Class XII (History) 7. Capital of an Empire : Vijayanagara

7. एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर
Class XII (History) 7. Capital of an Empire : Vijayanagara
7. एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर उत्तर दीजिए (लगभग 100-150 शब्दों में) प्रश्न 1. पिछली दो शताब्दियों में हम्पी के भवनावशेषों के अध्ययन में कौन-सी पद्धतियों का प्रयोग किया गया है? आपके अनुसार ये पद्धतियाँ विरुपाक्ष मन्दिर के पुरोहितों द्वारा प्रदान की गई जानकारी की किस प्रकार पूरक रहीं ? उत्तर: हम्पी से हमें विजयनगर साम्राज्य के भवनावशेष प्राप्त होते हैं, जिसकी सर्वप्रथम पहचान 1800 ई. में एक अंग्रेज अभियन्ता व सर्वेक्षक कॉलिन मैकेन्जी ने की थी। इसके उपरान्त पिछली दो शताब्दियों में हम्पी के अवशेषों के अध्ययन की पद्धतियों एवं विरुपाक्ष-मन्दिर के पुरोहितों द्वारा प्रदान की गई सूचनाओं को पूरक रूप में देखने से यह ज्ञात होता है कि विजयनगर का विनाश होने के लगभग 200 वर्षों के पश्चात् भी विजयनगर की स्मृति बनी रही। मैकेन्जी के प्रयास के उपरान्त हम्पी का प्रथम सर्वेक्षण कार्य किया गया। मैकेन्जी द्वारा प्राप्त आरंभिक सूचनाएँ विरुपाक्ष मन्दिर तथा पम्पादेवी के पूजा स्थलों के पुरोहितों द्वारा प्रदान की गई थीं। विभिन्न पुराविदों ने 1836 ई. में यहाँ के भवनों के चित्र संकलित करने आरम्भ कर दिए। इस शहर तथ…