Class XI Psychology Set-2 Term -2 2022

Class XI Psychology Set-2 Term -2 2022
Class XI Psychology Set-2 Term -2 2022
Q. 1. मानव मस्तिष्क में संधि की संख्या कितनी होती है ? Ans. 10 करोड़ । Q. 2. अधिवृक्क ग्रंथि कहाँ अवस्थित है ? Ans. गुर्दे के उपर Q.3. विस्मरण के स्वरूप को समझने का सर्वप्रथम क्रमिक प्रयास किसने किया ? Ans एबिंगहास ने। Q. 4. बच्चों का पूर्व पाठशालीय अवस्था को कब से कब तक मानी जाती है ? Ans तीन से छ: वर्ष Q. 5. भारत के किस विश्वविद्यालय में प्रायोगिक मनोविज्ञान का प्रथम पाठ्यक्रम आरम्भ किया गया ? Ans. कलकत्ता विश्वविद्यालय । Q. 6. जिस वस्तुनिष्ठ प्रेक्षण में प्रेक्षक उस व्यवहार को स्वयं करता है, जिसका अध्ययन किया जा रहा उसे कहा जाता है ? Ans. सहभागी प्रेक्षण Q. 7. संरचनावादी सिद्धांत की स्थापना कब हुई ? Ans. 1896 ई० में । Q. 8. प्रत्यक्षीकरण की परिभाषा दें ? Ans. प्रत्यक्षीकरण एक ऐसी मानसिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी उद्वीपन का ज्ञान प्राप्त होता है, अर्थात प्रत्यक्षीकरण एक जटिल संज्ञानात्मक मानसिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी उपस्थिति उद्वीपन का तात्कालिक ज्ञान प्राप्त होता है। जिब्सन के अनुसार प्रत्यक्षीकरण की परिभाषा इस प्रकार दी गयी है- "उत्तेजना से सूचनाओं को निकालने की प्रक्रिया को प्र…