Class XI राजनीतिशास्त्र (Political Science)Model Set(1-5)

Class XI राजनीतिशास्त्र (Political Science)Model Set(1-5)

 

ClassXI राजनीतिशास्त्र (Political Science)

SET-1

1. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ?

(A) 10 जून, 1946

(B) 19 नवम्बर, 1947

(C) 9 दिसम्बर, 1946

(D) 30 जून, 1949

 

2. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉ. भीम राव अम्बेडकर

(C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(D) सी. राजगोपालचारी

 

3. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार-

(A) मूल संविधान का हिस्सा था

(B) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे

(C) संसद द्वारा वर्ष 1952 में जोड़े गए थे

(D) 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे

 

4. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है?

(A)6

(B)7

(C)8

(D)9

 

5. "एकल-संक्रमणीय मत प्रणाली' को किसने परिष्कृत किया?

(A) जी०डी०एच० कोल

(B) लॉर्ड जेम्स ब्राइस

(C) ए०वी० डायसी

(D) थामस हेयर

 

6. छोटे-छोटे दलों के लिए कौन-सी प्रतिनिधित्व प्रणाली उपयुक्त होती है ?

(A) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व प्रणाली

(B) व्यववसायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली

(C) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली

(D) अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व प्रणाली

 

7. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?

(A) 61वें

(B) 42वें

(C) 62वें

(D) 93वें

 

8. निम्नलिखित में से किसको, किसी मृत्युदण्ड पाए अपराधी को क्षमादान करने की शक्ति प्राप्त है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) राष्ट्रपति व राज्यपाल दोनों को

(D) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को

 

9. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है ?

(A) 6 वर्ष

(B)4 वर्ष

(C)5 वर्ष

(D)3 वर्ष

 

10. राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) विधान सभा

(D) मुख्यमंत्री

 

11. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(A) 21 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C)30 वर्ष

(D)35 वर्ष

 

12. 'राज्यसभा' को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) सर्वोच्च न्यायालय

(D) किसी को नहीं

 

13. भारत में लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)-

(A) मनोनीत किया जाता है

(B) चनित किया जाता है

(C) निर्वाचित किया जाता है

(D) नियुक्त किया जाता है

 

14. विधान सभा की गणपूर्ति (कोरम) कुल संख्या का कितना हिस्सा है?

(A) 1/4

(B) 1/5

(C) 1/8

(D) 1/10

 

15. किसी राज्य विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होती है ?

(A)30

(B)40

(C)60

(D)75

 

16. राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए कौन अधिकृत है?

(A) मुख्य न्यायाधीश

(B) महान्यायवादी

(C) महाधिवक्ता

(D) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की खण्डपीठ

 

17. झारखंड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

(A) दुमका

(B) राँची

(C) हजारीबाग

(D) जमशेदपुर

 

18. भारत में 'न्यायिक पुनरीक्षण' की शक्ति का प्रयोग कौन करना है ?

(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय

(B) भारत के क्षेत्र में सभी न्यायालय

(C) सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय

(D) भारत के राष्ट्रपति

 

19. किसने कहा "भारतीय संविधान अर्द्ध संघात्मक है"?

(A) डी.डी. वसु

(B) एम० भी० पायली

(C) आइवर जेनिंग्स

(D) के. सी. व्हीयर

 

20. समवर्ती सूची में कुल कितने विषय रखे गए हैं ?

(A)97

(B)47

(C)66

(D)100

 

21. स्थानीय स्वशासन की सर्वोत्तम व्याख्या यह की जा सकती है कि वह एक उदाहरण है-

(A) संघवाद की

(B) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की

(C) प्रशाकीय प्रयोजन की

(D) प्रत्यक्ष लोकतंत्र को

 

22. ग्राम पंचायत की आय का स्रोत है-

(A) भूमि व स्थानीय कर

(B) मेला एवं बाजार कर

(C) मृत्युकर

(D) मकान एवं पशुकर

 

23. भारतीय संविधान भारत को वर्णित करता है-

(A) एक अर्द्धसंघ

(B) एक संघ

(C) एक सहकारी संघ

(D) राज्यों का संघ

 

24. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया कैसी है?

(A) सरल

(B) कठोर

(C) बहुत कठोर

(D) सरल एवं कठोर

 

25. किनका कथन है कि "यदि समय के साथ संविधान नहीं बदला तो क्रांति हो जाएगी?"

(A) ए. वी. डायसी

(B) लॉर्ड टी.वी. पैकाले

(C) डब्ल्यू. वी. मुनरो

(D) एन. ए. पालकीवाला

 

26. हॉब्स को किस रूप में जाना जाता है?

(A) राजनेता

(B) राजनीतिक दार्शनिक

(C) संगीतज्ञ

(D) खिलाड़ी

 

27. "हिन्द-स्वराज' पुस्तक किसने लिखी?

(A) डॉ. अम्बेडकर

(B) महात्मा गाँधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) जय प्रकाश नारायण

 

28. इनमें से कौन राजनेता नहीं है?

(A) जे. जे. रूसो

(B) कार्ल मार्क्स

(C) महात्मा गांधी

(D) सभी

 

29. स्वतंत्रता के सकारात्मक दृष्टिकोण के पक्षधर इनमें से कौन नहीं हैं ?

(A) टी० एच० ग्रीन

(B) जॉन लॉर्क

(C) एच० जे० लास्की

(D) एफ० ए. हायक

 

30. इनमें से किनका कथन है कि "मनुष्य जन्म से स्वतंत्र है किन्तु वह हर जगह बेड़ियों में जकड़ा हुआ है" ?

