Class XI हिन्दी ऐच्छिक खण्ड-'ख' (अभिव्यक्ति और माध्यम)

Class XI हिन्दी ऐच्छिक खण्ड-'ख' (अभिव्यक्ति और माध्यम)

1. भारत में बनी पहली बोलती फिल्म का नाम क्या है?

A. मेरा नाम जोकर

B. सत्य हरिश्चंद्र

C. आलम आरा

D. जोकर

 

2. हिंदी में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र का नाम है-

A. आज

B. उदंत मार्तड

C. अमर उजाला

D. मतवाला

 

3. जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम है-

A. रेडियो

B. टेलीविजन

C. मोबाइल

D. प्रिंट माध्यम

 

4. फ़ीचर में तथ्यों की प्रस्तुतीकरण का ढंग होता है-

A. संकुचित

B. मनोरंजक

C. नीरस

D. व्यापक

 

5. समाचार पत्र की नीति , सोच और विचारधारा की अभिव्यक्ति होती है-

A. पत्र लेखन में

B. फ़ीचर लेखन में

C. रिपोर्ट लेखन में

D. संपादकीय लेखन में

 

6. किसी एक विषय पर सर्वांगपूर्ण तथा सम्यक लिखित विचार कहलाता है:-

A. प्रतिवेदन

B. रूपक

C. आलेख

D. रिपोर्ट

 

7. 'संचार अनुभवों की साझेदारी है।'- किस प्रसिद्ध संचार शास्त्री का कथन है?

A. विल्बर श्रम

B. ओप्रा विनफ्रे

C. गौरी लंकेश

D. रवीश कुमार

 

8. निम्न में से कौन एक पत्रिका नहीं है?

A. चंपक

B. चंदा मामा

C. पंख

D. प्रभात खबर

 

9. मुद्रण, ध्वनि, दृश्य, फिल्म आदि सभी प्रकार के संचार माध्यमों का संगम कहलाता है-

A. समाचार पत्र

B. आलेख

C. इंटरनेट

D. टेलीविजन

 

10. संचार के मुद्रण माध्यम में किसे शामिल किया जाता है?

A. पत्रिकाएँ

B. पंफलेट्स

C. समाचार पत्र

D. इनमें से सभी

 

11. भारत का पहला छापाखाना कब खुला था?

A. 1555 में

B. 1556 में

C. 1559 में

D. 1560 में

 

12. वर्तमान में प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार-पत्र का नाम है?

A. हिंदुस्तान

B. बंगाल गजट

C. उदन्त मार्तड

D. बनारस अखबार

 

13. निम्न में से कौन एक समाचार चैनल है?

A. आज तक

B. ज़ी टीवी

C. स्टार स्पोर्ट्स

D. एम टीवी

 

14. निम्नलिखित में से कौन अखबार नहीं है?

A. प्रभात खबर

B. हिंदुस्तान

C.दैनिक जागरण

D. चंपक

 

15. रिपोर्टर को हिंदी में क्या कहते हैं?

A. संवाददाता

B. कलाकार

C.संपादक

D. चित्रकार

 

16. संचार प्रक्रिया की शुरुआत कहाँ से होती है?

A. स्रोत या संचारक

B. माध्यम

C. प्राप्तकर्ता

D. संदेश

 

17. 'संपादक के नाम पत्र' स्तंभ प्राय: समाचार-पत्र के किस पृष्ठ पर प्रकाशित होता है?

A. प्रथम पृष्ठ

B.अंतिम पृष्ठ

C.संपादकीय पृष्ठ

D. खेल पृष्ठ

 

18. इनमें से कौन रिपोर्ट लेखन की विशेषता नहीं है?

A. निष्पक्षता

B. अपूर्णता

C. सत्यता

D. संक्षिप्तता

 

19. किसी एक विषय पर विचार प्रधान एवं गद्य प्रधान अभिव्यक्ति को कहा जाता है -

A. कविता

B. रिपोर्ट

C. पत्र

D. आलेख

 

20. फ़ीचर लेखन की विशेषता नहीं है-

A. मनोरंजन करना

B. सूचनात्मकता

C. नीरस शोध रिपोर्टिंग

D. तय ढाँचा का अभाव

 

21. 'विज्ञान: वरदान अथवा अभिशाप' विषय पर निबंध लिखने के लिए आप किस शैली का प्रयोग करेंगे?

(A) वर्णनात्मक शैली

(B) विचारात्मक शैली

(C) भावात्मक शैली

(D) व्याख्यात्मक शैली

 

22. निबंध-लेखन के मध्यक से निबंध-लेखक के किस गुण को परखा जा सकता है?

(A) ज्ञान और अनुभव

(B) बोध और संयम

(C) ज्ञान और जिज्ञासा

(D) सोच और जागरुकता

 

23. निम्नलिखित में से क्या कार्यलयी-पत्र की एक विशेषता हो सकती है?

(A) विस्तार

(B) संक्षिप्तता

(C) विश्लेषणात्मकता

(D) कथात्मकता

 

24. रिपोर्ट में दी गई जानकारी का स्वरूप कैसा होना चाहिए?

