25.PGT भारत की योजनाएं (Plans of India)
➡️ भारत में योजनाबद्ध
विकास के लिए सर्वप्रथम सर एम० विश्वेश्वरैया ने 1934 में भारतवासियों का ध्यान आकर्षित
किया। ➡️ ``Planned economy
for India" नामक पुस्तक की रचना सर एम० विश्वेश्वरैया ने 1934 में की। ➡️ 1934-35 के भारतीय आर्थिक
सम्मेलन की वार्षिक बैठक में इस पुस्तक में दिये गये आर्थिक सुझावों पर विचार व चर्चा
की गयी। ➡️ भारत में आयोजन के कर्णधार
पं० जवाहरलाल नेहरू है। ➡️ 1938 में पं० जवाहरलाल
नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आयोजन समिति का गठन किया गया। ➡️ राष्ट्रीय नियोजन समिति
की स्थापना योजनाबद्ध विकास की ओर एक कदम था। ➡️ 1939 में द्वितीय विश्वयुद्ध
(1939-45) के छिड़ जाने के कारण तथा कांग्रेस मन्त्रिमण्डल द्वारा त्याग पत्र दे देने
के कारण यह योजना कार्यान्वित न हो सकी। ➡️ जनवरी, 1944 में बम्बई
के आठ उद्योगपतियों ने मिलकर एक योजना तैयार की जिसे (Bombay Plan) के नाम से जाना
जाता है। ➡️ बाम्बे प्लान 15 वर्षीय योजना थी जिस पर 10,000 करोड़ रुपये
व्यय का प्रावधान था। ➡️ आचार्य श्रीमन्नानारायण
जो गाँधी जी के अनुयायी थे, इन्होंने गाँधीवादी योजना (Gandhian Plan) जनवरी, 1944
में प्रारम्भ की। ➡️ इस योजन…