33.PGT झारखण्ड में उद्योगों का विकास (Development of industries in Jharkhand)

झारखण्ड में उद्योगों का विकास (Development of industries in Jharkhand)
33.PGT झारखण्ड में उद्योगों का विकास (Development of industries in Jharkhand)
खनिज संसाधन की बहुलता के कारण झारखण्ड में अनेक खनिज आधारित उद्योगों का विकास हुआ है। कुल खनिज सम्पदा का 40 प्रतिशत से अधिक भाग झारखण्ड राज्य में विद्यमान है। आर्थिक समीक्षा 2011-12 के अनुसार राज्य की कुल आय में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान (स्थिर मूल्य 2004-05 पर) लगभग 41 प्रतिशत है। यहाँ स्थापित अधिकांश उद्योग खनिज आधारित हैं। अतः यहाँ खनिजों पर आधारित अनेक उद्योग-धंधों का विकास हुआ है। टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी (TISCO), टाटा इंजीनियरिंग एवं लोकोमोटिव कम्पनी (TELCO), सिंदरी फर्टिलाइजर, हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (HEC) राँची यहाँ के प्रमुख उद्योग हैं। यहाँ उत्पादित किए जाने वाले खनिज पदार्थों में लौह-अयस्क, मैंगनीज, कोयला और डोलोमाइट की बहुलता ने लौह-इस्पात उद्योग के विकास के लिए ठोस आधार प्रदान किया है। यहाँ ताँबा, गंधक, एस्बेस्टस, बॉक्साइट, अभ्रक, यूरेनियम तथा जस्ता आदि के उत्पादन के फलस्वरूप ताँबा उद्योग, विद्युत यंत्र उद्योग तथा एल्यूमीनियम उद्योग जैसे अनेक उद्योगों की स्थापना संभव हुई है। उद्योगों के विकास के आधार पर झारखण्ड प्रदेश मुख्यतः निम्नलिखित चार औद्योगिक क्षेत्रों (Indust…