Class XII (Sociology) 5. सामाजिक विषमता और बहिष्कार के स्वरूप (Patterns of Social Inequality and Exclusion)

5. सामाजिक विषमता और बहिष्कार के स्वरूप (Patterns of Social Inequality and Exclusion)
Class XII (Sociology) 5. सामाजिक विषमता और बहिष्कार के स्वरूप (Patterns of Social Inequality and Exclusion)
पाठ्यपुस्तक से हल प्रश्न प्र० 1. सामाजिक विषमता व्यक्तियों की विषमता से कैसे भिन्न है? उत्तर- व्यक्तिगत असमानता से तात्पर्य व्यक्तियों में मानसिक तथा शारीरिक विशेषताओं में विचलन तथा विध्वंस से है। सामाजिक असमानता का अर्थ उस सामाजिक व्यवस्था से है, जहाँ कुछ लोग संसाधनों के द्वारा विभिन्न अवसरों का लाभ उठाते हैं, जबकि कुछ लोग इससे वंचित रह जाते हैं। संपत्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अवस्था के मामलों में कुछ लोगों का स्तर बहुत ऊँचा है, जबकि कुछ लोगों का बहुत ही निम्न स्थान है। कुछ विषमताएँ निम्नलिखित रूपों में भी प्रकट होती हैं (i) सामाजिक स्तरीकरण (ii) पूर्वाग्रह (iii) रूढ़िवादिता (iv) भेदभाव प्र० 2. सामाजिक स्तरीकरण की कुछ विशेषताएँ बतलाइए। उत्तर- सामाजिक स्तरीकरण की कुछ प्रमुख विशेषताएँ अग्रलिखित हैं : (i) सामाजिक स्तरीकरण एक सामाजिक विशेषता है। यह व्यक्तिगत मतभेदों का कारण नहीं है। यह एक सामाजिक व्यवस्था है जिसके अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों में विषमता फैलती है। उदाहरण के तौर पर, तकनीकी रूप से अधिकांशतः आदिम समाज में जैसे कि शिकारी या संग्रहकर्ता समाज में, बहुत ही कम उत्पादन होता था। अतः वहाँ …