12th Sociology Model Set-3 2022-23

12th Sociology Model Set-3 2022-23
12th Sociology Model Set-3 2022-23
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) प्रश्न- संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं.. जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। 40 x 1 = 40 1. भारत के किस विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुई थी ? (1) बम्बई विश्वविद्यालय (2) कलकत्ता विश्वविद्यालय (3) पटना विश्वविद्यालय (4) दिल्ली विश्वविद्यालय 2. मुस्लिम विवाह है एक (1) संस्कार (2) समझौता (3) मित्रता (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 3. एक ग्राम पंचायत में कौन न्यायाधीश की भूमिका अदा करता है ? (1) मुखिया (2) सरपंच (3) पंच (4) ग्राम सेवक 4. निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है ? (1) पश्चिम बंगाल (2) महाराष्ट्र (3) आन्ध्रप्रदेश (4) केरल 5. निम्न में से कौन-सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य है। (1) धार्मिक कर्तव्य (2) पुत्र प्राप्ति (3) रति (4) इनमें से सभी 6. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है? (1) गुमनामिता (2) भीड़ (3) प्रदूषण (4) उपरोक्त सभी 7. चाची नातेदारी के किस श्रेणी के अन्तर्गत आती है ? (1) प्राथमिक (2) द्वितीयक (3) तृतीयक (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 8. किस समाज में हठ विवाह…