(A) जे. एस. मिल

(B) टी. एच. ग्रीन

(C) एच० जेल लास्की

(D) जे. जे. रूसो

 

31. नारीवाद के अनुसार स्त्री पुरुष असमानता का कारक है-

(A) मातृसत्ता

(B) पितृसत्ता

(C) नैसर्गिक

(D) आवश्यक

 

32. 20वीं शताब्दी ले किस एक महानतम् व्यक्ति की आत्मकथा का शीर्षक "लॉग वाक टू फ्रीडम" है?

(A) नेल्सन मंडेला

(B) आंग-सान-सू

(C) महात्मा गांधी

(D) मार्टिन लूथर किंग

 

33. सामाजिक न्याय का तात्पर्य है-

(A) सभी को समान राजनीतिक अधिकार

(B) सभी को समान आर्थिक अधिकार

(C) सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(D) सभी प्रकार के भेदभाव तथा जाति, रंग, धर्म, लिंग इत्यादि पर आधारित विशेषाधिकार की समाप्ति ।

 

34. 'ए थ्योरी ऑफ जस्टिस' नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(A) जॉन रॉल्स

(B) आर. एच. टॉनी

(C) जे. एस. मिल

(D) एल. टी० हाबहाउस

 

35. जस्टिस शब्द लैटिन भाषा के Jus' शब्द से बना है जिसका अर्थ है-

(A) फैसला

(B) न्याय

(C) बाँधना या बंधन

(D) निर्णय

 

36. 'अधिकारहीन' व्यक्ति की स्थिति होती है-

(A) मालिक

(B) गुलाम

(C) मनचला

(D) पागल

 

37. इनमें कौन 'प्राकृतिक अधिकारों' के सिद्धान्तों का समर्थक है?

(A) जेरेमी बेन्थम

(B) जॉन लॉक

(C) एचजे. लास्की

(D) एडमण्ड वार्कर

 

38. "भगवान ने सभी को जन्म से स्वतंत्र व समान बनाया है" यह कथन अधिकारों के किस सिद्धान्त पर लागू होता है ?

(A) कानूनी सिद्धांत

(B) मार्क्सवादी सिद्धांत

(C) आदर्शवादी सिद्धांत

(D) प्राकृतिक सिद्धांत

 

39. किनका कथन है “सम्पत्ति का अधिकार प्राकृतिक अधिकार है" ?

(A) थॉमस हॉब्स

(B) कार्ल मार्क्स

(C) ई. बार्कर

(D) जॉन ऑस्टिन

 

40. भारत में कौन सी नागरिकता है?

(A) एकहरी

(B) दोहरी

(C) बहु-नागरिकता

(D) लोप नागरिकता

SET-2

1. किस दल ने संविधान सभा की बैठक का बहिष्कार किया?

(A) मुस्लिम लीग

(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

(C) हिन्दू महासभा

(D) साम्यवादी दल

 

2. किसने संविधान सभा में 13 दिसम्बर, 1946 को उद्देश्य प्रस्ताव पेश की?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) प्रो० केन्टी० शाह

(C) पं. जवाहरलाल नेहरू

(D) डॉ. बी आर अम्बेडकर

 

3. न्यायालय के किस महत्त्वपूर्ण निर्णय में कहा गया है कि हमारे मौलिक अधिकारों में कोई कटौती नहीं की जा सकती?

(A) गोलक नाथ केस 1967

(B) मंडल केस 1992

(C) केशवाननंद भारतीय केस 1973

(D) शाहबानों केस 1985

 

4. भारतीय संविधान में वर्णित इनमें से कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है?

(A) स्वतंत्रता का अधिकार

(B) सम्पत्ति का अधिकार

(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

 

5. भारतीय संविधान के किस भाग में चुनाव आयोग की व्यवस्था की गई है?

(A)XV

(B) XIV

(C) XVI

(D) XIX

 

6. मतदाताओं के लिए तस्वीर सहित पहचान पत्र को किस वर्ष से अनिवार्य कर दिया गया?

(A)1993

(B) 1998

(C)2001

(D)2009

 

7. किसने राजनीति क्षेत्र में महिला प्रतिनिधित्व को उचित माना?

(A) अरस्तू

(B) रूसो

(C) बेन्थम

(D) जे०एस० मिल

 

8. राज्य के शासन में केन्द्र का प्रतिनिधित्व किसे कहा गया है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) राज्यपाल

(C) विधानसभा

(D) उच्च न्यायालय

 

9. कितने एंग्लो-इण्डियन सदस्यों को राष्ट्रपति लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए मनोनीत करते हैं ?

(A)1

(B)2

(C) 12

(D) शून्य

 

10. लोक सभा में बहुमत वाले दल का नेता कौन होता है ?

(A) लोक सभा अध्यक्ष

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मंत्री परिषद्

 

11. कोई मंत्री जो सांसद या विधायक नहीं है, उसे कितने समय में सांसद या विधायक होना अनिवार्य होगा?

(A)3 माह

(B) 6 माह

(C)1 वर्ष

(D)2 वर्ष

 

12. राज्य सभा को धन विधेयक पास करने के लिए कितना समय दिया गया है?

(A)7 दिन

(B) 14 दिन

(C)30 दिन

(D)60 दिन

 

13. किसी राज्य के विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

(A)250

(B) 300

(C)400

(D) 500

 

14. इनमें से कौन भारतीय सांसद का अंग नहीं है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोक सभा

(C) राज्य सभा

(D) प्रधानमंत्री

 

15. किसी विधायक दल के कितने सदस्य एक साथ अपनी पार्टी छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें दल-बदलू नहीं माना जाएगा?

(A) 2/3 सदस्य

(B) 2/3 सदस्य

(C) 1/2 सदस्य

(D) 1/3सदस्य

 

16. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की अवकाश आयु को बढ़ाने का अधिकार किसे है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) संसद

 

17. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की अवकाश आयु कितनी है?

(A)60 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 65 वर्ष

(D)68 वर्ष

 

18. भारत में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(D) लोक पाल

 

19. भारत के चुनाव आयोग को किस सूची में रखा गया है ?

