Class IX Hindi (B) Set-2 Term-2, 2022 झारखण्ड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची, झारखण्ड द्वितीय
सावधिक परीक्षा (2021-2022) मॉडल
प्रश्न पत्र सेट- 2 कक्षा -9 विषय हिन्दी -' बी ' समय - 1 घंटा 30 मिनट पूर्णांक 40 सामान्य
निर्देश :- → परीक्षार्थी
यथासंभव अपनी ही भाषा-शैली में उत्तर दें। → इस
प्रश्न-पत्र के चार खंड हैं। सभी खंड के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। → सभी प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने उपांत में
अंकित है। → प्रश्नों
के उत्तर उसके साथ दिए निर्देशों के आलोक में ही लिखें। → 2
अंक के प्रश्नों के उत्तर लगभग 20 शब्दों में, 3 अंक के प्रश्नों के उत्तर लगभग 50
शब्दों में, 5 अंक के प्रश्नों के उत्तर लगभग 100 शब्दों में और
7 अंक के प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखें | खंड-क
(अपठित बोध) नीचे
दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
3x2 = 6 पक्षी
और बादल ये
भगवान के डाकिये हैं जो
एक महादेश से दूसरे
महादेश को जाते हैं । हम तो समझ नहीं पाते हैं मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ बाँचते हैं। हम
केवल यह आँकते हैं कि
एक देश की घरती