संयुक्त स्नातक प्रशिक्षत शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा - 2016
संयुक्त स्नातक प्रशिक्षत शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा - 2016 झारखण्ड
कर्मचारी चयन आयोग कालीनगर,
चायबगान, नामकोम, राँची-834010 संयुक्त
स्नातक प्रशिक्षत शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा - 2016 आवश्यक
सूचना प्रतियोगिता
परीक्षा - 2016 के अर्थशास्त्र विषय की अंतिम उत्तर कुंजी 1) निम्र में से कौन सा /से कथन लघु वित संस्थानों के बारे में सही है/हैं? कथन (i): लघु उधार में 25000 रुपये तक के छोटे ऋण शामिल है जिन्हें
स्व-रोजगार परियोजनाओं को शुरू करने के लिए किसी भी जमानत के बिना गरीब को दिया
जाता है कथन (ii): SHG बैंक लिंकेज कार्यक्रम अब एक प्रमुख सूक्ष्म वित्त संस्थान
के रूप में उभरा है A)
केवल कथन (i) सही है B)
केवल कथन (ii) सही है C) दोनों कथन (I) और (ii) सही हैं D)
न तो कथन (i) और न ही (ii) सही है 2) निम्न में से कौन सा हेक्शेर-ओलिन व्यापार मॉडल के चार प्रमुख घटकों में से एक है? A)
अंतः उद्योग व्यापार B)
बड़े पैमाने की लागत पर आधारित व्यापार C)
प्रतिरूप अंतराल और उत्पाद चक्र पर आधारित व्यापार D) कारक मूल्य समकारी सिद्धांत 3) ब्याज के ऋणयोग्य धनराशि सिद्धांत के अनुसार, ब्याज दरों में वृद्धि के साथ, ऋणयोग्य धनराशि की माँग A) कम होगी B)
बढ़ेगी C)
नहीं बदलेगी D)
अप्रत्याशित बन जाए…