(A) संघ सूची

(B) राज्य सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) इनमें से कोई नहीं

 

20. केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियों के वितरण को किस अनुसूची में रखा गया है?

(A) छठी अनुसूची

(B) सातवीं अनुसूची

(C) आठवीं अनुसूची

(D) नवीं अनुसूची

 

21. यदि किसी राज्य की जनसंख्या 20 लाख से कम है, तो उस राज्य में पंचायती राज की व्यवस्था होगी-

(A) एक-स्तरीय

(B) द्वि-स्तरीय

(C) त्री-स्तरीय

(D) चार-स्तरीय

 

22. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की स्थापना हुई?

(A) राजस्थान

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मिजोरम

 

23. भारतीय संविधान का मूल दर्शन क्या है ?

(A) गाँधीवाद

(B) वैज्ञानिक समाजवाद

(C) उदारवाद

(D) लोकतांत्रिक समाजवाद

 

24. संविधान की सजीवता के लिए इनमें कौन महत्वपूर्ण नहीं है ?

(A) राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम

(B) संसद द्वारा बनाये गये कानून

(C) संविधान में संशोधन

(D) न्यायालयों के फैसले

 

25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन है?

(A) अनुच्छेद 365

(B) अनुच्छेद 368

(C) अनुच्छेद 366

(D) अनुच्छेद 370

 

26. किसे नयी राजनीति का पिता कहा गया है?

(A) अरस्तु

(B) प्लेटो

(C) मैकियावली

(D) रूसो

 

27. 'पॉलिटिक्स' नामक पुस्तक का लेखक कौन है?

(A) तासवेल

(B) रूसो

(C) प्लेटो

(D) अरस्तु

 

28, व्यवहारवादी क्रान्ति का जन्म कब हुआ?

(A) 1919 ई.

(B) 1939 ई०

(C) 1945 ई.

(D) 1962 ई.

 

29. वोट देने का संबंध किस स्वतंत्रता से है?

(A) सामाजिक स्वतंत्रता

(B) राजनीतिक स्वतंत्रता

(C) प्राकृतिक स्वतंत्रता

(D) आर्थिक स्वतंत्रता

 

30. ऐसी समाज की कल्पना किसने नहीं की जिसमें न वर्ग होगा न राज्य ?

(A) मार्क्सवादी

(B) साम्यवादी

(C) अराजकतावादी

(D) फासीवादी

 

31. किसने 'फ्रीडम फ्रॉम फियर' (भय से मुक्ति) नामक पुस्तक लिखी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) आंग सानु सु

(C) नेल्सन मंडेला

(D) मुसोलिनी

 

32. किनके विचार हैं कि 'प्राकृतिक असमानता को दूर नहीं किया जा सकता?

(A) रूसो

(B) हॉब्स

(C) जे. एस० मिल

(D) एच. जे. लास्की

 

33. किनका कथन है 'व्यक्ति चाहे कितना ऊँचा हो कानून उसके ऊपर है?

(A) जे. एस० मिल

(B) ए० वी० डायसी

(C) सर एडवर्ड कोक

(D) मारग्रेट थैचर

 

34. प्लेटो ने अपनी किस पुस्तक में न्याय संबंधी अवधारणा की व्याख्या की?

(A) पॉलिटिक्स

(B) द प्रिन्स

(C) सोशल

(D) द रिपब्लिक

 

35. किस सिद्धान्त के अनुसार वर्गविहीन समाज में ही न्याय उपलब्ध हो सकता है?

(A) उदारवादी

(B) लोकतांत्रिक समाजवादी

(C) मार्क्सवादी

(D) फासीवादी

 

36. अधिकारों की सुरक्षा के लिए कौन-सा तत्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

(A) राजनीतिक दल

(B) प्रशासनिक आदेश

(C) दबाव समूह

(D) स्वतंत्र न्यायपालिका

 

37. किसने कहा कि "किस राज्य की पहचान वहाँ के अधिकारों की व्यवस्था से की जा सकती है?"

(A) थॉमस हॉब्स

(B) लॉस्की

(C) रूसो

(D) जॉन लॉक

 

38, इनमें कौन जीवन स्वतंत्रता तथा सम्पत्ति से संबंधित तीन अधिकारों को प्राकृतिक अधिकारों के रूप में माना ?

(A) आर. एम. मैकाइवर

(B) जॉन लॉक

(C) थॉमस हॉस

(D) टी०एच० ग्रीन

 

39. अपने से बड़े लोगों का सम्मान करना कौन अधिकार है।

(A) नैतिक अधिकार

(B) कानूनी अधिकार

(C) राजनीतिक अधिकार

(D) सामाजिक अधिकार

 

40. किसने आज के विश्व को 'भूमण्डलीय गाँव' की संज्ञा दी है?

(A) विल किमलिका

(B) मार्शल मैकुलुहान

(C) हैवर मास

(D) डेविड हेल्ड

SET-3

1. भारतीय संविधान में उल्लिखित 'कानून का समान संरक्षण' वाक्य कहाँ से लिया गया है?

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) कनाडा

(D) आस्ट्रेलिया

 

2. किसने क्रिप्स मिशन प्रस्तावों को 'दिवालिया हो रहे बैंक के चेक' की संज्ञा दी थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार पटेल

(D) उक्त में से कोई नहीं

 

3. संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर

(D) के. एम. मुंशी

 

4. भारतीय संविधान सभा का गठन निम्न में से किस योजना की सिफारिश पर आधारित था?

(A) क्रिप्स मिशन योजना, 1942

(B) वेबल योजना 1945

(C) कैबिनेट मिशन योजना, 1946

(D) माउण्टबेटन योजना, 1947

 

5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से किसका उल्लेख नहीं है?

(A) संघवाद

(B) समाजवाद

(C) बन्धुत्व

(D) पंथनिरपेक्षता

 

6. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है-

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) जनता

(D) संसद

 

7. संविधान की प्रस्तावना को भारत की राजनीतिक जन्म कुंडली किसने कहा?

(A) आचार्य कृपलानी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) डॉ. अम्बेदकर

(D) के. एम. मुंशी

 

8. निम्न में से कौन एक राजनीतिक अधिकार नहीं है?

(A) मत देने का अधिकार

(B) निर्वाचित होने का अधिकार

(C) स्त्रियों और पुरुषों को समान अधिकार

(D) सार्वजनिक पद पाने का अधिकार

 

9. किस संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के मौलिक अधिकार को समाप्त किया गया?

(A)42वां संशोधन

(B) 44वां संशोधन

(C)24वां संशोधन

(D)25वां संशोधन

 

10. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार समाप्त कर दिया गया है ?

(A) शिक्षा का अधिकार

(B) सम्पत्ति का अधिकार

(C) स्वतंत्रता का अधिकार

(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

 

11. निम्न में से किस दस्तावेज में सबसे पहले भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख मिलता है।

(A) 1919 का भारत अधिनियम

(B) 1928 की नेहरू रिपोर्ट

(C) 1930 की साइमन कमीशन रिपोर्ट

(D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम

 

12. बेगार की मनाही किस मौलिक अधिकार में निहित है?

(A) समानता का अधिकार

(B) स्वतंत्रता का अधिकार

(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

 

13. भारत में सूचना प्राप्त करने का अधिकार, 2005 किस प्रकार का अधिकार है?

(A) मौलिक अधिकार

(B) कानूनी अधिकार

(C) संवैधानिक अधिकार

(D) राजनीतिक अधिकार

 

14. संविधान के किन प्रावधानों को न्याय-योग्य नहीं माना गया है?

(A) मौलिक अधिकार

(B) राज्य-नीति के निर्देशक सिद्धान्त

(C) कानूनी अधिकार

(D) मौलिक अधिकार व मौलिक कर्त्तव्य दोनों

 

15. समान नागरिक संहिता का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ?

(A) अनुच्छेद 40

(B) अनुच्छेद 41

(C) अनुच्छेद 42

(D) अनुच्छेद 43

 

16. राज्य-नीति के निर्देशक सिद्धान्तों को किसने भारत में सामाजिक व आर्थिक लोकतंत्र का घोषणापत्र' कहा?

(A) आचार्य कृपलानी

(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सरदार पटेल

 

17. वर्तमान में किस नीति निर्देशक सिद्धान्त को मूल अधिकार पर प्राथमिकता प्राप्त है?

(A) समस्त नीति निदेशक सिद्धान्तों को

(B) केवल अनुच्छेद 30ब तथा 39स में उल्लेखित नीति निर्देशक सिद्धान्तों को

(C) किसी भी नीति निर्देशक सिद्धान्त को नहीं

(D) पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित नीति निदेशक सिद्धान्तों को

 

18. 'एक व्यक्ति एक वोट' का सिद्धान्त किससे संबंधित है?

(A) आर्थिक समानता

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) राजनीतिक समानता

(D) सामाजिक समानता

 

19. राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न सम्बन्धी कोई विवाद का निपटारा कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) संसद

(D) भारत का चुनाव आयोग

 

20. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन लोग मतदान करते हैं ?

(A) संसद के सभी सदस्यगण

(B) संसद के निर्वाचित सदस्यगण

(C) संसद एवं विधान सभाओं के सभी सदस्यगण

(D) संसद एवं विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यगण

 

21. यदि किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो जाये तो-

(A) राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात घोषित कर सकते हैं।

(B) राष्ट्रपति देश में वित्तीय संकटकाकल की घोषणा कर सकते हैं।

(C) राष्ट्रपति उस प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकते हैं।

(D) राष्ट्रपति वहाँ तुरन्त सैनिक शासन लागू कर सकते हैं।

 

22. राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए संसद के प्रत्येक सदन में कितने बहुमत की आवश्यकता होती है ?

(A) सदन का विशेष बहुमत

(B) उपस्थित सदस्यों का 2/3 बहुमत

(C) कुल सदस्यों का 2/3 बहुमत

(D) कुल सदस्यों का साधारण बहुमत

 

23. प्रधानमंत्री को हटाने के लिए-

(A) महाभियोग की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

(B) विशेष बहुमत से लोक सभा में प्रस्ताव पास किया जा सकता है।

(C) साधारण बहुमत से लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव पास किया जा सकता है।

(D) इस विषय पर लोक निर्णय कराया जा सकता है।

 

24, लोक सभा में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए कितने बहुमत की आवश्यकता होती है ?

(A) विशेष बहुमत

(B) साधारण बहुमत

(C) उपस्थित सदस्यों का दो-तिहाई

(D) कुल सदस्यों का दो तिहाई

 

25. किस बिल पर राष्ट्रपति अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं ?

(A) धन विधेयक

(B) संविधान संशोधन विधेयक

(C) गैर-धन विधेयक

(D) उक्त में से कोई नहीं

 

26. संसद में शामिल है-

(A) लोकसभा व प्रधानमंत्री

(B) राज्यसभा व लोकसभा

(C) राष्ट्रपति व लोकसभा

(D) राष्ट्रपति, राज्यसभा व लोकसभा

 

27. भारत में लोक सभा के स्पीकर के बारे में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?

(A) स्पीकर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है।

(B) स्पीकर बनने के बाद उसे अपने पद से त्यागपत्र देना आवश्यक नहीं है।

(C) उसे लोक सभा के सत्र बुलाने का अधिकार है।

(D) स्पीकर को धन विधेयक को प्रमाणित करने का अधिकार प्राप्त है।

 

28. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनके पद से हटाया जा सकता है-

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) प्रधानमंत्री द्वारा

(C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(D) संसद द्वारा

 

29. सर्वोच्च न्यायालय के मौलिक क्षेत्राधिकार में कौन से विवाद आते हैं?

