Compliance with Departmental Notification 899

निःशुल्क पाठ्यपुस्तक

 विभागीय अधिसूचना 899 का अनुपालन

पंत्राक: जे.सी.ई.आर.टी./ वि. 04-92/2020 /488   
राँची, दिनांक 09.06.2022

जे.सी.ई.आर.टी निदेशक किरण कुमारी पासी के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड को पत्र जारी कर कहा गया है कि “वर्तमान समय में कक्षा 11 एवं 12 में संकायवार (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला ) नामांकित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या उपलब्ध कराये जाये।”

 विभागीय अधिसूचना संख्या 899, दिनांक 31.03.2022 के द्वारा झारखण्ड राज्यान्तर्गत सरकारी विद्यालय के वर्ग 11 एवं 12 में नामांकित एवं अध्ययनरत सभी कोटि के छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष निःशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गयी है।

निःशुल्क पाठ्यपुस्तक

इसके लिए पाठ्यपुस्तक मुद्रण हेतु वर्तमान समय में कक्षा 11 एवं 12 में संकायवार (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला) नामांकित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या की आवश्यकता है ताकि निविदा के माध्यम से पुस्तक क्रय कर ससमय बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करायी जा सके।

ReadKnow:दशकों से बिना प्राचार्य के कई सरकारी प्लस-2 स्कूल "नियुक्ति तो दूर, पद सृजन भी नहीं हुआ

जे.सी.ई.आर.टी. द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली पुस्तकों की सूची संलग्न है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 11 एवं 12 के बच्चों का आकलन करते हुए निम्न प्रपत्र में सूचना पत्र प्राप्ति के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय

जिला

क्रम

पुस्तक का नाम

पुस्तक की आवश्यक संख्या

 

 

 

 

 पाठ्यपुस्तक की सूची

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare