पूर्ण प्रतियोगिता में कीमत निर्धारण एवं बाजार संरचना के अन्य प्रारुप
Class XII 5.पूर्ण प्रतियोगिता में कीमत निर्धारण एवं बाजार संरचना के अन्य प्रारुप
प्रश्न :- बाजार से आप क्या समझते हैं ? बाजार की प्रमुख विशेषताएं लिखिए ? उत्तर
:- उत्तर :
सामान्य अर्थ में “बाजार” शब्द से तात्पर्य एक ऐसे स्थान या
केन्द्र से होता है , जहाँ पर वस्तु के क्रेता और विक्रेता भौतिक रूप से उपस्थित
होकर क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं। उदाहरण के लिए शहरों में स्थापित व्यापारिक
केन्द्र जैसे कपड़ा बाजार या गाँवों में लगने वाले हाट। प्रो. ऐली के अनुसार : “बाजार से तात्पर्य उस सामान्य क्षेत्र से होता है ,
जहाँ पर किसी वस्तु विशेष के मूल्य को निर्धारित करने वाली शक्तियां क्रियाशील
होती हैं।” बाजार की विशेषताएं (आधार) निम्नलिखित है - 1.
एक क्षेत्र - अर्थशास्त्र
में बाजार शब्द का अर्थ किसी स्थान विशेष से नहीं होता बल्कि उस समस्त क्षेत्र से होता
है जिसमें क्रेता और विक्रेता फैले होते हैं। 2. क्रेताओ और विक्रेताओं
की उपस्थिति दूसरी बाजार की प्रमुख विशेषता है। 3.
प्रत्येक वस्तु के लिए एक अलग बाजार होता है जैसे गेहूं का
बाजार 4. बाजार में क्रेता और विक्रेताओं
में प्रतिस्पर्धा पाये जाने के कारण समस्त क्षेत्र में एक ही मूल्य होता है प्रश्न :- मांग
आपूर्ति सारणियों को एक चित्र के माध्यम …