PGT.समृद्धि एवं विकास

PGT.समृद्धि एवं विकास
PGT.समृद्धि एवं विकास
PGT.समृद्धि एवं विकास (1) यदि कृषि में श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य हो, तो अर्थात लेविस द्वारा उद्योग के लिए माना गया श्रम का पूर्ति वक्र होगी (a) ऊर्ध्वमुखी आरोपी (b) पूर्णतया लोचशील (c) पश्चगामी वंकन युक्त (d) पूर्णतया बेलोचदार उत्तर (d) (2) शम्पीटर द्वारा विकसित समृद्धि का सिद्धांत महत्व देता है (a) संतुलित समृद्धि की आवश्यकताओं को (b) आधारित संरचना के विकास को (c) प्रबंधकों की भूमिका को (d) नव-प्रवतनों की भूमिका को उत्तर (d) (3) अर्थशास्त्रियों और उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है? (a) ए. डब्लू. लेविस - बिग पुश सिद्धांत (b) ए. ओ.हर्शमैन - असंतुलित सवृद्धि की रणनीति (c) रोजेन्सटीन -रोडान- आर्थिक समृद्धि की अवस्थाएं (d) डब्लू. डब्लू. रोस्टेव-श्रम की असीमित पूर्ति के साथ विकास का सिद्धांत उत्तर (b) (4) उच बचत वाली अर्थव्यवस्था होते हुए भी कोई विकासशील देश तेजी से मूलतः इसलिए सवृद्धि नहीं कर सकता क्योंकि वहां है (a) कमजोर प्रशासन तंत्र (b) निरक्षरता (c) उच्च जनसंख्या घनत्व (d) उच्च पूंजी उत्पाद अनुपात उत्तर (d) (5) सोलो द्वारा प्रतिपादि…