5. औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास (Change and Development in Industrial Society)

औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास (Change and Development in Industrial Society)
5. औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास (Change and Development in Industrial Society)
पाठ्यपुस्तक से हल प्रश्न प्र० 1. अपने आसपास वाले किसी भी व्यवसाय को चुनिए और उसका वर्णन निम्नलिखित पंक्तियों में दीजिएः (क) कार्य शक्ति का सामाजिक संगठन-जाति, लिंग, आयु, क्षेत्र। (ख) मज़दूर प्रक्रिया-काम किस तरह से किया जाता है। (ग) वेतन तथा अन्य सुविधाएँ (घ) कार्यावस्था – सुरक्षा, आराम का समय, कार्य के घंटे इत्यादि। उत्तर- 1. 1990 के दशक से सरकार ने उदारीकरण की नीति को अपनाया। निजी कंपनियों, विशेष तौर से विदेशी कंपनियाँ उन क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आगे आईं, जो पहले सरकार के लिए आरक्षित थीं। 2. सामान्यतः लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ। ऐसा विज्ञापन अथवा रोजगार कार्यालयों के माध्यम से संभव हो पाया। औद्योगिक क्षेत्रों में पुरुष तथा महिलाएँ दोनों ही काम करते हैं। जो लोग उद्योगों में काम करते हैं, वे वेतन के अतिरिक्त भी कुछ लाभ; जैसे-मकान भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि प्राप्त करते हैं। 3. कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में परिवर्तन आया। पिछले कई वर्षों से श्रमिकों का काम ठेकेदारों के मार्फत प्राप्त होता था। कानपुर व कपड़ा मिल में इस तरह के लोगों को मिस्त्री कहा जाता था…