(A) कथात्मक

(B) तथ्यात्मक

(C) काल्पनिक

(D) मिथक

 

25. किसी बैठक के लिए प्रस्तावित कार्यों की क्रमबद्ध सूची क्या कहलाती

(A) रिपोर्ट

(B) आदेश

(C) स्ववृत

(D) कार्यसूची

 

26. प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यांत्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना कहलाता है-

(A) संचार

(B) जनसंचार

(C) समाचार

(D) फीचर

 

27. समाचार सामग्री की अशुद्धियों को दूर करने पठनीय एवं प्रकाशन योग्य बनाना कहलाता है-

(A) रिपोर्टिंग

(B) संपादन

(C) प्रकाशन

(D) वाचन

 

28. सूचनाओं का संकलन एवं संपादन कर पाठकों तक पहुँचाना क्या कहलाता है?

(A) संचार

(B) पत्रकारिता

(C) कार्यवृत

(D) प्रसारण

 

29. जनसंचार का सबसे नवीन एवं लोकप्रिय माध्यम है-

(A) समाचार पत्र

(B) रेडियो

(C) इंटरनेट

(D) टेलीविजन

 

30. समाचार किस शैली में लिखी जाती है?

(A) उल्टा पिरामिड शैली

(B) पिरामिड शैली

(C) कथात्मक शैली

(D) आत्मकथात्मक शैली

 

31. निबंध का अंतिम भाग कहलाता है-

(A) प्रस्तावना

(B) विषय-विस्तार

(C) निष्कर्ष

(D) परिचय

 

32. निबंध-लेखन में............ विचारों की अभिव्यक्ति होती है।

(A) मौलिक

(B) सराहनीय

(C) अनुकृत

(D) विकृत

 

33. समाचार पत्र में संपादक के नाम लिखे गए पत्र में संबोधन हेतु किस शब्द का प्रयोग प्रचलित है?

(A) महोदय

(B) प्रिय

(C) महानुभाव

(D) बंधु

 

34. जनसंचार माध्यमों का प्रमुख कार्य क्या है?

(A) सूचना देना और शिक्षित करना

(B) लोगों को सुझाव देना

(C) आर्थिक सहायता एवं विकास प्रदान करना

(D) राजनैतिक मार्गदर्शन एवं सुधार प्रदान करना

 

35. रिपोर्ट में दी गई जानकारी का स्वरूप होना चाहिए-

(A) मिथकीय

(B) विस्तृत

(C) तथ्यात्मक

(D) काल्पनिक

 

36. पीष्टी आई. क्या है?

(A) समाचार एजेंसी

(B) गुप्तचर विभाग

(C) पुलिस

(D) साहित्यिक मंच

 

37. पत्रकारिता के विकास में कौन सा मूल भाव सक्रिय रहता है?

(A) संवेदना

(B) जिज्ञासा

(C) प्रतिस्पर्धा

(D) आर्थिक तंगी

 

38. सिनेमा और रंगमंच की तरह रेडियो श्रव्य एवं दृश्य माध्यम नहीं बल्कि ......है।

(A) श्रव्य माध्यम

(B) दृश्य-श्रव्य माध्यम

(C) मुद्रित माध्यम

(D) मुद्रित एवं दृश्य माध्यम

 

39. साप्ताहिक पत्रिका सप्ताह में कितनी बार प्रकाशित होता है-

(A) दो बार

(B) तीन बार

(C) एक बार

(D) चार बार

 

40. 'स्टिंग ऑपरेशन' किस पत्रकारिता का एक रूप है?

(A) खोजपरक पत्रकारिता

(B) एडवोकेसी पत्रकारिता

(C) वॉचडॉग पत्रकारिता

(D) विशेषीकृत पत्रकारिता

 

41. प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यांत्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना कहलाता है-

(A) संचार

(B) जनसंचार

(C) समाचार

(D) फीचर

 

42. विचारों के आदान-प्रदान की इनमें से सबसे प्राचीन शैली कौन-सी है?

(A) इन्टरनेट

(B) फैक्स

(C) टेलीफोन

(D) पत्राचार

 

43. निम्न में से पत्राचार का कौन-सा प्रकार है?

(A) पारिवारिक

(B) सरकारी

(C) व्यावसायिक

(D) ये सभी

 

44. कामकाजी हिन्दी का अन्य प्रचलित नाम क्या है?

(A) व्यवहारिक हिन्दी

(B) प्रयोजनमूलक हिन्दी

(C) कार्यालयी हिन्दी

(D) ये सभी

 

45. आवेदन-पत्र को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(A) निजी पत्र

(B) ज्ञापन

(C) आधिकारिक पत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

 

46. मंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा लिखी गई टिप्पणी को क्या कहते हैं?

(A) मिनट

(B) सेकण्ड

(C) रिट

(D) अध्यादेश

 

47. सरकारी अधिकारियों के मध्य सरकारी काम में व्यक्तिगत शैली में लिखे जाने वाले पत्र क्या कहलाते हैं?

(A) शासकीय पत्र

(B) अर्द्ध-शासकीय पत्र

(C) अनुस्मारक पत्र

(D) ज्ञापन

 

48. शासकीय पत्रों में निम्न में से क्या अनावश्यक है?

(A) क्रमबद्धता

(B) संक्षिप्तता

(C) व्यक्तिगत शैली

(D) स्पष्टता

 

49.पत्र-लेखन क्या है?

(A) एक कला

(B) विधा

(C) विचारों के विनिमय का माध्यम

(D) ये सभी

 

50. अपने सगे-सम्बन्धियों, मित्रों, रिश्तेदारों आदि को लिखे जाने वाले पत्र को क्या कहते हैं?

(A) औपचारिक पत्र

(B) अनौपचारिक पत्र

(C) सरकारी पत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare