Class XI Sociology Term-1 PART-A: समाजशास्त्र परिचय Objective Question

Class XI Sociology Term-1 PART-A: समाजशास्त्र परिचय Objective Question

 

PART-A: समाजशास्त्र परिचय

I. समाज एवं समाजशास्त्र

सही विकल्प का चयन करें :

1. समाजशास्त्र तथा मानवशास्त्र को किन्होंने 'जुड़वा बहनें कहा है?

(a) वार्ड ने

(b) क्रोबर

(c) प्रीचार्ड ने

(d) यंग ने

 

2. "विस्तृत अर्थों में समाज और सामाजिक मानवशास्त्र एक ही है।" यह कथन किसका

(a) क्रोबर का

(b) मैकाइवर का

(c) हॉबेल का

(d) सोरोकिन का

 

3. "समाजशास्त्र अंतःक्रियाओं का अध्ययन है।" ऐसा विचार रखनेवालों में निम्नलिखित में कौन-से समाजशास्त्री प्रमुख थे?

(a) जॉर्ज सिम्मेल

(b) मैक्वेबर

(c) ऑगवर्न एवं नीमकॉफ

(d) जॉनसन

 

4. किस समाजशास्त्री ने समाजशास्त्र को एक प्रत्यक्ष विज्ञान (Positive Science) के सभी लक्षणों से युक्त एक विज्ञान सिद्ध किया है?

(a) जॉनसन ने

(b) गिन्सबर्ग ने

(c) गिडिंग्स ने

(d) लुण्डबर्ग ने

 

5. ऑगस्त कॉम्टे किस देश के विचारक थे?

(a) इंग्लैंड

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) अमेरिका

 

6. ऑगस्त कॉम्टे ने किस वर्ष 'सोसियोलॉजी' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया?

(a) 1838-39 में

(b) 1828-29 में

(c) 1830-31 में

(d) 1826-28 में

 

7. 'सम्बन्धों के जाल' को हम समाज कहते हैं। ऐसा किस समाजशास्त्री ने कहा है?

(a) सोरोकिन ने

(b) मैकाइवर एवं पेज ने

(c) ऑगबर्न एवं नीमकॉफ ने

(d) मैक्वेबर ने

 

8. "आर्थिक घटनाएँ संदा सामाजिक आवश्यकताओं और क्रियाओं के समस्त स्वरूपों द्वारा निश्चित होती हैं।" यह कथन किसका है?

(a) मैकाइवर का

(b) थॉमस का

(c) सोरोकिन का

(d) मैक्वेबर का

 

9. समाजशास्त्र का जन्मदाता किन्हें कहा जाता है?

(a) जेम्स मिल को

(b) ऑगस्त कॉम्टे को

(c) हर्बर्ट स्पेन्सर को

(d) ओर्डम को

 

10. ऑगस्त कॉम्टे द्वारा प्रतिपादित समाजशास्त्र विज्ञान को किस विचारक ने प्रारम्भ में जोरदार समर्थन किया?

(a) टी.वी. बोटोमोर ने

(b) हर्बर्ट स्पेन्सर ने

(c) वार्ड ने

(d) सोरोकिन ने

 

11. हर्बर्ट स्पेन्सर किस देश के समाजशास्त्री थे?

(a) जर्मनी

(b) फ्रांस

(c) अमेरिका

(d) इंग्लैण्ड

 

12. सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री 'मैकाइवर के सहकर्मी समाजशास्त्री कौन थे?

(a) वार्ड

(b) नीमकॉफ

(c) गिलिन

(d) पेज

 

13. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में स्वरूपात्मक सम्प्रदाय के समर्थक कौन नहीं थे?

(a) सोरोकिन

(b) जॉर्ज सिम्मेल

(c) मैक्सवेवर

(d) वीरकांत

 

14. "समाजशास्त्र समाज का विज्ञान है।" यह परिभाषा किस समाजशास्त्री की है?

(a) वार्ड की

(b) मैकाइवर एवं पेज की

(c) मैक्सवेबर की

(d) गिलिन एवं गिलिन की

 

15. किनके अनुसार समाजशास्त्र को अन्य समाज विज्ञानों में समन्वय बनाए रखना चाहिए?