(A) संसद सदस्यों का चुनाव

(B) राज्यों के विधानमंडल सदस्यों का चुनाव

(C) नगरपालिकाओं के सदस्यों के चुनाव

(D) केन्द्र व राज्यों के बीच विवाद

 

30. संविधान की किस अनुसूची में भारतीय संघ में शामिल राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों का उल्लेख किया गया है?

(A) पहली अनुसूची

(B) दूसरी अनुसूची

(C) तीसरी अनुसूची

(D) चौथी अनुसूची

 

31. संघीय व्यवस्था उन देशों में उपयुक्त है, जहाँ-

(A) समान धर्म, भाषा व संस्कृति के लोग हैं।

(B) राज्य का आकार छोटा हो।

(C) राज्य को बाहरी आक्रमणों का खतरा हो ।

(D) राज्य का आकार बड़ा हो या वहाँ सांस्कृतिक विविधता है।

 

32. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) सरदार पटेल

(B) हृदयनाथ कुंजर

(C) फजल अली

(D) जवाहरलाल नेहरू

 

33. भारत में क्षेत्रीय परिषदों की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) राज्यों के मुख्यमंत्री बारी-बारी से

(B) राज्यों के राज्यपाल बारी-बारी से

(C) केन्द्रीय गृह मंत्री

(D) प्रधानमंत्री

 

34. भारत के किस केन्द्र शासित प्रदेश का क्षेत्रफल तीन राज्यों में फैला हुआ है?

(A) लक्षद्वीप

(B) पुडुचेरी

(C) चण्डीगढ़

(D) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह

 

35. निम्न में से कौन पंचायतों के सम्बन्ध में 73वें संविधान संशोधन की विशेषता नहीं है?

(A) प्रत्येक स्तर पर पंचायत अध्यक्षों का प्रत्यक्ष चुनाव

(B) पाँच साल का कार्यक्रम

(C) महिलाओं के लिए 1/3 स्थान आरक्षित

(D) राज्य चुनाव आयोग की व्यवस्था

 

36. किसी स्थान को शहरी क्षेत्र घोषित करने के लिये न्यूनतम कितनी जनसंख्या आवश्यक है?

(A)50,000

(B)10,000

(C)15,000

(D)20,000

 

37. 'यह अच्छा सेवक किन्तु बुरा स्वामी है।' किसके बारे में कहा गया है ?

(A) न्यायपालिका

(B) नौकरशाही

(C) विधायिका

(D) प्रेस

 

38. निम्नलिखित में से ऐसा कौन-सा देश है जहाँ लोक सेवकों को संसदीय चुनावों में भाग लेने की छूट है ?

(A) फ्रांस

(B) इंग्लैण्ड

(C) अमेरिका

(D) भारत

 

39, मंत्रिपरिषद् की बैठकों का एजेण्डा कौन तैयार करता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) विधि मंत्री

(C) कैबिनेट सचिव

(D) इनमें से कोई नहीं

 

40. संघीय व्यवस्था को प्रभावित करने वाले संविधान बिल पर कितने राज्यों की विधानसभाओं की सहमति जरूरी है?

(A) सभी राज्यों से

(B) आधे राज्यों से

(C) 2/3 राज्यों से

(D) 3/4 राज्यों से

SET-4

1. संघात्मक शासन प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है?

(A) दोहरी सरकारें

(B) न्यायपालिका की सर्वोच्चता

(C) लिखित संविधान

(D) शक्ति विभाजन

 

2. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन-सा सही नहीं है?

(A) प्रान्तों का समूहीकरण

(B) पाकिस्तान की मांग की स्वीकृति

(C) भारतीय सदस्यों वाला अंतरिम मंत्रिमण्डल

(D) संविधान सभा का गठन

 

3. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?

(A) इकहरीना रिकता

(B) दोहरी न्यायपालिका

(C) अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली

(D) संघात्मक प्रणाली

 

3. भारत गणतंत्र है क्योंकि-

(A) राष्ट्रपति पद का पद वंशपरम्परानुसार है।

(B) वास्तविक सत्ता प्रधानमंत्री के पास है।

(C) राष्ट्रपति राज्यसभा है जिसका पद निर्वाचित है।

(D) भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था है ।

 

5. किसने कहा, प्रस्तावना संविधान की कुंजी है ?

(A) के. एम. मुंशी

(B) बी. आर. अम्बेडकर

(C) ठाकुर दास भार्गव

(D) बी. एन. राव

 

6. किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्यों की शामिल किया गया था?

(A)40वां संशोधन

(B)41वां संशोधन

(C)42वां संशोधन

(D)44वां संशोधन

 

7. 2002 के 86वें संविधान के तहत राज्य द्वारा किनके लिये निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया है?

(A)6 वर्ष तक के बच्चों के लिए

(B)6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए

(C) सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए

(D) 14 साल से अधिक उम्न के बच्चों के लिए

 

8. मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के बारे में क्या सत्य है?

(A) राज्य के नीति-निर्देशक तत्व तथा मौलिक अधिकार दोनों वाद-योग्य हैं।

(B) नीति-निर्देशक तत्त्व वाद-योग्य हैं, जबकि मौलिक अधिकार वाद-योग्य नहीं हैं।

(C) मौलिक अधिकार वाद-योग्य है, जबकि नीति निर्देशक तत्व वाद-योग्य नहीं हैं।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

9. भारतीय संविधान में काम के अधिकार को कहाँ शामिल किया गया है ?

(A) नीति निर्देशक तत्व

(B) मौलिक अधिकार

(C) प्रस्तावना

(D) कोई नहीं

 

10. किसकी सिफारिश पर राष्ट्रपति किसी संसद की योग्यता सम्बन्धी विवाद का निपटान करते हैं?

(A) प्रधानमंत्री

(B) संसद

(C) सर्वोच्च न्यायालय

(D) चुनाव आयोग

 

11. भारत में किस कानून के द्वारा पहली बार विधान सभाओं में मुसलमानों को आरक्षण प्रदान किया गया?

(A) 1909 के मार्ले-मिन्टो सुधार

(B) 1919 का भारत सरकार अधिनियम

(C) 1935 का भारत सरकार अधिनियम

(D) साम्प्रदायिक निर्णयन 1932

 

12. संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपात का प्रावधान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 360

(D) अनुच्छेद 364

 

13. किस संविधान संशोधन ने यह अनिवार्य बना दिया कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह से काम करेंगे?

(A) 1951 का पहला संशोधन

(B) 1971 का 24वाँ संशोधन

(C) 1976 का 42वाँ संशोधन

(D) 1985 का 52वाँ संशोधन

 

14. यदि संसद द्वार पारित कोई धन विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति को भेजा  जाता है तो-

(A) वह उसे अस्वीकार नहीं कर सकते हैं।

(B) अनिश्चित काल तक अपने विचाराधीन रख सकते हैं।

(C) संसद को पुर्नविचार हेतु वापस कर सकते हैं।

(D) उसे सर्वोच्च न्यायालय की राय लेने हेतु प्रेषित कर सकते हैं।

 

15. निम्न में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन में तो मतदान नहीं करते किन्तु उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान करते हैं-

(A) संसद के मनोनीत सदस्य

(B) राज्य विधानपरिषद् के सदस्य

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

16. 'जय जवान जय किसान' का नारा किसने दिया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) लाला बहादुर शास्त्री

 

17. किसको कैबिनेट के मेहराब की आधारशिला कहा गया है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) गृहमंत्री

(D) इनमें से कोई नहीं

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रस्ताव लोक सभा में सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

(A) अविश्वास प्रस्ताव

(B) स्थगन प्रस्ताव

(C) निन्दा प्रस्ताव

(D) विश्वास प्रस्ताव

 

19. संसदीय प्रक्रिया में 'व्यवस्था का प्रश्न उठाने का क्या तात्पर्य है ?

(A) सरकार संसद के अधिकारों का हनन कर रही है

(B) संसद की कार्यवाही नियमों के अनुसार नहीं चल रही है

(C) मंत्रियों ने सदस्यों का समय से जवाब नहीं दिया

(D) उक्त सभी

 

20. लोकसभा की निर्वाचित सीटों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है?

(A)545

(B)550

(C)552

(D) 543

 

21. इन्द्रा साहनी, 1993 मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निम्नलिखित कौन-सा नियम प्रतिपादित किया?

(A) संविधान का मौलिक ढाँचा

(B) पदोन्नति में आरक्षण की मनाही में

(C) क्रीमी लेयर की धारणा

(D) मौलिक अधिकारों की अनुलंघुनीयता

 

22. उच्च न्यायालयों के जजों की संख्या निर्धारित करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(D)राज्यपाल

 

23. किसने कहा कि "यदि न्याय का दीपक बुझा जाये तो अंधकार कितना गहन होगा?"

(A) लॉर्ड ब्राइस

(B) ए. वी. डायसी

(C) न्यायमूर्ति मार्शल

(D) लॉर्ड एक्टन

 

24. भारतीय संघात्मक व्यवस्था में अवशिष्ट शक्तियाँ किसके पास हैं?

(A) राष्ट्रपति

(B) विधान सभा

(C) संसद

(D) सर्वोच्च न्यायालय

 

25. नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) वित्त मंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

 

26. संघ सूची में कुल कितने विषय दिये गये हैं ?

(A) 100

(B) 97

(C)66

(D)47

 

27. संविधान की 11वीं अनुसूची में पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कितने विषयों का उल्लेख किया गया है?

(A)26

(B)27

(C)28

(D)29

 

28. पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?

(A)15 अगस्त

(B)26 जनवरी

(C) 24 अप्रैल

(D)14 नवम्बर

 

29. भारत में नगरीय प्रशासन किस वायसराय की देन है ?

(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड मिण्टो

 

30. राज्य के चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त

 

31. 'नौकरशाही मंत्रीय उत्तरदायित्व की आड़ में फलती-फूलती है।' यह कथन किसका है-

(A) मैक्स वेबर

(B) रैम्जे म्योर

(C) कार्ल मार्क्स

(D) लॉर्ड हेवार्ट

 

32. 'प्रतिबद्ध नौकरशाही' से तात्पर्य है-

(A) लोक सेवा के अधिकारी किन्हीं विशेष क्षेत्र के लोगों के प्रति निष्ठावान

(B) किसी विशेष राजनीतिक दल के प्रति निष्ठावान नौकरशाही से

(C) वह नौकरशाही जो संविधान में निहित उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्ध हो।

(D) सत्तारूढ़ दल की नीतियों के प्रति प्रतिबद्धता वाली नौकरशाही ।

 

33. भारत में संविधान संशोधन विधेयक को राज्य विधान मण्डलों की स्वीकृति हेतु कब भेजा जाता है ?

(A) राज्य विधानमण्डल स्वयं संशोधन की पहल कर सकते हैं।

(B) लोकसभा से पारित होने के पश्चात् व राज्यसभा में भेजे जाने से पूर्व

(C) लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर कभी भी भेजा जा सकता है

(D) राष्ट्रपति के समक्ष अनुमति के लिए प्रस्तुत किए जाने से पहले।

 

34. निम्न में से कौन संविधान सामाजिक परिवतन का उदाहरण नहीं है ?

(A) वस्तु व सेवा कर संविधान संशोधन अधिनियम।

(B) पंचायती राज की संवैधानिक मान्यता ।

(C) सम्पत्ति के अधिकार की मौलिक अधिकारों की सूची से निकालना ।

(D) मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष करता।

 

35. अरस्तू निम्न में से किस पुस्तक का लेखक है ?

(A) पॉलिटिक्स

(B) ऑन लिबर्टी

(C) रिपब्लिक

(D) लेवियाथन

 

36. "सिद्धान्त एक जाल की तरह है।" यह किसका कथन है ?

(A) एंड्रयू हैकर

(B) कार्ल पॉपर

(C) जॉर्ज कैटलिन

(D) जे. सी. प्लेनो

 

37. "जब हम स्वयं पर शासन करना सीखते हैं तभी स्वराज है।" किसका कथन है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) अरस्तू

(C) जे. एस. मिल

(D) इंदिरा गाँधी

 

38. किसने कहा है ? "मनुष्य स्वतंत्र रूप से जन्म लेता है लेकिन हर जगह वह बंधनों में जकड़ा है।"

(A) रूसो

(B) मिल

(C) ग्रीन

(D) लास्की

 

39. “सबजेक्शन ऑफ विमेन" पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) लास्की

(B) जे. एस. मिल

(C) बार्कर

(D) कार्ल मार्क्स

 

40. प्लेटो ने किस पुस्तक में न्याय सिद्धान्त का वर्णन किया है ?

(A) द रिपब्लिक

(C) आपौलॉजी

(D) फीलीबस

(B) क्रीटो

 

SET-5

1. दल-बदल विधेयक का सम्बन्ध संविधान की कौन-सी अनुसूची से है ?

(A)9वीं अनुसूची

(B) 10वीं अनुसूची

(C) 11वीं अनुसूची

(D) 12वीं अनुसूची

 

2. संसदीय शासन प्रणाली की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है ?

(A) कार्यपालिका व व्यवस्थापिका के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध

(B) कार्यपालिका का व्यवस्थापिका के प्रति उत्तरदायित्व

(C) कार्यपालिका का अनिश्चित कार्यकाल

(D) राजनीतिक सजातीयता

 

3. किस देश के संविधान से भारत की संघीय व्यवस्था प्रभावित है?

(A) ब्रिटेन का संविधान

(B) कनाडा का संविधान

(C) आस्ट्रेलिया

(D) स्विट्जरलैण्ड का संविधान

 

4. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?

(A)9 दिसम्बर, 1946

(B) 15 अगस्त, 1947

(C)26 फरवरी, 1948

(D) 26 जनवरी, 1950

 

5.42वें संविधान संशोधन द्वारा निम्न में से कौन-सा शब्द प्रस्तावना में नहीं जोड़ा गया है-

(A) पंथनिरपेक्ष

(B) समाजवादी

(C) अखण्डता

(D) विश्वशांति

 

6. किस संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द जोड़ा गया है?

(A) 1951 का पहला संशोधन

(B) 1971 का 24वाँ संशोधन

(C) 1976 का 42वाँ संशोधन

(D) 1978 का 44वाँ संशोधन

 

7. संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार पर प्रतिबन्ध तय करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) मंत्रिपरिषद्

(D) न्यायपालिका

 

8. सर्वोच्च न्यायालय ने किस निर्णय में कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है?

(A) बेला बनर्जी केस, 1955

(B) गोलकनाथ केस, 1967

(C) केशवानन्द भारती केस, 1973

(D) केशवानन्द भारती केस, 1974

 

9. किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृष्यता का उन्मूलन किया है ?

(A) अनुच्छेद 18

(B) अनुच्छेद 15

(C) अनुच्छद 16

(D) अनुच्छेद 17

 

10. अनुच्छेद 19 के तहत कौन स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार में शामिल नहीं

(A) विचार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(B) विचरण व आवास की स्वतंत्रता

(C) सम्पत्ति का रखना, खरीदना, बेचना

(D) कोई व्यवसाय करना

 

11. किस संविधान संशोधन द्वारा सबसे पहले नीति निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों पर प्राथमिकता प्रदान की गयी?

(A)25वां संशोधन

(B)41वां संशोधन

(C)43वां संशोधन

(D)44वां संशोधन

 

12. निम्न में से कौन एक नीति निर्देशक सिद्धान्तों में शामिल है ?

(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(B) काम पाने का अधिकार

(C) सांस्कृतिक एवं शिक्षा संबंधी अधिकार

(D) सरकारी सेवाओं में समानता का अधिकार

 

13. लोकसभा तथा राज्यों की विधान सभाओं में किन्हें आरक्षण प्राप्त नहीं

(A) अनुसूचित जातियाँ

(B) अनुसूचित जनजातियाँ

(C) ऐंग्लो-इण्डियन

(D) अन्य पिछड़ा वर्ग

 

14. प्रादेशिक प्रतिनिधित्व के अंतर्गत चुनाव क्षेत्र बनाने के लिए क्या आधार होता है?

(A) लोगों के व्यवसाय

(B) जनसंख्या

(C) धर्म व सम्प्रदाय

(D) क्षेत्रीय पहचान

 

15. चुनाव की सूची प्रणाली किस देश में प्रचलित है?

(A) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) स्विट्जरलैंड

(D) भारत

 

16. कौन-सा व्यक्ति राष्ट्रपति का निर्विरोध चुनाव जीता?

(A) वी. वी. गिरि

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) नीलम संजीव रेड्डी

(D) जाकिर हुसैन

 

17. राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए किस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?

(A) महाभियोग

(B) अविश्वास का प्रस्ताव

(C) मंत्रिमंडल का प्रस्ताव

(D) सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा

 

18. यदि किसी राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन कौन करेगा?

(A) लोक सभा अध्यक्ष

(B) सर्वोच्च न्यायालय का कोई भी न्यायाधीश

(C) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(D) भारत का प्रधानमंत्री

 

19. प्रधानमंत्री को 'समान पद वालों में प्रथम' किसने बतलाया है ?

(A) डायसी

(B) जैनिंग्ज

(C) विलियम हारकोर्ट

(D) लास्की

 

20. कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रस्तावित नहीं हो सकता ?

(A) धन विधेयक

(B) संविधान संशोधन विधेयक

(C) गैर-सरकारी विधेयक

(D) राज्य पुनर्गठन विधेयक

 

21. निम्नलिखित में से कौन संसद का सदस्य न होते हुए भी उसकी बैठकों में भाग ले सकता है?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(B) भारत का नियंत्रक व महालेखा परीक्षक

(C) भारत का महान्यायवादी

(D) भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त

 

22. लोक अदालतों के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) भारत में लोक अदालतों की शुरूआत 1980 के दशक में हुई।

(B) लोक अदालतों को 1987 में संसद के कानून द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।

(C) लोक अदालतों के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकती

(D) लोक अदालतों का उद्देश्य त्वरित व सस्ता न्याय उपलब्ध कराना है।

 

23. कानून के शासन का विचार किसने दिया ?

(A) एच. जे लास्की

(B) ए. वी. डायसी

(C) बेंथम

(D) बी. आर. अम्बेदकर

 

24. जब कोई पदाधिकारी अपने सार्वजनिक कर्तव्य का निर्वाह नहीं करता है तो उच्चतम न्यायालय द्वारा लेख जारी किया जाता है-

(A) उत्प्रेक्षण

(B) प्रतिशोध

(C) परमादेश

(D) अधिकार पृच्छा

 

25. इस समय भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय है-

(A)21

(B) 18

(C) 24

(D)25

 

26. भारत एक सहकारी संघ है क्योंकि-

(A) यहाँ केन्द्र शक्तिशाली है।

(B) राज्यों की स्वायत्तता सीमित है।

(C) केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण है।

(D) केन्द्र व राज्यों के बीच सहयोग के लिए अनेक व्यवस्थाएँ की गयी हैं।

 

27. भारत संघ के किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) सिक्किम

 

28. क्षेत्रीय परिषद् किस प्रकार की संस्थाएँ हैं ?

(A) संवैधानिक संस्था

(B) राज्य विधान मण्डलों द्वारा निर्मित

(C) संसद के कानून द्वारा निर्मित

(D) मंत्रिमंडल के प्रस्ताव द्वारा गठित

 

29.2015 में गठित नीति आयोग का कौन-सा कार्य नहीं है?

(A) देश के विकास की योजनाएँ बनाना

(B) विकास की रणनीति तैयार करना

(C) सहकारी संघवाद को मजबूत बनाना

(D) विकास के ज्ञान भंडार के रूप में कार्य करना

 

30. जम्मू-कश्मीर के बारे में कौन-सा कथन गलत है ?

(A) वहाँ राष्ट्रपति शासन के अतिरिक्त राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है।

(B) अनुच्छेद 370 को प्रदेश सरकार की सहमति से संसद द्वारा संशोधित किया जा सकता है ।

(C) वहाँ भारतीय संविधान के नीति निर्देशक तत्व लागू नहीं है।

(D) वहाँ स्थाई सम्पत्ति क्रय करने का अधिकार वहाँ के स्थाई निवासियों को ही प्राप्त है।

 

31. भारत में 1959 में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने वाला राजस्थान के बाद दूसरा राज्य कौन था ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात

(D) आंध्र प्रदेश

 

32. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का क्या अर्थ है ?

(A) केन्द्रीय सरकार की शक्तियाँ बढ़ाना

(B) प्रान्तों की स्वायत्तता सुनिश्चित करना

(C) स्थानीय निकायों के पक्ष में शक्तियों का हस्तांतरण

(D) ग्राम पंचायतों की स्थापना

 

33. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 के अंतर्गत किसकी स्थापना का निर्देश दिया गया है?

(A) नगपालिकाएँ

(B) ग्राम पंचायतें

(C) नगरपालिकाएँ व ग्राम पंचायतें

(D) सहकारी संस्थाएँ

 

34. भारत में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया है ?

(A) 1980

(B) 1988

(C) 1997

(D) 2003

 

35. जाँच के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(D) मुख्यमंत्री

 

36. भारत में कैबिनेट सचिव के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) वह केन्द्र सरकार के सभी विभागों का प्रशासनिक मुखिया है ।

(B) वह केन्द्र सरकार के विभागों में समन्वय स्थापित करता है।

(C) वह मंत्रिमंडल की बैठकों का एजेण्डा तैयार करता है।

(D) वह मंत्रिमंडल की बैठकों की कार्यवाही विवरण भी तैयार करता है ।

 

37. प्रदत्त व्यवस्थापन को 'न्यू डेस्पोटिज्म' कहकर किसने पुकारा है ?

(A) डायसी

(B) जैनिंग्ज

(C) लॉस्की

(D) लॉर्ड हेवर्ट

 

38. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया पर किस देश का प्रभाव है-

(A) कनाडा

(B) आस्ट्रेलिया

(C) ब्रिटेन

(D) दक्षिण अफ्रीका

 

39. किस मुकदमे में सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि संविधान में कोई ऐसा संशोधन नहीं किया जा सकता जो संविधान के आधारभूत ढाँचे को बदल दे?

(A)1967 का गोलकनाथ केस

(B) 1973 का केशवानन्द भारती केस

(C) 1980 का मिनर्वा कपड़ा मिल्स केस

(D) 1993 का इन्द्रा साहनी केस

 

40. निम्नांकित में किस संविधान संशोधन को लघु संविधान के नाम से जाना जाता है?

(A) पहला संविधान संशोधन

(B)25वाँ संविधान संशोधन

(C) 42वाँ संविधान संशोधन

(D)44वाँ संविधान संशोधन

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.