2. भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना
(The Demographic Structure of the Indian Society)
Class XII (Sociology) 2. भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना (The Demographic Structure of the Indian Society) पाठ्यपुस्तक से हल प्रश्न प्र० 1. जनसांख्यिकीय संक्रमण के सिद्धांत के बुनियादी तर्क को
स्पष्ट कीजिए। संक्रमण अवधि ‘जनसंख्या विस्फोट’ के साथ
क्यों जुड़ी है? उत्तर-
जनसांख्यिकीय संक्रमण का सिद्धांत यह बताता है कि जनसंख्या वृद्धि आर्थिक विकास के
सभी स्तरों से जुड़ी होती है तथा प्रत्येक समाज विकास से संबंधित जनसंख्या वृद्धि
के एक निश्चित स्वरूप का अनुसरण करता है। जनसंख्या
वृद्धि की तीन आधारभूत अवस्थाएँ होती हैं A.
प्रथम अवस्था प्राथमिक अवस्था (अल्प-विकसित देश)- 1.
चूँकि ये देश अल्प-विकसित तथा तकनीकी रूप से पिछड़े होते हैं,
अतः समाज में जनसंख्या की वृद्धि कम होती है। 2.
इस तरह के समाजों में, जैसे कि अफ्रीका-जन्म-दर उच्च होती है,
क्योंकि लोग छोटे परिवार से होने वाले लाभों से अनभिज्ञ होते हैं। वे शिक्षित नहीं
होते। 3.
मृत्यु-दर भी उच्च होती है, क्योंकि स्वास्थ्य तथा चिकित्सा
सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होतीं। अतएव, जनसंख्या कम होती है। B.
द्वितीयक अवस्था (विकासशील देश) – जन्म-दर तथा मृत्यु-दर दोनों
का ही स्तर बहुत ऊँचा होता है। विशुद्ध संवृद्धि दर भी निम्न होती है। जन्म-दर
ऊँची होती है, क्योंकि इन देशों का …