(a) हॉबेल

(b) क्रोबर

(c) प्रीचार्ड

(d) स्पेन्सर

॥ रिक्त स्थानों की पूर्ति करें।

1. समाजशास्त्र अन्य विज्ञानों से भिन्न एक.....समाजिक..... विज्ञान है।

2. 'समाजमिति' समाजशास्त्र की एक.....वैज्ञनिक.... विधि है।

3. समाजशास्त्र ....क्या है.... का अध्ययन करता है।

4. समाजशास्त्र एक विशुद्ध विज्ञान है, ..........व्यावहारिक....नहीं।

5. फ्रांसीसी दार्शनिक .....दुर्खीम.... ने समाजशास्त्र को 'सामूहिक प्रतिनिधिानों का विज्ञान' कहा है।

II. मूल अवधारणा

I. सही विकल्प का चयन करें-

1. भीड़ निम्नलिखित में किस प्रकार के समूह के अन्तर्गत आता है?

(a) निश्चित संगठन वाले समूह के अंतर्गत

(b) अनिश्चित संगठनवाले समूह के अंतर्गत

(c) क्षेत्रीय समूह के अंतर्गत

(d) वृहत् समूह के अंतर्गत

 

2. राजनीतिक दल किस प्रकार के समूह का उदाहरण है?

(a) अंतःसमूह के

(b) द्वितीयक समूह के

(c) वृहत् समूह के

(d) प्राथमिक समूह के

 

3. .. 'सोशल ऑर्गनाइजशेन' पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?

(a) चार्ल्स कूले

(b) सिम्मेल

(c) बोगार्ड्स

(d) एडवर्ड सापिर

 

4. प्राथमिक समूह की अवधारणा के महत्त्व का उल्लेख सबसे पहले किस समाजशास्त्री ने किया?

(a) किंबल यंग

(b) चार्ल्स कूले

(c) वॉविंज

(d) सिम्मेल

 

5. निम्नलिखित समूहों में किस समूह का नामकरण चार्ल्स कूले ने किया है?

(a) क्षेत्रीय समूह का

(b) अंतःसमूह का

(c) प्राथमिक समूह का

(d) अस्थायी समूह का.

 

6. किन दो समाजशास्त्रियों द्वारा किया गया समूह का वर्गीकरण अधिक प्रचलित है?

(a) गिलिन एवं गिलिन

(b) ऑगबर्न एवं नीमकॉफ

(c) समनर एवं चार्ल्स कूले

(d) सिम्मेल एवं वॉनविज

 

7. निम्नलिखित में कौन प्राथमिक समूह की विशेषता नहीं है?

(a) आमने-सामने का सम्बन्ध

(b) उद्देश्यों की समानता

(c) बड़ा आकार

(d) सम्बन्धों की स्वाभाविकता

 

8. निम्नलिखित समूहों में कौन-सा प्राथमिक समूह नहीं है?

(a) परिवार

(b) अस्पताल

(c) क्रीड़ा समूह

(d) पड़ोस

 

9. निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए-

(a) प्राथमिक एवं द्वितीयक समूहों का वर्गीकरण समनर ने किया है।

(b) समूह में पारस्परिक सम्बन्ध होना आवश्यक नहीं है।

(c) सिम्मेल ने स्थायित्व के आधार पर समूहों का वर्गीकरण किया है।

(d) क्षेत्रीय समूह एवं हितों के प्रति चेतन समूह का वर्गीकरण मैकाइवर तथा पेज ने किया है।

 

10. “समूह से हमारा तात्पर्य एक ऐसे संग्रह से है जिसमें एक-दूसरे के बीच सामाजिक सम्बन्ध निश्चित हो गए हैं।" किन्होंने ऐसा कहा है?

(a) ऑगबर्न एवं नीमकॉफ ने

(b) गिलिन एवं गिलिन ने

(c) वॉनविज एवं बेकर ने

(d) मैकाइवर एवं पेज ने

 

11. मैकाइवर तथा पेज द्वारा समूह की परिभाषा में किस तत्व पर अधिक जोर दिया गया है?

(a) सामाजिक सम्बन्धों पर

(b) समान उद्देश्यों पर

(c) एक-दूसरे को प्रभावित करने पर

(d) व्यक्तियों की अंत:क्रियाओं पर

 

12. समूह के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से सही कथन का चयन कीजिए-

(a) समूह की सदस्यता अनिवार्य होती है।

(b) समूह में स्थायित्व की कमी होती है।

(c) समूह का कोई निश्चित ढाँचा नहीं होता।

(d) समूह में पारस्परिक सम्बन्ध अनिवार्य होता है।

 

13. समूह की ऐसी परिभाषा किनके द्वारा दी गई है जिसमें एक-दूसरे को प्रभावित करने की बात कही गई है?

(a) चार्ल्स कूले द्वारा

(b) गिलिन एवं गिलिन द्वारा

(c) ऑगबर्न एवं नीमकॉफ द्वारा

(d) मैकाइवर एवं पेज द्वारा

 

14. निम्नलिखित में चार्ल्स कूले की पुस्तक का नाम बताइए-

(a) सोसाइटी

(b) दी ह्मून ग्रुप

(c) सोसल ऑर्गनाइजेशन

(d) फोकवेज

 

15. निम्नलिखित में कौन-सा ऐसा कथन है जो समूह की विशेषता व्यक्त नहीं करता?

(a) व्यक्तियों का समूह में होना आवश्यक है।

(b) एकता की भावना आवश्यकता है।

(c) समूह की सदस्यता अनिवार्य होती है।

(d) समूह के सदस्यों के बीच सामाजिक सम्बन्धों का होना अनिवार्य है।

 

16. समूह से सम्बन्ध कौन-सा कथन गलत है?

(a) व्यक्तियों का मात्र एकत्रीकरण समूह नहीं होता।

(b) समूह के लिए औपचारिक सम्बन्धों का होना आवश्यक है।

(c) परिवार प्राथमिक समूह का एक उदाहरण है।

(d) समूह के सदस्य एक-दूसरे की सहायता करते हैं तथा अपने हितों की सामूहिक रूप से रक्षा करते हैं।

 

17. किसने कहा है कि "द्वितीयक समूह ऐसे हैं जिनमें घनिष्ठता का पूर्णतः अभाव रहता है।"

(a) चाल्स कूले

(b) जिसबर्ट

(c) होमन्स

(d) वॉनविज

 

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

1. प्राथमिक समूह तथा द्वितीयक समूह का वर्गीकरण ....चार्ल्स कूले... ने किया है।

2. समूह व्यक्तियों की एक ....संबंधसूचक.... इकाई है।

3. किसी भी समूह की सदस्यता ......ऐच्छिक....होती है।

4. प्रत्येक समूह की अपनी .......निश्चित....संरचना होती है।

5. ......जाति....हित के प्रति चेतन समूह का एक उदाहरण है जिनका निश्चित संगठन नहीं होता।

6. ...मैकाइवर एवं पेज....ने भी स्वीकारा है कि समूह का वर्गीकरण प्राथमिक तथा द्वितीयक समूह में ही करना चाहिए।

7. द्वितीयक समूह में ..आमने-सामने..... का सम्बन्ध ही उसकी वास्तविक विशेषता है।

8. द्वितीयक समूह का उदाहरण है ...राजनीतिक...।

9. ......परिवार....ही मानव स्वभाव के गुणों का आधार तैयार करता है।

10. "प्राथमिक समूहों से मेरा तात्पर्य उन समूहों से है जिनकी विशेषता आमने-सामने का घनिष्ठ संबंध और सहयोग है।" ऐसा ......चार्ल्स कूले.... ने कहा है।

11. .......द्वितीयक समूहों...ऐसे समूह हैं जिनमें घनिष्ठता का पूर्णतः अभाव रहता है।

12. ...... समुदाय....क्षेत्रीय समूह का एक प्रमुख उदाहरण है।

13. मैकाइवर तथा पेज ने समूहों को ..... तीन.... श्रेणियों में विभाजित किया है।

14. ......प्राथमिक समूह....... में सम्बन्ध स्वतः निर्मित होते रहते हैं।

15. प्राथमिक समूह में 'मैं' का अस्तित्व ....हम... में विलीन हो जाता है।

16. ....अप्रत्यक्ष सम्पर्क.......द्वितीयक समूहों की एक मुख्य विशेषता है।

17. द्वितीयक समूहों में ....औपचारिकता......होती है।

III. सामाजिक संस्थाएँ

I. सही विकल्प का चयन करें-

1. निम्नांकित में किनमें बहुपति विवाह की प्रथा प्रचलित है?

(a) नायरों में

(b) मुंडाओं में

(c) संथालों में

(d) गोंडों में

 

2. किस समाजशास्त्री ने परिवार के संगठन में 'रक्तसंबंध' पर अधिक जोर दिया है?

(a) क्लेयर ने

(b) किंग्सले डेविस ने

(c) बोगोर्डस ने

(d) स्पेन्सर ने

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन प्रत्यक्ष सहयोग पर आधारित है?

(a) पार्लियामेंट

(b) परिवार

(c) सरकार

(d) जेनरल एसेम्बली

 

4. किसने परिवार को एक प्रकार का मनोवैज्ञानिक आरामगृह कहा है?

(a) मैकाइवर तथा पेज ने

(b) ऑगबर्न तथा नीमकॉफ ने

(c) बगैस एवं लॉक ने

(d) सदरलैंड तथा बुडवर्ड ने

 

5. निम्नांकित में कौन-सा कथन परिवार के लिए उपयुक्त नहीं है?

(a) परिवार समाज की प्रारम्भिक इकाई है।

(b) परिवार एक समिति भी है और एक संस्था भी।

(c) परिवार की प्रकृति अस्थायी होती है।

(d) परिवार में यौन सम्बन्धों की सामाजिक स्वीकृति रहती है।

 

6. किनके शब्दों में परिवार 'लगभग एक स्थायी समिति' है?

(a) मैकाइवर एवं पेज के

(b) ऑगबर्न एवं नीमकॉफ के

(c) बीसेंज एवं बीसेंज के

(d) बर्गेस एवं लॉक के

 

7. निम्नलिखित कार्यों में कौन-सा कार्य परिवार से सम्बद्ध है?

(a) समाजीकरण का कार्य

(b) आर्थिक कार्य

(c) सांस्कृतिक कार्य

(d) इनमें सभी

 

8. मैकाइवर तथा पेज के अनुसार परिवार का कौन-सा लक्षण सही नहीं है?

(a) सार्वभौमिकता

(b) विस्तृत आकार

(c) भावात्मक आधार

(d) सामाजिक नियमन

 

9. निम्नांकित कथनों में परिवार से सम्बद्ध कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) परिवार कुछ लोगों का संग्रह है।

(b) परिवार समाजीकरण की एक इकाई है।

(c) परिवार एक सार्वभौमिक संस्था है।

(d) परिवार का एक प्रधान उद्देश्य यौन सम्बन्धों की स्थापना है।

 

10. परिवार की उत्पत्ति के बारे में मैकाइवर तथा पेज के अनुसार कौन-सा कथन सत्य है?

(a) परिवार की उत्पत्ति के मूल में पशुवत यौन-संबंधों को नियंत्रित करना था।

(b) आदिम समाज में परिवार नहीं था।

(c) मानव जीवन के विकास में कभी कोई अवस्था नहीं थी जब परिवार नहीं था।

(d) समाज की ऐसी एक अवस्था थी जिससे आगे चलकर परिवार निकला है।

 

11. कौन-से समाजशास्त्री ने परिवार को एक समिति के अतिरिक्त एक संस्था भी कहा

(a) मैकाइवर एवं पेज ने

(b) किंग्सले डेविस ने

(c) ऑगबर्न एवं नीमकॉफ ने

(d) क्लेयर ने

 

12. परिवार की उत्पत्ति के विकासवादी सिद्धांत के प्रमुख समाजशास्त्री कौन थे?

(a) बैकोफन

(b) प्लेटो

(c) वेस्टरमाकी

(d) किंग्सले डेविस

 

13. निम्नलिखित में कौन-सा कार्य परिवार का जैविकीय कार्य नहीं है?

(a) संतानोत्पत्ति

(b) यौन-इच्छाओं की पूर्ति

(c) सहयोग एवं श्रम-विभाजन

(d) बच्चों का पालन-पोषण

 

14. 'पितृवंशीय परिवार' परिवार के वर्गीकरण का निम्नांकित में कौन-सा आधार है?

(a) विवाह का आधार

(b) संख्या का आकार का आधार

(c) निवास का आधार

(d) वंश का आधार

 

15. परिवार की उत्पत्ति के संबंध में एक विवाह के सिद्धान्त' के प्रतिपादक कौन हैं?

(a) मॉर्गन

(b) हेनरी मेन

(c) वेस्टरमार्क

(d) क्लेयर

 

16. जब एक स्त्री के एक समय से अधिक पति होते हैं तो उसे कहते हैं-

(a) बहुविवाह

(b) समूहविवाह

(c) अंतर्विवाह

(d) बहुपति विवाह

 

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

1. फैमिली शब्द लैटिन भाषा के ...फैमुलस...से बना है।

2. परिवार एक स्थायी ...समिति..... है जो पति-पत्नी से निर्मित होता है, चाहे उनकी संतान हो अथवा नहीं।

3. परिवार समाज की एक....प्राथमिक....इकाई है।

4. अन्य समूहों की तुलना में परिवार का आकार....छोटा... होता है।

5. एक ....संस्था..... के रूप में परिवार की प्रकृति स्थायी होती है।

6. परिवार की एक प्रमुख विशेषता है-एक ......सामान्य निवास..... जहाँ सभी सदस्य एक साथ रहते हैं।

7. मैकाइवर तथा पेज की राय में सभी सामाजिक रूपों में परिवार सर्वाधिक ....सार्वभौमिक...है।

8. परिवार मनुष्य के .....समाजीकरण.... का एक प्रमुख साधन है।

9. परिवार मौलिक और सार्वभौम सत्ता है जिसके ऊपर प्रत्येक ....समाज... का अस्तित्व निर्भर करता है।

10. एकाकी परिवार को .....नाभिकीय परिवार...भी कहते हैं।

11. भ्रातृ-बहुपतिक परिवार ....बहुविवाही... परिवार का एक भेद है।

12. विवाह की प्रथा के आधार पर हिन्दुओं में प्राय: .....एकविवाही....परिवार पाए जाते हैं।

13. ....मैकाइवर तथा पेज.......अनुसार परिवार एक समिति भी है और एक संस्था भी।

14. परिवार एक .....सार्वभौमिक......... संस्था है जो प्रत्येक काल तथा समाज में किसी-न-किसी रूप में विद्यमान रहता है।

IV संस्कृति और समाज

।. सही विकल्प का चयन करें-

1. सर्वप्रथम किसने संस्कृति के लिए अधिसावयवी' शब्द का प्रयोग किया ?

(a) स्पेंसर

(b) क्रोबर

(c) मैलिनोस्की

(d) लिंटन

 

2. अभौतिक संस्कृति का कौन-सा एक उदाहरण है?

(a) वस्त्र

(b) वाहन

(c) सड़कें

(d) लोकाचार

 

3. संस्कृति के सम्बन्ध में नीचे दिये गये कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) संस्कृति जटिल है

(b) संस्कृति संगठित है

(c) संस्कृति सीखी नहीं जाती है

(d) संस्कृति अनुकूलनशील होती है

 

4. निम्नलिखित में कौन-सा कारक व्यक्तित्व को सर्वाधिक प्रभावित करता है?

(a) आनुवंशिकता

(b) संस्कृति

(c) आर्थिक संसाधन

(d) अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ

 

5. भौतिक संस्कृति का एक उदाहरण है-

(a) कानून

(b) प्रथाएँ

(c) बर्तन

(d) जनरीतियाँ

 

6. व्यक्तित्व प्रभावित होता है-

(a) सभ्यता से

(b) समाज से

(c) संस्कृति से

(d) सम्पत्ति से

 

7. किसने 'संस्कृति को सामाजिक विरासत' कहा है?

(a) ब्रूम तथा सेल्जनिक ने

(b) बीसेंज तथा बीसेंज ने

(c) गिलिन तथा गिलिन ने

(d) पार्क तथा बर्गेस ने

 

8. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से सांस्कृतिक विलम्बना की धारणा किसने दिया?

(a) एच.एच. मार्गन

(b) डब्ल्यू. एफ आगबर्न

(c) आर.एम. मैकाइवर

(d) इ.बी. टायलर

 

9. जिस प्रक्रिया द्वारा व्यक्ति आत्मपन, व्यक्तित्व एवं सांस्कृतिक तत्वों को ग्रहण करता है, कहलाता है--

(a) सात्मीकरण

(b) एकीकरण

(c) व्यवस्थापन

(d) समाजीकरण

 

11. यह कथन किसका है, "एक व्यक्ति के सामाजिक प्राणी के रूप में परिवर्तित होने की प्रक्रिया का नाम ही समाजीकरण है"-

(a) फिचर

(b) न्यूमेयर

(c) स्टीवर्ट

(d) किम्बाल यंग

 

12. "समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा लोग अपनी संस्कृति के विश्वासों, अभिवृतियों, मूल्यों और प्रथाओं को ग्रहण करते हैं।" यह कथन किसका है-

(a) स्टीवर्ट एवं ग्लिन

(b) फिचर

(c) पारसन्स

(d) न्यूमेयर

 

13. समाजीकरण की प्रक्रिया को काम प्रवृत्तियों (लिबिडो) से निर्धारित कौन-सा विद्वान मानता है?

(a) फ्रॉयड

(b) मीड

(c) कूले

(d) दुर्खीम

 

14. लिबिडो की अवधारणा से किस विद्वान का सम्बन्ध है?

(a) मर्टन

(b) जॉनसन

(c) पैरिश

(d) फ्रॉयड

 

15. निम्नांकित में से समाजीकरण की प्रथम अवस्था कौन-सी है?

(a) मौखिक अवस्था

(b) इडिपल अवस्था

(c) शौच अवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

 

16. "समाजीकरण सीखने की वह प्रक्रिया है जो सीखने वाले को सामाजिक भूमिकाओं का निर्वाह करने योग्य बनाती है।" ऐसा किस समाजशास्त्री ने कहा है?

(a) दूबे

(b) जॉनसन

(c) श्रीनिवास

(d) इनमें से कोई नहीं

 

17. निम्न में से समाजीकरण का उद्देश्य क्या है?

(a) क्षमताओं का विकास

(b) सामाजिक भूमिकाओं का निर्वाह सीखना

(c) आधारभूत नियमबद्धता का विकास

(d) उपर्युक्त सभी

 

18. निम्नांकित में से समाजीकरण का उद्देश्य कौन-सा नहीं है-

(a) आकांक्षाओं की पूर्ति

(b) अपराधी प्रवृति को रोकना

(c) क्षमताओं का विकास

(d) उपर्युक्त सभी

 

19. इड, इगो एवं सुपर-इगो की अवधारणाएँ किसने दी?

(a) दुर्खीम

(b) वेबर

(c) मार्क्स

(d) मैकाइवर

 

20. 'सोशियोलॉजी एण्ड फिलोसफी''पुस्तक के लेखक हैं-

(a) दुर्खीम

(b) वेबर

(c) मार्क्स

(d) मैकाइवर

 

21. सामूहिक चेतना की अवधारणा किस समाजशास्त्री ने दी-

(a) वेबर

(b) मार्क्स

(c) दुर्खीम

(d) मर्टन

 

22. कूले का सम्बन्ध निम्नांकित में से किससे है-

(a) मैं और मुझे

(b) आत्मदर्पण दर्शन

(c) सामान्यकृत अन्य

(d) सामूहिक प्रतिनिधान

 

23. फ्रायड का सम्बन्ध निम्नांकित में से किससे है?

(a) इड, ईगो, सुपर-ईगो

(b) सामूहिक चेतना

(c) आत्मदर्पण दर्शन

(d) सामान्यकृतं अन्य

 

24. समाज द्वारा अस्वीकृत व्यवहारों को सीखना कहलाता है-

(a) समाजीकरण

(b) वि-समाजीकरण

(c) नकारात्मक समाजीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

IL रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

1. ........एम. हस्कोविट्स.......के अनुसार "संस्कृति पर्यावरण का मानव निर्मित हिस्सा है।"

2. रॉबर्ट बीयस्टैंड के अनुसार संस्कृति को ......जटिल समग्रता.....कहा गया है।

3. 'संस्कृति' शब्द का सर्वप्रथम विस्तृत प्रयोग ......टॉयलर......ने किया।

4. संस्कृति की छोटी-से-छोटी इकाई को ......संस्कृत तत्व...कहते हैं।

5. संस्कृति प्रतिमान की अवधारणा का विकास ......रूथ बेनेडिक्ट....विद्वान ने किया

6. संस्कृति का व्यक्तित्व पर प्रभाव के सम्बन्ध में 'राष्ट्रचरित्र' की धारणा .....मार्गरेट मीड.... विद्वान ने दी है।

7. संस्कृतिकरण द्वारा ......व्यक्तित्व.....का विकास होता है।

8. व्यक्तित्व .....संस्कृति से....प्रभावित होता है।

9. लोगों की बोली .....सांस्कृतिक तत्व.... का परिचायक है।

10. संस्कृति के लिए 'अधिसावयवी' शब्द का प्रयोग .......क्रोबर..... ने किया।

11. समाजीकरण का उद्देश्य क्या है ..अपराधी प्रवृत्ति को रोकना.....।

12. समाज द्वारा अस्वीकृत व्यवहारों को सीखना .....नकारात्मक समाजीकरण........कहलाता है।

V. व्यावहारिक समाजशास्त्र: पद्धति एवं तकनीक

1. "प्रविधियाँ एक समाज वैज्ञानिक के लिये वे मान्य तथा सुव्यवस्थित तरीके होते हैं। जिन्हें वह अपने अध्ययन से सम्बन्धित विश्वसनीय तथ्यों (Reliable facts) को प्राप्त करने हेतु प्रयोग में लाता है।" यह कथन है-

(a) मोजर

(b) लुंडबर्ग

(c) मोर्स

(d) पी.वी.यंग

 

2. "सर्वेक्षण किसी समाजिक स्थिति या समस्या अथवा जनसंख्या के परिभाषित उद्देश्यों के लिए वैज्ञानिक तथा व्यवस्थित रूप से विश्लेषण की एक पद्धति है।" यह कथन है-

(a) मोजर

(b) लुंडबर्ग

(c) मोर्स

(d) पी.वी. यंग

 

3. "मूल रूप से, प्रश्नावली प्रेरणाओं का एक समूह है जिसके प्रति शिक्षित व्यक्ति उत्तेजित किए जाते हैं तथा इन उत्तेजनाओं के अंतर्गत वे अपने व्यवहार का वर्णन करते हैं।" यह कथन है-

(a) मोजर

(b) लुंडबर्ग

(c) मोर्स

(d) पी.वी.यंग

 

4. "अवलोकन नेत्रों द्वारा एक विचारपूर्वक अध्ययन है-जिसे सामूहिक व्यवहार तथा जटिल सामाजिक संस्थाओं तथा साथ ही साथ सम्पूर्णता वाली पृथक् इकाइयों के अन्वीक्षण हेतु प्रणाली के रूप में उपयोग किया जाता है।" यह कथन है-

(a) मोजर

(b) लुंडबर्ग

(c) मोर्स

(d) पी.वी.यंग

 

5. "एक प्रश्नावली को प्रश्नों के समूह के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। सूचनादाता को बिना अनुसंधानकर्ता या प्रगणक की व्यक्तिगत सहायता के उत्तर देना होता है। साधारणतया प्रश्नावली डाक द्वारा भेजी जाती है, लेकिन इसे व्यक्तियों को बाँटा भी जा सकता है।" प्रत्येक स्थिति में यह सूचना प्रदान करने वाले द्वारा भरकर भेजी जाती है।" यह कथन है-

(a) मोजर

(b) लुंडबर्ग

(c) जे.डी.पोप

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare