12th Economics VVI Objective Questions Set-1

12th Economics VVI Objective Questions Set- 1

वस्तुनिष्ठ प्रश्न-1

प्रश्न 1. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे ?
(A)
जे. बी. से
(B)
माल्थस
(C) एडम स्मिथ
(D)
जॉन रॉबिन्सन

प्रश्न 2. उत्पादन सम्भावना वक्र :
(A) अक्ष की ओर नतोदर होती है
(B) अक्ष की ओर उन्तोदर होती है
(C)
अक्ष के समान्तर होती है
(D)
अक्ष के लम्बवत होती है

प्रश्न 3. मार्शल के अनुसार, किसी वस्तु की उपयोगिता को :
(A)
मुद्रा में मापा जा सकता है
(B)
मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है
(C)
संख्यात्मक रूप में मापा जा सकता है
(D) (A) तथा (C) दोनों

प्रश्न 4. उत्पादन का सक्रिय साधन है :
(A)
पूँजी
(B) श्रम
(C)
भूमि
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5. किस बाजार में औसत आय सीमान्त आय के बराबर होती है ?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) अल्पाधिकार
(C)
अपूर्ण प्रतियोगिता
(D)
एकाधिकार

प्रश्न 6. तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी सेवा सम्मिलित है ?
(A)
खनन
(B)
निर्माण
(C) संचार
(D)
पशुपालन

प्रश्न 7. मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है
(A)
बैंक में जमाराशि
(B)
जनता के पास उपलब्ध रूपये
(C)
डाकघर में जमा-बचत खाते की राशि
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 8. पूर्ति स्वयं माँग का सृजन करती है निम्नलिखित में किसने प्रतिपादित किया ?
(A) जे. बी. से ने
(B) जे. एस. मिल ने
(C) कीन्स ने
(D)
रिकार्डो ने

प्रश्न 9. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?
(A)
आयकर
(B)
सम्पत्ति कर
(C) उत्पादन शुल्क
(D)
उपहार कर

प्रश्न 10. व्यापार सन्तुलन का अर्थ होता है
(A)
पूँजी के लेन-देन से
(B) वस्तुओं के आयात एवं निर्यात से
(C) कुल क्रेडिट तथा
(D)
इनमें से सभी डंबिट से

प्रश्न 11. निम्न में से कौन-सा कथन सही है :
(A)
मनुष्य की आवश्यकता अनन्त होती है
(B)
साधन सीमित होते हैं
(C)
दुर्लभता की समस्या चयन को जन्म देती है
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 12. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है
(A)
व्यक्तिगत इकाई
(B)
छोटे-छोटे चर
(C)
व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 13. किस अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं ?
(A)
समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C)
मिश्रित
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. समसीमान्त उपयोगिता नियम के अनुसार उपभोक्त के सन्तुलन की शर्त है
(1) MUAPA=MUBPBMUAPA=MUBPB

(2) MUAMUB=PAPBMUAMUB=PAPB

(3) (1) एवं (2) दोनों

(4) अपरिभाषित है

प्रश्न 15. माँग में परिवर्तन का निम्नलिखित में कौन-सा कारण है ?
(A)
उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(B)
सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन
(C)
जनसंख्या वृद्धि
(D) इनमें से सभी |

प्रश्न 16. आय बढ़ने पर उपभोक्ता किन वस्तुओं की माँग घटा देता है ?
(A)
निम्न कोटि की वस्तुएँ
(B)
सामान्य वस्तुएँ
(C) गिफिन वस्तुएँ
(D) A
और B दोनों

प्रश्न 17. माँग की लोच को प्रभावित करने वाला घटक कौन-सा है ?
(A)
वस्तु की प्रकृति
(B)
कीमत-स्तर
(C)
आय स्तर
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 18. उत्पादन के सभी संसाधनों में एक ही अनुपात में वृद्धि के परिणामस्वरूप उत्पादन में अधिक अनुपात में वृद्धि हो तो इसे कहते हैं
(A)
स्थिर पैमाने का प्रतिफल
(B)
ह्यासमान पैमाने का प्रतिफल
(C) वर्द्धमान पैमाने का प्रतिफल
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19. औसत लागत वक्र का आकार होता है
(A) U अक्षर जैसा
(B)
समकोणीय अतिपरवलय जैसा
(C) x-
अक्ष की समान्तर रेखा
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 20. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण है ?
(A)
उत्पादन लागत में वृद्धि
(B)
स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(C)
उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 21. किस बाजार में औसत आय सीमान्त आय के बराबर होती है ?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B)
अल्पाधिकार
(C)
अपूर्ण प्रतियोगिता
(D)
एकाधिकार

प्रश्न 22. बाजार मूल्य पाया जाता है
(A) अल्पकालीन बाजार में
(B)
दीर्घकालीन बाजार में
(C)
अति दीर्घकालीन बाजार में
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23. एकाधिकार फर्म के सन्तुलन की शर्त नहीं है
(A) औसत आय = सीमान्त लागत (AR = MC)
(B)
सीमान्त आय = सीमान्त लागत (MR = MC)
(C)
सीमान्त लागत वक्र सीमान्त आय वक्र को नीचे से काटे
(D) B
और C दोनों

प्रश्न 24. साधन कीमत निर्धारण के भिन्न में कौन-से घटक हैं ?
(A)
लगान
(B)
मजदूरी
(C)
ब्याज
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 25. लगान = ?
(A) वास्तविक लगानहस्तान्तरण आय
(B)
वास्तविक लगान + हस्तान्तरण आय
(C)
हस्तान्तरण आय
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 26. चक्रीय प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A)
वास्तविक प्रवाह
(B)
मौद्रिक प्रवाह
(C) A और B दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 27. किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अन्तर्गत उत्पादित अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं के बाजार मूल्य को कहते है
(A)
कुल राष्ट्रीय उत्पादन
(B)
राष्ट्रीय आय
(C) राष्ट्रीय आय
(D)
विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

प्रश्न 28. लाभ के निम्नलिखित में कौन से घटक हैं ?
(A)
लाभांश
(B)
अवितरित लाभ
(C)
निगम लाभ कर
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 29. राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में किस विधि से किया जाता है ?
(A)
उत्पादन विधि
(B)
आय विधि
(C)
व्यय विधि
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 30. मुद्रा वह वस्तु है ?
(A)
जो मूल्य का मापक हो
(B)
जो सामान्यतः विनिमय के लिए स्वीकार किया जाए
(C)
जिसके रूप में धन-सम्पत्ति का संग्रह किया जाए
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 31. जनता का बैंक कौन-सा है ?
(A) व्यापारिक बैंक
(B)
केन्द्रीय बैंक
(C) A
और B दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 32. ATM का पूर्ण रूप क्या है ?
(A)
एनी टाइम मनी
(B)
ऑल टाइम मनी
(C) आटोमेटेड टेलर मशीन
(D) A
और B दोनों

प्रश्न 33. किस विधि से हम बैंक से मुदा निकाल सकते हैं ?
(A)
आहरण पत्र
(B)
चेक
(C)
.टी.एम.
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 34. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B)
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C)
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया
(D)
भारतीय जीवन बीमा निगम

प्रश्न 35. मौद्रिक नीति का सम्बन्ध है
(A)
सार्वजनिक व्यय
(B)
करों से
(C)
सार्वजनिक ऋण से
(D) खुले बाजार की क्रियाओं से

प्रश्न 36. Traited Economic Politiqueनामक पुस्तक के लेखक कौन है :
(A) पीगू
(B) जे. बी. से
(C)
कीन्स
(D)
रिकार्डो

प्रश्न 37. क्लासिकल विचारधारा निम्न में से किस तथ्य पर आधारित है ?
(A) ‘
सेका बाजार नियम
(B)
मजदूर दर की पूर्ण लोचशीलता
(C)
ब्याज दर की पूर्ण लोचशीलता
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 38. कीन्स के सिद्धान्त का सम्बन्ध है
(A)
प्रभावपूर्ण माँग प्रवृत्ति से
(B)
उपभोग प्रवृत्ति से
(C)
बचत प्रवृत्ति से
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 39. रोजगार गुणक सिद्धान्त के जन्मदाता हैं
(A)
कीन्स
(B) काहन
(C)
हेन्सेन
(D)
मार्शल

प्रश्न 40. अतिरेक माँग उत्पन्न होने के निम्नलिखित में कौन से कारण है ?
(A)
सार्वजनिक व्यय में वृद्धि
(B)
मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि
(C)
करों में कमी
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 41. स्फीतिक अन्तराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय कौन से हैं ?
(A)
बैंक दर में वृद्धि
(B)
खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ
(C)
नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 42. असन्तुलित बजट में
(A)
आय, व्यय से अधिक होता है
(B)
आय की अपेक्षा व्यय अधिक होता है
(C)
घाटा ऋण या नोट छापकर पूरा किया जाता है
(D) केवल B तथा C

प्रश्न 43. भारत में एक रुपया का नोट कौन जारी करता है ?
(A)
भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारत सरकार का वित्त मन्त्रालय
(C)
भारतीय स्टेट बैंक
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 44. पूँजी बजट शामिल करता है
(A)
राजस्व प्राप्तियाँ तथा राजस्व व्यय
(B) पूँजीगत प्राप्तियाँ तथा पूँजीगत व्यय
(C)
प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 45. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है
(A)
सरकार द्वारा
(B)
मोल-तोल द्वारा
(C)
विश्व बैंक द्वारा
(D) माँग एवं पूर्ति शक्तियों द्वारा

प्रश्न 46. विदेशी विनिमय बाजार के रूप में
(A)
हाजिर या चालू बाजार
(B)
वायदा बाजार
(C) A और B दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 47. भुगतान शेष की संरचना में निम्नलिखित में कौन-से खाते सम्मिलित होते हैं ?
(A)
चालू खाता
(B)
पूँजी खाता
(C) A और B दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 48. दृश्य मदों के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(A)
मशीन
(B)
कपड़ा
(C)
सीमेंट
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 49. व्यापार शेष = ?
(A) दृश्य मदों का निर्यात-दृश्य मतों का आयात
(B)
दृश्य तथा अदृश्य मदों का निर्यात-दृश्य तथा अदृश्य
(C)
दृश्य मदों का आयात-दृश्य मदों का निर्यात
(D)
इनमें से कोई नहीं

वस्तुनिष्ठ प्रश्न-2

प्रश्न 1. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक तत्व कौन हैं ?

(a) वस्तु की कीमत

(b) स्थानापन्न वस्तु की कीमत

(c) उत्पादन के साधनों की कीमत

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 2. e = 0 का अर्थ है कि पूर्ति की लोच

(a) पूर्णतः लोचदार है

(b) पूर्णतः बेलोचदार है

(c) दना लोचदार है

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3. प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म के संतुलन के लिए कौन-सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है ?

(a) औसत आय (AR) = सीमान्त लागत (MC)

(b) सीमान्त आय (MR) = सीमान्त लागत (MC)

(c) सीमान्त लागत (MC) वक्र सीमान्त आय (MR) वक्र को नीचे से काटे

(d) (b) और (c) दोनों

प्रश्न 4. उच्च मूल्य

(a) की पूर्ति

(b) कम माँग

(c) अधिक माँग

(d) समान पूर्ति

प्रश्न 5. भुगतान शेष की संरचना में कौन-सा खाता शामिल होता है ?

(a) चालू खाता

(b) पूंजी खाता

(c) (a) और (b) दोनों

(d) बचत खाता

प्रश्न 6. निम्न में से कौन मात्रात्मक साख नियंत्रण का तरीका नही है ?

(a) बैंक दर नीति

(b) साख की राशनिंग

(c) खुले बाजार की क्रियाएँ

(d) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

प्रश्न 7. स्फीतिक अंतराल माप है

(a) अतिरेक माँग की

(b) अतिरेक पूर्ति की

(c) अल्प माँग की

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8. किसने कहा है- ‘मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थविज्ञान चक्कर करता है’ ?

(a) एडम स्मिथ

(b) पीगू

(c) मिल

(d) मार्शल

प्रश्न 9. औसत आय है

(a) TR / Q

(b) ΔQ / P

(c) ΔTR / ΔQ

(d) AR / Q

प्रश्न 10. निम्न में से कौन धन की विशेषता है ?

(a) उपयोगिता

(b) सीमितता

(c) विनिमय-साध्यता

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 11. वस्तु की आवश्यकता पूर्ति की क्षमता को कहते हैं

(a) उत्पादकता

(b) उपयोगिता

(c) योग्यता

(d) संतुष्टि

प्रश्न 12. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक हैं

(a) गोसेन

(b) एडम स्मिथ

(c) चैपमैन

(d) हिक्स

प्रश्न 13. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया ?

(a) मार्शल

(b) पीगू

(c) हिक्स तथा एलेन

(d) रिकार्डो

प्रश्न 14. उत्पादन के साधन हैं

(a) पाँच

(b) छः

(c) सात

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 15. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय समस्या का समाधान होता है

(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा

(b) कीमत तंत्र द्वारा

(c) केन्द्रीय नियोजन द्वारा

(d) पूँजीपति द्वारा

प्रश्न 16. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है

(a) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से

(b) दीर्घकाल से

(c) अल्पकाल से

(d) अतिदीर्घकाल से

प्रश्न 17. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) औसत लागत = कुल स्थिर लागत – कुल परिवर्तनशील लागत

(b) औसत लागत = औसत स्थिर लागत + कुल परिवर्तनशील लागत

(c) औसत लागत = कुल स्थिर लागत + औसत परिवर्तनशील लागत

(d) औसत लागत = औसत स्थिर लागत + औसत परिवर्तनशील लागत

प्रश्न 18. कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति = 0

(b) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति = <1

(c) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति = 1

(d) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति = >1

प्रश्न 19. अति अल्पकाल में पूर्ति होगी

(a) पूर्णतः लोचदार

(b) पूर्णतः बेलोचदार

(c) लोचदार

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 20. पूर्ण प्रतियोगिता में

(a) औसत आय = सीमान्त आय

(b) औसत आय > सीमान्त आय

(c) औसत आय < सीमान्त आय

(d) औसत आय + औसत लागत

प्रश्न 21. एकाधिकृत प्रतियोगिता की धारणा को दिया है

(a) हिक्स ने

(b) चैम्बरलीन ने

(c) श्रीमती रॉबिन्सन ने

(d) सैम्यूलसन ने

प्रश्न 22. रोजगार सिद्धान्त का सम्बन्ध है

(a) स्थैतिक अर्थशास्त्र से

(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र से

(c) समष्टि अर्थशास्त्र से

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23. चक्रीय प्रवाह में शामिल है

(a) वास्तविक प्रवाह

(b) मौद्रिक प्रवाह

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 24. निम्न में कौन-सा सत्य है ?

(a) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = कुल घरेलू उत्पाद + घिसावट व्यय

(b) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = कुल राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट व्यय

(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = कुल राष्ट्रीय उत्पाद – घिसावट व्यय

(d) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद – घिसावट व्यय

प्रश्न 25. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है

(a) सरकार द्वारा

(b) मोल-जोल द्वारा

(c) विश्व बैंक द्वारा

(d) माँग एवं पूर्ति द्वारा

प्रश्न 26. अनुकूल भुगतान संतुलन विनिमय दर में कमी लाता है

(a) गलत

(b) सही

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 27. करेंसी जमा अनुपात है

(a) लोगों द्वारा करेंसी में धारित मुद्रा + बैंक जमा के रूप में धारित मुद्रा

(c) लोगों द्वारा करेंसी में धारित मुद्रा × बैंक जमा के रूप में धारित मुद्रा

(d) लोगों द्वारा करेंसी में धारित मुद्रा – बैंक जमा के रूप में धारित मुद्रा

प्रश्न 28. किस अर्थव्यवस्था में निजी सम्पत्ति के अस्तित्व एवं प्रधानता पायी जाती है ?

(a) समाजवाद

(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(c) पूँजीवाद

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 29. उपभोक्ता के बचत के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) मार्शल

(b) डुपोन्ट

(c) हिक्स

(d) सैम्यूअलसन

प्रश्न 30. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है ?

(a) शुद्ध प्रतियोगिता

(b) पूर्ण प्रतियोगिता

(c) एकाधिकार

(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता

प्रश्न 31. धन का वह भाग जिसे अधिक धनोपार्जन के लिए लगाया जाता है, है-

(a) उत्पादन

(b) पूँजी

(c) निवेश

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 32. चक्रीय प्रवाह के निम्न में से कौन-सा प्रकार हैं ?

(a) वास्तविक प्रवाह

(b) मौद्रिक प्रवाह

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 33. यह किसने कहा कि ‘पूर्ति स्वयं माँग का सृजन करती है ?

(a) जे० बी० से

(b) जे० के० मेहता

(c) हंसन

(d) कुरीहारा

प्रश्न 34. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में कीमत एवं नियोजित तंत्र मिलकर केन्द्रीय समस्याओं का समाधान किया जाता है ?

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 35. एकाधिकारी अवस्था में किसी वस्तु का उत्पादक होता है

(a) एक से अधिक

(b) दो से अधिक

(c) सिर्फ एक

(d) कोई नहीं

प्रश्न 36. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत की राष्ट्रीय आय में अधिकतम सहयोग देता है ?

(a) सेवाएँ

(b) कृषि

(c) व्यापार

(d) विनिर्माण

प्रश्न 37. राष्ट्रीय आय लेखांकन विधि के जन्मदाता कौन हैं ?

(a) जे० एम० कीन्स

(b) इरविन फिशर

(c) जे० एस० मिल

(d) मार्शल

प्रश्न 38. भारत का वित्तीय वर्ष कौन-सा है ?

(a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर

(b) 1 अप्रैल से 31 मार्च

(c) 30 अक्टूबर से 1 सितंबर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 39. देश में कितने राज्य वित्त निगम है ?

(a) 18

(b) 28

(c) 20

(d) 22

प्रश्न 40. निम्न में से कौन गुणबोधक साख नियंत्रण की विधि नहीं है ?

(a) आग्रह

(b) नैतिक दबाव

(c) बैंक दर

(d) विज्ञापन

प्रश्न 41. किस बाजार में AR वक्र X अक्ष के समानान्तर होता है ?

(a) एकाधिकारी

(b) पूर्ण प्रतियोगिता

(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(d) द्वि-अधिकारी

प्रश्न 42. उदासीन वक्र विश्लेषण का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ?

(a) गोसेन

(b) हिक्स एवं एलेन

(c) हिक्स

(d) सेम्यूअलसन

प्रश्न 43. उदासीन वक्र की ढाल होती है

(a) दायें से बायें

(b) बायें से दायें

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 44. ह्रासमान प्रतिफल नियम का संचालन के मुख्य कारण हैं

(a) सीमित साधन

(b) साधनों का अपूर्ण प्रतिस्थापन्न

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 45. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अंतर

(a) बढ़ता है

(b) स्थिर रहता है

(c) घटता है

(d) घटता-बढ़ता रहता है

वस्तुनिष्ठ प्रश्न-3

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से राजकोषीय नीति में किसे शामिल किया जाता है ?

(a) सार्वजनिक ऋण

(b) करारोपण

(c) सार्वजनिक व्यय

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 2. प्राचीन विचारधारा निम्न में से किन तथ्यों पर आधारित है ?

(a) कीन्स का रोजगार सिद्धान्त

(b) पीगू का मजदूरी सिद्धान्त

(c) से का बाजार नियम

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 3. कीमत या बजट रेखा की ढाल क्या होती है ?

(1)-PxPy(1)PxPy

(2)-PyPx(2)PyPx

(3)+PxPy(3)+PxPy

(4) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है

(a) AR > MR

(b) AR = MR

(c) AR < MR

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 5. पूर्ति लोच की माप निम्न में किस सूत्र से ज्ञात की जाती है ?

(a)ΔQQs×PΔP(a)ΔQQs×PΔP

(b)QsΔP×1P(b)QsΔP×1P

(c)QsΔQs×ΔP(c)QsΔQs×ΔP

(d)QpΔQs×PΔQ(d)QpΔQs×PΔQ

प्रश्न 6. आय की चार क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के चक्रीय प्रवाह में संतुलन के लिए निम्न में से कौन-सी शर्त है ?

(a) C + I + G + (X – M)

(b) C + I + G

(c) C + I

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. NNPMP बराबर होता है

(a) GNPMP – घिसावट

(b) GNPMP + अप्रत्यक्ष कर

(c) GNPMP + घिसावट

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8. लाभ का निम्न में कौन-सा घटक है ?

(a) लाभांश

(b) अवितरित लाभ

(c) निगम लाभ कर

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 9. निम्न में से कौन मुद्रा का द्वितीयक कार्य है ?

(a) मूल्य का हस्तांतरण

(b) मूल्य का संचय

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(c) बैंक ऑफ इण्डिया

(d) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

प्रश्न 11. केन्द्रीय बैंक ऋण देता है

(a) सार्वजनिक लोग

(b) निजी कम्पनियाँ

(c) व्यावसायिक बैंक

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12. इनमें से किसे आर्थिक क्रियाओं का आदि तथा अंत कहते हैं ?

(a) उत्पाद

(b) उपभोग

(c) विनिमय

(d) वितरण

प्रश्न 13. अनिवार्य वस्तुओं की माँग होती हैं

(a) लोचदार

(b) बेलोचदार

(c) सापेक्षिक लोचदार

(d) इकाई लोचदार

प्रश्न 14. सेब के मूल्य में वृद्धि के कारण सेब की माँग में

(a) कमी

(b) विस्तार

(c) वृद्धि

(d) अप्रभावित

प्रश्न 15. अल्प काल में ……… साधनों में कोई परिवर्तन नहीं होता।

(a) स्थिर

(b) परिवर्तनशील

(c) मानवीय

(d) भौतिक

प्रश्न 16. निम्नांकित में कौन सेवा के उदाहरण हैं ?

(a) चिकित्सकों के कार्य

(b) अध्यापकों के कार्य

(c) वकीलों के कार्य

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 17. निम्नांकित में कौन आर्थिक वस्तु है ?

(a) टेलीविजन

(b) धूप

(c) सूर्य की रोशनी

(d) नदी का पानी

प्रश्न 18. सभी आर्थिक समस्याओं के कारण हैं

(a) असीमित इच्छाएँ

(b) सीमित साधन

(c) विभिन्न प्रधानता

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 19. उत्पादन संभावना वक्र का ढाल गिरता है

(a) नीचे से ऊपर

(b) दायें से बायें

(c) बायें से दायें

(d) ऊपर से नीचे

प्रश्न 20. माँग के लिए जरूरी है

(a) वस्तु की इच्छा

(b) साधन

(c) खर्च करने की तत्परता

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 21. माँग और मूल्य में संबंध होता है

(a) विपरीत

(b) प्रत्यक्ष

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 22. उपभोक्ता व्यवहार पढ़ा जाता है

(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र में

(b) समष्टि अर्थशास्त्र में

(c) (a) और (b) दोनों में

(d) इनमें से किसी में नहीं

प्रश्न 23. एक अर्थव्यवस्था जिसका आर्थिक संबंध दूसरे देशों से होता है वह माना जाता है।

(a) बंद अर्थव्यवस्था

(b) खुली अर्थव्यवस्था

(c) स्वयं अर्थव्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 24. अंचल सम्पत्ति के उपभोग को हम कहते हैं

(a) पूँजी निर्माण

(b) ह्रास

(c) विनियोग

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 25. मूल्यवर्द्धन जाना जाता है

(a) क्रय मूल्य + ह्रास

(b) बिक्री मूल्य – हानि

(c) क्रय मूल्य + मध्यवर्ती

(d) बिक्री मूल्य – मध्यवर्ती वस्तुओं की लागत

प्रश्न 26. औद्योगिक विकास के कारण मजदूरी की माँग में वृद्धि उदाहरण है

(a) आय माँग

(b) क्रॉस माँग

(c) व्युत्पन्न माँग

(d) प्रतियोगी माँग

प्रश्न 27. नमक की माँग होती है

(a) लोचदार

(b) बेलोचदार

(c) पूर्ण लोचदार

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 28. उत्पादन के निम्न में कौन-से साधन हैं ?

(a) भूमि

(b) श्रम एवं पूँजी

(c) व्यवस्था

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 29. आर्थिक प्रणालियों के निम्न में कौन-से रूप हैं ?

(a) पूँजीवाद

(b) समाजवाद

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 30. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में अस्तित्व होता है

(a) निजी स्वामित्व का

(b) मुनाफा कमाने का

(c) दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 31. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मुख्य उद्देश्य होता है

(a) अधिकाधिक उत्पादन

(b) आर्थिक स्वतंत्रता

(c) मुनाफा कमाना

(d) अधिकतम लोक कल्याण का

प्रश्न 32. APC + APS = ?

(a) 0

(b) 1

(c) a या अनंत

(d) उपर्युक्त कोई नहीं

प्रश्न 33. यदि MPC = 0.5 तो (k) गुणक क्या होगा ?

(a) 12

(b) 1

(c) 2

(d) 0

प्रश्न 34. विनिमय दर के निम्न में कौन-से रूप हैं ?

(a) स्थिर विनिमय दर

(b) लोचपूर्ण विनिमय दर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 35. उत्पादन संभावना वक्र व्यक्त करता है

(a) वस्तुओं एवं सेवाओं के विभिन्न संयोगों को

(b) रोजगार के स्तर को

(c) मूल्य स्तर को

(d) उपर्युक्त सभी को

प्रश्न 36. यदि किसी वस्तु की कीमत में 40% की वृद्धि हो, परन्तु पूर्ति में केवल 15% की वृद्धि हो ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी

(a) अत्यधिक लोचदार

(b) लोचदार

(c) बेलोचदार

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 37. पूर्ति के नियम को निम्न में कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है ?

(a) S = f (P)

(b) S = f(1P)

(c) S = f(Q)

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 38. किस बाजार में AR = MR होता है ?

(a) एकाधिकार

(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) पूर्ण प्रतियोगिता

प्रश्न 39. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की निम्न में से कौन-सी विशेषताएँ हैं ?

(a) क्रेता और विक्रेता की अधिक संख्या

(b) वस्तु की समरूप इकाइयाँ

(c) बाजार दशाओं का पूर्ण ज्ञान

(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 40. फर्म के संतुलन की दशा में

(a) MR वक्र MR को ऊपर से काटता है

(b) MR वक्र MR को नीचे से काटता है

(c) MR वक्र MR का समानान्तर होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 41. एकाधिकार की स्थिति में प्रतियोगिता

(a) पूर्ण होती है

(b) सीमित होती है

(c) शून्य होती है

(d) नगण्य होती है

प्रश्न 42. बाजार का वह स्वरूप जिसमें एक ही विक्रेता होता है, उसे क्या कहते हैं ?

(a) एकाधिकार

(b) पूर्ण प्रतियोगिता

(c) अल्पाधिकार

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 43. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है ?

(a) AR

(b) MR

(c) AR और MR दोनों

(d) कोई भी नहीं

प्रश्न 44. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्मे कीमत को

(a) निर्धारित करती हैं

(b) ग्रहण करती हैं

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 45. निम्न में कौन-सा कथन सही है ?

(a) Y = C + I

(b) C + S = C + I

(c) Y = 0 = N (जहाँ y = आय, O = उत्पादन और N = रोजगार का संतुलन स्तर है)

(d) उपरोक्त सभी

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (2 अंक)

प्रश्न 1. स्टॉक को परिभाषित करें।

उत्तर-स्टॉक का अर्थ किसी एक विशेष समय बिन्दु पर मापी जाने वाली आर्थिक चर की मात्रा है। स्टॉक का कोई समय परिमाप नहीं होता। उदाहरण के लिए, किसी व्यक्ति की सम्पत्ति स्टॉक है क्योंकि यह एक निश्चित समय पर व्यक्ति के वस्तु (अथवा मुद्रा) भण्डार को बताती है।

प्रश्न 2. हस्तान्तरण भुगतान क्या है?

उत्तर-सरकार द्वारा किया गया भुगतान जिसके लिए कोई सेवा प्रदान नहीं की जाती है; जैसे-छात्रवृत्ति, शादी का खर्च, शेष विश्व से उपहार, भूकम्प-बाढ़ पीड़ित पर किया गया खर्च, महँगाई भत्ता, बेरोजगारी भत्ता आदि। यह राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं होता।

प्रश्न 3. अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र की परिभाषा दीजिए।

उत्तर-द्वितीयक क्षेत्र को निर्माण क्षेत्र भी कहते हैं। यह क्षेत्र एक प्रकार की वस्तु को मनुष्य, मशीन तथा पदार्थों द्वारा दूसरी वस्तु में बदलता है। उदाहरण के तौर पर कपास से कपड़ा अथवा गन्ने से चीनी आदि।

प्रश्न 4. प्रवाह मद के किन्हीं दो उदाहरणों का उल्लेख करें।

उत्तर-उदाहरण-(i) उपभोग (ii) आय।

प्रश्न 5. समष्टि अर्थशास्त्र को परिभाषित कीजिए।

उत्तर-प्रो. बोल्डिंग के अनुसार, “व्यापक अर्थशास्त्र व्यक्तिगत मात्राओं का अध्ययन नहीं करता बल्कि इन मात्राओं के समूह का अध्ययन करता है, व्यक्तिगत आयों का नहीं अपितु राष्ट्रीय आय का; व्यक्तिगत कीमतों का नहीं बल्कि सामान्य कीमत स्तर का; व्यक्तिगत उत्पादन का नहीं बल्कि राष्ट्रीय उत्पादन का।"

प्रश्न 6. आय का चक्रीय प्रवाह समझाइए।

उत्तर-उत्पादन के विभिन्न साधनों के पारस्परिक सहयोग से उत्पादन कार्य सम्पन्न होता है। उत्पादन में संलग्न साधनों को प्रतिफल प्राप्त होता है; जैसे-भूमि को लगान, श्रम को मजदूरी या वेतन, पूँजी को ब्याज और साहसी को लाभ। व्यावसायिक फर्मे इन उत्पादन साधनों के सामूहिक उपयोग से वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन करती हैं। उत्पादन साधनों के स्वामी केवल सधन पूर्तिकर्ता ही नहीं वरन् ये साथ-साथ उपभोक्ता भी होते हैं। अतः वे साधनों से अर्जित आय को उपभोग पर व्यय करते हैं। इससे व्यावसायिक फर्मों को वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से आय प्राप्त होती है जिसको वे पुन: वस्तुओं और सेवाओं के पुनरुत्पादन के लिए उत्पादन साधन पर व्यय करते हैं। इस प्रकार आय प्रवाह चक्रीय होता है। उत्पादन प्रक्रिया के अन्तर्गत वस्तुओं तथा सेवाओं के प्रवाह के फलस्वरूप साधन आय का सृजन होता है। उत्पादन आय को, आय व्यय को, फिर वह व्यय उत्पादन को और उत्पादन पुन: आय को जन्म देता है। इस प्रकार उत्पादन प्रक्रिया के अन्तर्गत सृजित आय की व्याख्या आय के चक्रीय प्रवाह के रूप में की जा सकती है। इस प्रकार आर्थिक क्रियाओं का यह चक्र चलता रहता है।

प्रश्न 7. हरित सकल राष्ट्रीय उत्पाद क्या है?

उत्तर-हरित GNP स्थायी आर्थिक वृद्धि (Sustainable Economic Growth) को सूचित करता है। स्थिर आधार वर्ष का GNP उत्पादन के दौरान देश में होने वाले पर्यावरणीय प्रदूषण एवं प्राकृतिक संसाधनों के नष्ट होने की प्रक्रिया को अपनी गणना में सम्मिलित नहीं करता। बढ़ते पर्यावरणीय प्रदूषण एवं प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक विदोहन के साथ GNP में होने वाली वृद्धि को स्थायी आर्थिक विकास (Sustainable Economic Development) की श्रेणी में नहीं माना जा सकता।

अत: हरित GNP उस GNP को सूचित करता है जो देश में प्राकृतिक संसाधनों के उचित स्थायी प्रयोग एवं पर्यावरणीय प्रदूषण पर नियन्त्रण करने में सहायता देता है।

"कुछ विशिष्ट प्राचलों जैसे संसाधनों के अत्यधिक प्रयोग एवं पर्यावरणीय प्रदूषण के साथ किया गया GNP आकलन 'हरित GNP' कहलाता है।"

प्रश्न 8. सकल घरेलू उत्पाद तथा सकल राष्ट्रीय उत्पाद में क्या अन्तर है?

उत्तर-

 GDPMP तथा GNPMP में अन्तर

सकल घरेलू उत्पाद (GDPMP)

सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNPMP)

(i) GDP देश के घरेलू क्षेत्र में उत्पादित सभी अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं के मौद्रिक मूल्य को बताता है।

GNP देश में सामान्य निवासियों द्वारा उत्पादित अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं का बाज़ारी मूल्य होता है।

(ii) GDP एक क्षेत्रीय घरेलू धारणा है। अत: इसमें विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय को सम्मिलित नहीं किया जाता है।

GNP एक राष्ट्रीय धारणा है। अत: इसमें विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय को सम्मिलित किया जाता है।

प्रश्न 9. राष्ट्रीय आय तथा घरेलू आय में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

उत्तर-राष्ट्रीय आय किसी देश के निवासियों को एक वर्ष में घरेलू सीमा में प्राप्त शुद्ध कारक आय एवं विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय का जोड़ है, जबकि घरेलू आय किसी देश की घरेलू सीमा में निवासियों और गैर-निवासियों को एक वर्ष में प्राप्त शुद्ध आय का जोड़ है।

सूत्र रुप में

घरेलू आय = NDPMP -अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता

राष्ट्रीय आय = घरेलू आय + विदेशों से शुद्ध कारक आय

प्रश्न 10. आय विधि से सम्बन्धित सावधानियाँ कौन सी हैं?

उत्तर-आय विधि से राष्ट्रीय आय की गणना करते समय यह ध्यान में रखना चाहिए कि गणना में किन मदों को सम्मिलित करना है और किन मदों को सम्मिलित नहीं करना है?

(A) वे मद जिन्हें सम्मिलित करना है

(i) आरोपित अथवा अनुमानित किराया, (ii) स्व-उपभोग के लिए उत्पादन।

(B) वे मद जिन्हें सम्मिलित नहीं करना है

(i) पुरानी वस्तुओं की बिक्री से आय

(ii) हस्तान्तरण भुगतान

(iii) अंश तथा बॉण्ड्स की बिक्री

(iv) अवैध किरायों से अर्जित आय

(v) आकस्मिक लाभ

(vi) अप्रत्क्ष कर

(vii) निगम कर तथा आय कर

(viii) मृत्यु कर, उपहार कर, सम्पत्ति कर

(ix) यात्रा भत्ते

(x) कर्मचारियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना में योगदान।

प्रश्न 11. बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPMP) और साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPFC) में क्या अन्तर है?

उत्तर-बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPMP)-यदि सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) में से मूल्यह्रास  या घिसाई व्यय (Depreciation) को घटा दें तो विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) प्राप्त हो जाता है। इसको 'बाजार मूल्य पर राष्ट्रीय आय' (National Income at Market Price) भी कहा जाता है।

NNPMP = GNPMP - घिसावट व्यय

साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPFC)–साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPFC) को ही राष्ट्रीय आय कहते हैं। राष्ट्रीय आय अथवा साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद मजदूरी, लगान, ब्याज और लाभ के रूप में उत्पादन के साधनों को दिये जाने वाले भुगतानों को बताती है। संक्षेप में, समस्त साधन भुगतानों के योग को ही राष्ट्रीय आय कहते हैं।

NNPFC = NDPFC + विदेशों से शुद्ध साधन आय

प्रश्न 12. राष्ट्रीय आय को व्यय विधि से कैसे मापा जाता है?

उत्तर-व्यय विधि वह विधि है जिसके द्वारा एक लेखा वर्ष में बाजार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद पर किए गए अंतिम व्यय को मापा जाता है। यह अन्तिम व्यय बाजार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद के बराबर होता है। व्यय विधि के कदम (Steps in Expenditure Method) :

(i) अन्तिम व्यय करने वाली इकाइयों की पहचान

(ii) अन्तिम व्यय का वर्गीकरण

(iii) अन्तिम व्यय की गणना

(iv) विदेशों से शुद्ध साधन आय का आकलन

(v) राष्ट्रीय आय का अनुमान।

प्रश्न 13 साधन आय को कितने भागों में बाँटा जाता है?

उत्तर-साधन आय को निम्नलिखित भागों में बाँटा जाता है-

(i) मज़दूरी (Wage)-श्रमिक को उसके काम के बदले मिलने वाला पुरस्कार।

(ii) लगान (Rent)-भू-स्वामी/भवन स्वामी को मिलने वाला पुरस्कार ।

(iii) ब्याज (Interest) उधार दी गई पूँजी पर मिलने वाला प्रतिफल।

(iv) लाभ (Profit)—फर्मों को व्यवसाय की अनिश्चितता एवं जोखिम झेलने के लिए मिलने वाला पुरस्कार ।

प्रश्न 14. राष्ट्रीय आय को परिभाषित कीजिए।

उत्तर-साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPFC) को ही राष्ट्रीय आय कहते हैं। राष्ट्रीय आय अथवा साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन मजदूरी लगान, ब्याज और लाभ के रूप में उत्पादन के साधनों को दिये जाने वाले भुगतानों को बताती है। समस्त साधनों के योग को राष्ट्रीय आय कहा जाता है।

किसी एक लेखा वर्ष में किसी देशी की घरेलू सीमा में अर्जित कुल साधन आय (लगान + मजदूरी + ब्याज तथा लाभ) तथा विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय का जोड़ साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद अथवा राष्ट्रीय आय कहलाता है। अर्थात् साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPFC) एक वर्ष में एक देश में सामान्य निवासियों द्वारा अर्जित कुल साधन आय का जोड़ है।

प्रश्न 15. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?

उत्तर-एडम स्मिथ को आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है।

प्रश्न 16. राष्ट्रीय आय को मापने की तीन विधियों के नाम लिखिए।

उत्तर-राष्ट्रीय आय को मापने की विधियाँ-

(i) उत्पाद अथवा मूल्य वृद्धि विधि (Product/Value Added Method),

(ii) आय विधि (Income Method),

(iii) व्यय विधि (Expenditure Method)।

प्रश्न 17. आय के चक्रीय प्रवाह में अंतक्षेपण या भरण क्या है ?

अथवा. आय के चक्रीय प्रवाह में 'क्षरण' और 'भरण' की अवधारणाओं की व्याख्या करें ?

उत्तर :- क्षरण या वापसी वे प्रवाह चर है जिनका उत्पादन की प्रक्रिया (आय सृजन प्रक्रिया ) या ऋणात्मक प्रभाव पड़ता है। इसमें बचत, आयात, सरकार द्वारा लगाए गए कर हैं। यह सभी चर अर्थव्यवस्था में आए प्रवाह को कम करते हैं।

           भरण या समावेश वे प्रवाह चर है जो अर्थव्यवस्था में उत्पादन की प्रक्रिया में वृद्धि करते हैं। इसमें निवेश, निर्यात, सरकारी एवं परिवार क्षेत्र द्वारा किया गया उपभोग व्यय है। इसके फलस्वरूप विकास प्रक्रिया में वृद्धि होती है।

प्रश्न 18. 'जनरल थ्योरी ऑफ एंप्लॉयमेंट इंटरेस्ट एण्ड मनी' नामक पुस्तक किसने लिखी थी?

उत्तर-जे. एम. कीन्स।

प्रश्न 19. आर्थिक एजेंट कौन होते हैं ?

उत्तर-आर्थिक एजेंट किसी भी व्यक्ति, संस्था या संस्थाओं के समूह हैं जो किसी अर्थव्यवस्था के भीतर किसी तरह का निर्णय लेते हैं। ये हैं-परिवार (उपभोक्ता), कम्पनियाँ (निर्माता) और राज्य (बाजार नियामक)।

Useful Link 

Class 9th & 10th

Click Here

Class 11th & 12th

Click Here

Economics

Click Here

Class 11th Model Question Solution

Click Here

Class 12th Model Question Solution

Click Here

Quiz

Click Here

JAC Exam. Question & Solution

Click Here

NEWS

Click Here

TGT-PGT-JPSC

Click Here

प्रपत्र

Click Here

JAC BOARD

Click Here

Online Test

Click Here

YouTube

Click Here

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare