं पेज

(d) जॉनसन

 

8. निम्नांकित में से कौन-सा प्रौद्योगिकी का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं है-

(a) श्रम विभाजन एवं विशेषीकरण

(b) नगरीकरण

(c) गतिशीलता का बढ़ना

(d) वर्गों का उदय

 

9. निम्नांकित में से कौन सामाजिक परिवर्तन के रेखीय सिद्धान्त को मानते हैं-

(a) स्पेंगलर

(b) ऑगस्ट काम्ट

(c) स्पेन्सर

(d) मार्क्स

 

10. निम्नांकित में से कौन सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धान्त के समर्थक हैं-

(a) दुर्खीम

(b) वेबर

(c) टॉयनबी

(d) ऑगस्ट कॉम्ट

 

11. टायनबी ने विश्व की कितनी सभ्यताओं का अध्ययन किया है-

(a) आठ

(b) बारह

(c) इक्कीस

(d) कोई भी नहीं

 

12. सामाजिक परिवर्तन के 'चुनौती एवं प्रत्युत्तर सिद्धान्त' का प्रतिपादन किसने किया?

(a) मार्क्स

(b) टॉयनबी

(c) सैडलर

(d) ऑगबर्न

 

13. ग्रामीणता के निर्धारण का आधार है-

(a) प्रकृति पर प्रत्यक्ष निर्भरता

(b) सीमित आकार

(c) प्राथमिक सम्बन्ध

(d) उपर्युक्त सभी

 

14. ग्रामीण समुदाय की विशेषता है-

(a) कम जनसंख्या

(b) सजातीयता या एकरूपता

(c) स्थिरता

(d) उपर्युक्त सभी

 

15. "ग्राम और नगर दोनों ही समान हैं, इनमें न कोई दूसरे से अधिक प्राकृतिक है और न ही कृत्रिम।" यह कथन किसका है?

(a) सोरोकिन

(b) मेकाइवर एवं पेज

(c) जिमरमेन

(d) ए.आर. देसाई

 

16. भारतीय ग्रामीण समुदायों का प्रमुख लक्षण है-

(a) प्रकृति से निकटता

(b) काल्पनिक नातेदारी

(c) परम्परा की प्रधानता

(d) प्राथमिक सम्बन्ध

 

17. इनमें से नगरीय समुदाय की विशेषता नहीं है--

(a) सामाजिक तथा स्थानीय गतिशीलता

(b) शिक्षा एवं तक प्रधान जीवन

(c) स्वार्थों में भिन्नता

(d) वैयक्तिक और प्रत्यक्ष सम्बन्ध

 

18. नगरों की जनसंख्या में विभिन्नता होने का मुख्य कारण है-

(a) सम्प्रदायवाद

(b) क्षेत्रवाद

(c) भाषावाद

(d) इनमें से कोई नहीं

 

19. निम्नांकित में से नगरीय समुदाय की सही विशेषताओं का चयन कीजिए-

(a) आवासीय समानता

(b) कुटीर उद्योगों की प्रधानता

(c) भावात्मक सम्बन्ध

(d) सावयवी एकता

 

20. भारतीय ग्रामीण समुदायों में कौन-सा लक्षण नहीं पाया जाता?

(a) जातिगत निवास का विभाजन

(b) काल्पनिक नातेदारी

(c) प्रकृति से निकटता

(d) आत्मनिर्भरता

 

21. ग्रामीण समुदाय में लोगों के बीच होते हैं-

(a) प्राथमिक सम्बन्ध

(b) द्वितीयक सम्बन्ध

(c) क, ख दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

 

22. ग्रामीण और नगरीय जीवन में-

(a) बिल्कुल विभिन्नता पायी जाती है।

(b) कुछ अशों का ही अंतर पाया जाता है।

 

23. ग्रामीण एवं नगरीय जीवन में-

(a) समानता

(b) विभिन्नता

(c) समानताएँ और विभिन्नताएँ हैं।

 

24. “अत्यधिक वर्ग विषमता नगर का लक्षण है।" यह किसका कथन है?

(a) एन्डरसन

(b) बर्गेस

(c) विर्थ

(d) बोगार्डस

 

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

1. नगरीय समुदाय .....व्यक्ति....पर आधारित होते हैं।

2. ग्रामों में विवाह दो.......परिवारों.... में होता है।

3. नगरीय समुदाय ......अस्थायी.... होते हैं।

4. 'डिक्शनरी ऑफ सोशियोलॉजी' ......ऑगबर्न... ने लिखी।

5. 'डिक्शनरी टू सोशियोलॉजी'....डॉसन एवं गेटिस..... पुस्तक के लेखक है।

6. .......मैकाइवर....के अनुसार, "समाज परिवर्तनशील एवं गत्यात्मक है।"

III. पर्यावरण और समाज

I. सही विकल्प का चयन करें-

1. “सामाजि पारिस्थितिकी एक समुदाय में मनुष्यों एवं मानवीय संस्थाओं के प्रतीकात्मक संबंधों एवं उनसे उत्पन्न क्षेत्रीय प्रतिमानों का अध्ययन है।" यह कथन है-

(a) क्यूबर

(b) रॉस

(c) मैकाइवर

(d) लुईस बर्थ

 

2. "कोई भी बाह्य शक्ति हो हमें प्रभावित करती है, पर्यावरण होती है।" यह कथन है-

(a) मैकाइवर

(b) रॉस

(c) क्यूबर

(d) लुईस बर्थ

 

3. “सम्पूर्ण पर्यावरण से हमारा तात्पर्य उस 'सब कुछ' से है जिसका अनुभव सामाजिक मनुष्य करता है, जिसका निर्माण करने में व्यक्ति सक्रिय रहता है तथा उससे स्वयं भी प्रभावित होता है।" यह कथन है-

(a) रॉस

(b) क्यूबर

(c) मैकाइवर

(d) लुईस बर्थ

 

4. सामाजिक पारिस्थितिकी (Social Ecology) समुदायों तथा पर्यावरण के संबंधों का अध्ययन है। यह कथन है-

(a) रॉस

(b) ऑगबर्न तथा निमकॉफ

(c) मैकाइवर

(d) लुईस बर्थ

 

5. "साइबेरिया के टुंड्रा, सहारा के हमादा अथवा अमेजन के जंगलों में मनुष्य लगभग शून्य है।" यह कथन है--

(a) रॉस

(b) ऑगबर्न तथा निमकॉफ

(c) मैकाइवर

(d) ब्रन्हस

 

6. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी वृद्धि हो गई है-

(a) 30%

(b) 33%

(c)25%

(d)35%

 

7. भोपाल गैस कांड किस वर्ष हुआ था?

(a) 1982

(b) 1984

(c) 1986

(d) 1985

 

8. ओजोन की परत में कितने प्रतिशत की कमी हुई है?

(a) 3-5%

(b) 6-7%

(c)4-6%

(d) 3-4%

 

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

1......लुईस बर्थ......ने 1938 में अपने निबंध 'अर्बनिज्म एज ए वे ऑफ लाइफ' में नगरवाद के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है।

2. 1952 में ....लंदन... में धूम कुहरे से दम घुटने से 4000 व्यक्ति मरे थे।

3. वायुमंडल में ....कार्बन डाईऑक्साइड.... गैस की वृद्धि हो रही है।

4. पराबैंगनी किरणों का कारण .....कैंसर... है।

5. प्रदूषण एक ....गम्भीर.... समस्या बन गई है।

IV. पाश्चात्य समाजशास्त्री का परिचय

I. सही विकल्प का चयन करें-

1. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) जर्मनी

(b) इंग्लैंड

(c) अमेरिका

(d) फ्रांस

 

2. कार्ल मार्क्स का जन्म कब हुआ था?

(a) 1918

(b) 1818

(c) 1718

(d). 1618

 

3. कार्ल मार्क्स की मृत्यु कहाँ हुई थी?

(a) लंदन

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) अमेरिका

 

4. कार्ल मार्क्स ने किस विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट का शोध पत्र पूरा किया?

(a) ऐना

(b) रेना

(c) जेना

(d) वेना

 

5. दास कैपिटल किसकी रचना है?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) एमिल दुर्खाइम

(c) मैक्स वेबर

(d) राधा कमल मुखजी

 

6. एमिल दुर्खाइम का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) जर्मनी

(b) फ्रांस

(c) इंग्लैण्ड

(d) अमेरिका

 

7. एमिल दुर्खाइम का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(a) 1858

(b) 1958

(c) 1758

(d) 1868

 

8. एमिल दुर्खाइम की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?

(a) 1915

(b) 1916

(c) 1917

(d) 1817

 

9. 'Division of Labour in Society' किसकी रचना है?

(a) दुर्खाइम

(b) कार्ल माक्र्स

(c) मैक्स वेबर

(d) राधा कमल मुखर्जी

 

10, मैक्स वेबर का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(a) 1964

(b) 1764

(c) 1864

(d) 1564

 

11. मैक्स वेबर के पिता क्या थे?

(a) मैजिस्ट्रेट

(b) डॉक्टर

(c) इंजीनियर

(d) व्यवसायी

 

12. मैक्स वेबर की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?

(a) 1921

(b) 1918

(c) 1920

(d) 1916

 

13. मैक्स वेबर की मृत्यु किस कारण से हुई थी?

(a) टाइफायड

(b) निमोनिया

(c) तपेदिक

(d) कौलरा

 

14. "The Protestant Ethic and Spiri of Capitalism' किसकी रचना है?

(a) मैक्स वेबर

(b) कार्ल मार्क्स

(c) दुर्खाइम

(d) राधा कमल मुखर्जी

 

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

1. कार्ल मार्क्स का जन्म ...5 मई, 1818....को हुआ था।

2. 1847 में मार्क्स ने .....दर्शनशास्त्र की दरिद्रता... की रचना की।

3. दास कैपिटल की रचना ......कार्ल मार्क्स....ने की थी।

4. कार्ल मार्क्स की मृत्यु ..1833... ई. को हुई।

5. प्रथम विश्वयुद्ध में अपने बेटे आदि की, मृत्यु के संदर्भ के कारण 59 वर्ष की आयु में ......एमिल दुर्खाइम..... का निधन हो गया।

6. एमिल दुर्खाइम का जन्म ......15 अप्रैल, 1858....में हुआ था।

7. 'The Rules of Sociological Method' .....एमिल दुर्खाइम

.....की रचना है।

8. वेबर का शैक्षणिक जीवन बड़ा .....उज्जवल...था।

9. मैक्स वेबर का जन्म ......21 अप्रैल, 1864.....की बर्लिन के एक धनी परिवार में हुआ था।

10. धर्म का समाजशास्त्र .....मैक्स वेबर.....की रचना है।

V. भारतीय समाजशास्त्री

I. सही विकल्प का चयन करें-

1. गोविंद सदाशिव घूर्ये ने किस वर्ष इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी (Indian Sociological Society) की नींव डाली।

(a) 1954 में

(b) 1952 में

(c) 1956 में

(d) 1958 में

 

2. रॉय ने 'Man in India' नामक एक पत्र किस वर्ष प्रकाशित किया?

(a) 1922 में

(b) 1923 में

(c) 1925 में

(d) 1924 में

 

3. कौन भारत के प्रथम मानवशास्त्री थे जिन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर ख्याति मिली?

(a) रॉय

(b) अय्यर

(c) घूर्ये

(d) डी.वी. मुकर्जी

 

4. गोविंद सदाशिव घूर्ये का जन्म किस वर्ष हुआ था? .

(a) 12 दिसम्बर, 1892

(b) 12 दिसम्बर, 1894

(c) 12 दिसम्बर, 1891

(d) 12 दिसम्बर, 1893

 

5. घूर्ये ने धर्म से सम्बन्धित कितने पुस्तकों की रचना की थी?

(a) पाँच

(b) सात

(c) छ:

(d) तीन

 

6. ध्रुवजति प्रसाद मुकर्जी का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(a)5 अक्टूबर, 1894

(b) 5 अक्टूबर, 1896

(c) 5 अक्टूबर, 1895

(d) 5 अक्टूबर, 1897

 

7. एम. एन. श्रीनिवास का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) बिहार

(b) दिल्ली

(c) कर्नाटक

(d) उत्तर प्रदेश

 

8. श्री ए.आर. देसाई का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(a) 1910

(b) 1912

(c) 1914

(d) 1915

 

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

1. शरतचंद रॉय ने ...Man in India...नामक एक पत्र को 1922 में प्रकाशित किया।

2. गोविन्द सदाशिव धूर्ये का जन्म...12 दिसम्बर, 1893..को हुआ।

3. .....1983.....में 90 वर्ष की आयु में जी.एस. धूर्ये का निधन हो गया।

4. घूर्ये द्वारा ....इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी....की स्थापना की गई तथा वे इसके संस्थापक अध्यक्ष बने।

5. ...5 अक्टूबर, 1894...को ध्रुजटि प्रसाद मुकर्जी का बंगाली परिवार में जन्म हुआ।

6. 5 दिसम्बर, 1961 को गले के कैंसर के कारण ..जटि प्रसाद मुकर्जी....का निधन हुआ।

7. ...डी.पी. मुकर्जी.....ने अंग्रेजी तथा बंगाली में काफी पुस्तकें लिखीं।

8. श्री.ए.आर. देसाई का जन्म ....1915...में हुआ था।

9. श्री ए.आर. देसाई का निधन ....12 नवम्बर, 1994...को हुआ।

10. एम.एन. श्रीनिवास का जन्म .....1916.... कर्नाटक के एक सम्पन्न परिवार में हुआ था।

11. श्री ए.आर. देसाई की शोध पुस्तक ...सोशल बैकग्राउंड ऑफ इंडियन नेशनलिज्म..... थी।

12. एम.एन. श्रीनिवास का निधन ....30 नवम्बर,1999....को हुआ।

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare