12th Geography Model Set-1 2022-23

Geography Model Set-1 2022-23

समय: 3 घंटे + 15 मिनट      पूर्णांक : 70

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश :

1. यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों में है-खण्ड-अ एवं खण्ड-ब ।

2. खण्ड-अ में कुल 35 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गये है। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है। आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गयी जगह पर करें।

3. खण्ड-ब में तीन खण्ड - क, ख एवं ग हैं और कुल प्रश्नों की संख्या 19 है। प्रश्न- संख्या 1-7 अतिलघु उत्तरीय प्रकार के हैं। इनमें से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर अधिकतम एक वाक्य में दीजिए। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 2 अंक निर्धारित हैं।

प्रश्न- संख्या 8-14 लघु उत्तरीय प्रकार के हैं। इनमें से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 50 शब्दों में दीजिए। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 3 अंक निर्धारित हैं।

प्रश्न- संख्या 15-19 दीर्घ उत्तरीय प्रकार के हैं। इनमें से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में दीजिए। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 5 अंक निर्धारित हैं।

4. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 2 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें। कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्नपुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न- संख्या 1 से 35 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। 35 x 1 = 35

1. निम्नलिखित में से कौन एक मानव भूगोल का उपागम नहीं है?

(1) स्थानिक संगठन

(2) क्षेत्रीय विभेदन

(3) मात्रात्मक क्रांति

(4) प्रादेशिक विश्लेषण

2. नवनिश्चयवाद संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?

(1) अल्फ्रेड हेटनर

(2) अल्बर्ट डिमांजियाँ

(3) ग्रिफिथ टेलर

(4) फ्रेड्रिक रेटजेल

3. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?

(1) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

(2) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(3) शांति एवं स्थायित्व

(4) अनुकूल जलवायु

4. निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ?

(1) संयुक्त अरब अमीरात

(2) फ्रांस

(3) जापान

(4) लैटविया

5. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक निर्मित किया ?

(1) रेटजेल

(2) प्रो० अमर्त्य सेन

(3) डा० महबूत-उल-हक

(4) अरूनभा घोष

6. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ?

(1) गेहूँ

(2) कोको

(3) मक्का

(4) राई

(2) दूध

7. निम्नलिखित में कौन प्रदेश विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है ?

(1) आमेजन बेसिन

(2) पंपास क्षेत्र

(3) प्रेयरी क्षेत्र

(4) स्टैपीज क्षेत्र

8. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है ?

(1) चीनी

(2) नमक

(3) कॉफी

(4) चाय

9. निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं?

(1) प्राथमिक क्रियाकलाप

(2) द्वितीयक क्रियाकलाप

(3) चतुर्थ क्रियाकलाप

(4) पंचम क्रियाकलाप

10. वृहद ट्रंक मार्ग सम्बन्धित है

(1) भूमध्यसागर-हिन्द महासागर से

(2) उत्तर अटलांटिक महासागर से

(3) दक्षिण अटलांटिक महासागर से

(4) उत्तर प्रशांत महासागर से

11. 'बिग इंच' पाइपलाइन प्रवाहित करता है

(1) पेट्रोलियम

(2) दूध

(3) जल

(4) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

12. स्वेज नहर जोड़ती है

(1) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से

(2) भूमध्य सागर को लाल सागर से

(3) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से

(4) भूमध्य सागर को आर्कटिक महासागर से

13. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से सम्बन्धित है ?

(1) प्राथमिक

(2) द्वितीयक

(3) तृतीयक

(4) चतुर्थ

14. किस प्रकार की बस्ती सड़क, नदी और नहर के किनारे पायी जाती है ?

(1) वृत्ताकार

(2) रेखीय

(3) वर्गाकार

(4) चौक पट्टी

15. निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी हैं ?

(1) केनबेरा

(2) लुशाका

(3) अदीस अबाबा

(4) नैरोबी

16. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है ?

(1) जैरूसलम

(2) मैनचेस्टर

(3) ओसाका

(4) फ्रेंकफर्ट

17. निम्नलिखित में कौन आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है ?

(1) कोलकाता

(2) एथेंस

(3) मैनचेस्टर

(4) मॉफिस

18. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है ?

(1) मणिपुर

(2) अरूणाचल प्रदेश

(3) नागालैंड

(4) सिक्किम

19. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(1) आस्ट्रिक

(2) द्रविड़

(3) चीनी-तिब्बती

(4) भारतीय-यूरोपीय

20. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग किमी जनसंख्या घनत्व है

(1) 1006

(2) 1106

(3) 1136

(4) 1166

21. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता का प्रतिशत है ?

(1) 65.4

(2) 74.04

(3) 76.10

(4) 77.18

22. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है?

(1) आन्ध्र प्रदेश

(2) महाराष्ट्र

(3) हरियाणा

(4) छत्तीसगढ़

23. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है ?

(1) निम्न उत्पादकता

(2) बिखंडित जोत

(3) अनियमित मानसून

(4) उपरोक्त सभी

24. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?

(1) नर्मदा बेसिन

(2) गोदावरी बेसिन

(3) माही बेसिन

(4) तापी बेसिन

25. निम्नलिखित कोयला खदानों में कौन झारखण्ड में नहीं है?

(1) बोकारो

(2) गिरीडीह

(3) सिंगरौली

(4) झरिया

 26. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती ?

(1) वैतरणी

(2) स्वर्णरेखा

(3) तापी

(4) कृष्णा

27. निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है?

(1) ओडिशा

(2) छत्तीसगढ़

(3) मध्य प्रदेश

(4) महाराष्ट्र

28. निम्नलिखित राज्यों में किसमें नरोरा नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है ?

(1) उत्तर प्रदेश

(2) महाराष्ट्र

(3) गुजरात

(4) कर्नाटक

29. निम्नलिखित में मौन पूर्व मध्य रेल मंडल का मुख्यालय है ?

(1) गोरखपुर

(2) इलाहाबाद

(3) भुवनेश्वर

(4) हाजीपुर

30. निम्नलिखित राज्यों में किसमें विजयनगर लौह-इस्पात केन्द्र अवस्थित है ?

(1) आन्ध्रप्रदेश

(2) तमिलनाडु

(3) कर्नाटक

(4) छत्तीसगढ़

31. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगानगर है ?

(1) मुम्बई

(2) दिल्ली

(3) कोलकाता

(4) चेन्नई

32. निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहर लाल नेहरू समुद्री पत्तनं अवस्थित है ?

(1) केरल

(2) कर्नाटक

(3) महाराष्ट्र

(4) गुजरात

33. उत्तर-दक्षिण गलियारा जोड़ता है।

(1) जम्मू को तिरुवनन्तपुरम से

(2) बारामुला को तिरूनेलवेली से

(3) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

(4) श्रीनगर को नागरकोईल से

34. भारत में सर्वाधिक संख्या में शरणार्थी कहाँ से आए?

(1) श्रीलंका

(2) नेपाल

(3) म्यांमार

(4) बांग्लादेश

35. ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख स्रोत हैं

(1) उद्योग

(2) मोटर वाहन

(3) लाउडस्पीकर

(4) इनमें से सभी

खण्ड-ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)

खण्ड-क (अतिलघु उत्तरीय प्रश्न)

किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 1× 5 = 5

1. प्रतिकर्ष कारकों के दो उदाहरण लिखिए।

उत्तर- (i) बेरोजगारी, (ii) रहन-सहन की निम्न दशाएँ।

2. विवृत्त खनन खनिजों के खनन का सबसे सस्ता तरीका क्यों हैं?

उत्तर - क्योंकि विवृत्त खनन में सुरक्षात्मक पूर्वोपायों एवं उपकरणों पर अतिरिक्त खर्च अपेक्षाकृत कम होता है और उत्पादन शीघ्र व अधिक है।

3. तृतीयक क्रियाकलाप क्या हैं?

उत्तर- सेवा सेक्टर से सम्बन्धित ऐसे क्षेत्र जिनमें की गई भूमि पर निवासि को समस्त प्रकार मूर्त वस्तुओं के उत्पादन की अपेक्षा सेवाओं की सुविधा; जैसे आवास, पानी एवं अन्य का व्यावसायिक उत्पादन होता है, तृतीयक अवसंरचना आदि उपलब्ध करवाकर बस्तियों क्रियाकलाप कहलाते हैं।

4. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग एवं निजी क्षेत्र के उद्योगों में कोई एक अन्तर बताइए।

उत्तर- -सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग सरकार के अधीन होते हैं जबकि निजी क्षेत्र के उद्योगों का स्वामित्व व्यक्तिगत निवेशकों के पास होता है।

5. मानव बस्ती को परिभाषित कीजिए।

उत्तर- मानव बस्ती का अध्ययन मानव भूगोल का मूल है क्योंकि किसी भी क्षेत्र में बस्तियों का रूप उस क्षेत्र के वातावरण से मानव का संबंध दर्शाता है। एक स्थान जो साधारणतया स्थायी रूप से बसा हुआ हो उसे मानव बस्ती कहते हैं। दूसरे शब्दों में किसी भी प्रकार और आकार के घरों का समूह जिनमें मानव निवास करते हैं। मानव बस्ती कहलाता है।

6. जनसंख्या घनत्व को परिभाषित कीजिए।

उत्तर-प्रति वर्ग किलोमीटर या प्रति इकाई क्षेत्रफल पर निवासित व्यक्तियों की संख्या को जनसंख्या घनत्व कहा जाता जनसंख्या है।

7. आपके अनुसार नवनिश्चयवाद का क्या महत्त्व है ?

उत्तर - नवनिश्यचयवाद विचारधारा यह बताती है कि हमें प्रकृति का सहयोग प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा निर्धारित सीमाओं को नहीं तोडना चाहिए। मानव को विकास की योजनाएँ क्रियान्वित करते समय प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना चाहिए।

खण्ड ख (लघु उत्तरीय प्रश्न)

किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 3 x 5 = 15

8. मानव भूगोल के क्षेत्र पर एक टिप्पणी लिखिए।

उत्तर- मानव भूगोल मानव एवं प्रकृति की अन्योन्य क्रिया का सामयिक एवं स्थानिक अध्ययन है। अध्ययन की विषयवस्तु में विशिष्टता बढ़ते जाने के कारण इसका विषय क्षेत्र कॉफी विस्तृत है। यह मानव के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं अन्य सभी पहलुओं का विस्तृत अध्ययन करता है। सामाजिक भूगोल के तहत यह मानव के व्यवहारवादी पक्ष, सामाजिक कल्याण, लिंग, इतिहास तथा चिकित्सा संबंधी पहलुओं का अध्ययन करता है। नगरीय भूगोल के अंतर्गत नगरों के कार्य वर्गीकरण, विकास, नियोजन इत्यादि का जबकि राजनीतिक भूगोल के अंतर्गत मुख्य रूप से निर्वाचन एवं सैन्य पक्ष का अध्ययन किया जाता है। जनसंख्या भूगोल के तहत जनसंख्या संबंधी तत्त्वों का स्थानिक एवं कालिक अध्ययन एवं आर्थिक भूगोल के अंतर्गत संसाधन, कृषि, उद्योग, विपणन, परिवहन, पर्यटन एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार का अध्ययन किया जाता है। मानव भूगोल के विषय क्षेत्र का विस्तृत होता जाना इसके विस्तृत होते परिमंडल का परिचायक है।

9. धात्विक एवं अधात्विक खनिजों के बीच अंतर करें।

उत्तर- जिन खनिजों में धातु का अंश उपस्थित होता है, उसे धात्विक खनिज कहा जाता है। यह काफी मजबूत होता है। इसे मनचाहा आकार दिया जाना संभव है, जैसे- लोहा, ताँबा, चाँदी, सोना इत्यादि ।

जिन खनिजों में धातु का अंश उपस्थित नहीं होता है, उन्हें अधात्विक खनिज कहा जाता है, जैसे कोयला, पेट्रोलियम इत्यादि ।

10. फुटकर व्यापार का विश्लेषण कीजिए।

उत्तर- फुटकर व्यापार - उपभोक्ताओं को वस्तुओं के प्रत्यक्ष विक्रय से सम्बन्धित व्यापारिक क्रियाकलापों को फुटकर व्यापार कहा जाता है। फुटकर व्यापार 'अधिकांशत, विक्रय के नियत प्रतिष्ठानों एवं भंडारों में सम्पन्न होता है। फेरी, रेहड़ी, ट्रक, द्वार से द्वार, डाक आदेश, दूरभाष, स्वचालित-बिक्री मशीनें तथा इंटरनेट फुटकर बिक्री के भंडार रहित उदाहरण हैं। फुटकर विक्रेता वह व्यापारी होते हैं जो थोक विक्रेताओं से और कभी-कभी सीधे उत्पादक से माल का क्रय कर, उपभोक्ता को बेच देते हैं। वे साधारणतया अपने कार्य की फुटकर दुकानों के माध्यम से करते हैं तथा माल का विक्रय थोड़ी मात्रा में करते हैं। वे दिन प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का व्यापार करते हैं। सामान्यतया थोक विक्रेता के मुकाबले फुटकर व्यापारी को बहुत कम पूँजी की आवश्यकता होती है तथा वह व्यापार में नकद लेनदेन करता है।

फुकर व्यापारी के प्रमुख कार्य हैं- उपभोक्ताओं की आवश्यकता की सतत् पूर्ति करना। उपभोक्ताओं से अच्छे सम्बन्ध बनाकर उन्हें माल वापसी की सुविधा देना। उपभोक्ताओं को नकद माल बेचने के साथ ही कभी-कभी उधार माल देने की जोखिम उठाना। श्रेणी रहित वस्तुओं को श्रेणीबद्ध करना। फुटकर व्यापार में भंडार तीन प्रकार के होते हैं- (i) उपभोक्ता भंडार (ii) विभागीय भंडार (ii) श्रृंखला भंडार ।

11. कच्चे माल पर आधारित उद्योगों को वर्गीकृत कीजिए।

उत्तर - कच्चे माल पर आधारित उद्योगों को निम्नलिखित वर्गों में बाँटा जा सकता है-

(i) कृषि आधारित उद्योग—इस वर्ग के उद्योग कृषि से प्राप्त उत्पादों का प्रयोग कच्चे माल के रूप में करते हैं। ऐसे उद्योगों में भोजन प्रसंस्करण उद्योग, चीनी उद्योग, सूती व रेशमी वस्त्र उद्योग, जूट, चाय, कॉफी तथा रबड़ उद्योग सम्मिलित हैं।

(ii) खनिज आधारित उद्योग—इस वर्ग में वे उद्योग सम्मिलित हैं जो कच्चे माल के रूप में खनिजों का प्रयोग करते हैं। इनमें से कुछ उद्योग लौह अंश वाले धात्विक खनिजों का उपयोग करते हैं जैसे लौह-इस्पात उद्योग। जबकि कुछ उद्योग अलौह धात्विक खनिजों का प्रयोग करते हैं; जैसे- ताँबा, एल्यूमिनियम एवं रत्न आभूषण उद्योग। दूसरी ओर कुछ उद्योग ऐसे होते हैं जो कच्चे माल के रूप में अधात्विक खनिजों का उपयोग करते हैं; जैसे— सीमेण्ट व चीनी मिट्टी के बर्तनों का उद्योग ।

(iii) रसायन आधारित उद्योग—इस वर्ग के उद्योग कच्चे माल के रूप में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थों का उपयोग करते है। पेट्रो रसायन उद्योग, नमक उद्योग, गन्धकं उद्योग, पोटाश उद्योग, प्लास्टिक उद्योग तथा कृत्रिम रेशे बनाने का उद्योग इस वर्ग के प्रमुख रसायन आधारित उद्योग हैं।

12. नियोजित वस्तियाँ क्या होती हैं? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

उत्तर - सरकार द्वारा एक निश्चित योजना के अन्तर्गत बसाई गयी बस्तियों को नियोजित बस्तियाँ कहते हैं। सरकार द्वारा किसानों से अधिगृहीत की गई भूमि पर निवासियों को समस्त प्रकार की सुविधा; जैसे आवास, पानी एवं अन्य अवसंरचना आदि उपलब्ध करवाकर बस्तियों को विकसित किया जाता है। उदाहरण इथोपिया में यहाँ की सरकार द्वारा ग्रामीणीकरण योजना एवं भारत में इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र में महरी बस्तियाँ आदि नियोजित बस्तियों के मुख्य उदाहरण हैं।

13. उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले किन्ही तीन कारकों का वर्णन कीजिए।

उत्तर- उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने में तीन कारक निम्नलिखित हैं -

(i) बाजार तक अभिगम्यता (पहुँच) – जिन क्षेत्रों में किसी उद्योग विशेष की वस्तुओं की खपतक होती है, वहीं वे उद्योग प्रारम्भ हो जाते हैं। ऐसा करने से तैयार माल को बाजार तक पहुँचाने का व्यय कम हो जाता है। यह तब अधिक लाभप्रद होता है, जब तैयार माल कच्चे माल की तुलना में अधिक भारी होता है। इसी कारण सीमेण्ट, फर्नीचर, काँच मिट्टी के बर्तन, चीनी के बर्तन आदि उद्योग खपत क्षेत्र की समीपता पर निर्भर रहते हैं।

(ii) कच्चे माल की प्राप्ति तक अभिगम्यता - उद्योगों में बहुत बड़ी मात्रा में कच्चे माल की आवश्यकता होती है। यदि यह कच्चा माल दूर से मँगाया जाता है तो परिवहन में काफी खर्च होता है। यदि कच्चा माल भारी है तो परिवहन मूल्य अधिक लगता है और लागत खर्च बढ़ जाता है। अतः जिन क्षेत्रों में भारी कच्चे माल की प्राप्ति तक की अभिगम्यता होती है, उनमें विनिर्माणी उद्योग लगाये जा सकते हैं। जैसे—चीनी के कारखाने, सीमेण्ट की फैक्ट्रियाँ, लुगदी का बनाना, कागज उद्योग आदि कच्चे माल की सुलभता मिलने पर निर्भर रहते हैं।

(iii) शक्ति के साधनों तक अभिगम्यता- ऐसे उद्योग जिनमें ऊर्जा की खपत बहुत अधिक होती है, उत्पादक श्रोतों के समीप ही स्थापित किया जाता है। जैसे- एल्यूमिनियम उद्योग शक्ति के स्रोतों में कोयला के अलावा खनिज तेल तथा जलविद्युत भी सम्मिलित होते है।

14. वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दें।

उत्तर- वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव है-

(i) कारखानों की चिमनियों में फिल्टर का प्रयोग होना चाहिए।

(ii) चिमनियों की ऊंचाई अधिक-से-अधिक होनी चाहिए।

(iii) क्लोरोफ्लुरोकार्बन के उपयोग पर रोक लगनी चाहिए।

(iv) सीसा-रहित पेट्रोल का उपयोग वाहनों में होना चाहिए।

(v) आधुनिक तकनीक से बने घरेलू उपयोग के इको-फ्रेंडली सामानों का उपयोग किया जाना चाहिए।

(vi) कारखानों को समन बस्तियों से दूर स्थापित किया जाना चाहिए।

खण्ड-ग (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 5 × 3 = 15

15. ऊर्जा के अपारम्परिक स्रोत कौन से हैं? भारत में इसकी संभावनाओं की चर्चा करें।

उत्तर- ऊर्जा के अपारंपरिक स्रोत सूर्य, पवन, ज्यार और लहरे, भू-ताप और जैविक उत्पाद हैं। इनसे प्राप्त ऊर्जा को सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ज्वारीय और तरंग ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा और जैव ऊर्जा कहते हैं। ये सभी ऊर्जा के सतत पोषणीय स्रोत हैं। ये कभी खत्म नहीं हो सकते और इनका नवीकरण होता है। ये ऊर्जा स्रोत समान रूप से वितरित तथा पर्यावरण अनुकूल हैं। इन स्रोतों का आरंभिक लागत अधिक होता है, किन्तु इसके बावजूद ये अधिक टिकाऊ, पारिस्थितिक अनुकूल तथा सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराते हैं। इसका विवरण निम्न हैं-

(1) सौर ऊर्जा - ऊर्जा का वैसा रूप जिसे सौर प्लेटों के सहारे सूर्य की किरणों से प्राप्त किया जाता है, सौर ऊर्जा कहलाता है, इस प्रकार की ऊर्जा कोयला एवं तेल आधारित संयंत्रों की अपेक्षा 7% अधिक तथा नाभिकीय ऊर्जा 10% अधिक प्रभावी है। भारत के पश्चिमी भागों गुजरात व राजस्थान में सौर विकास की संभावनाएँ अधिक हैं।

(2) पवन ऊर्जा पवन ऊर्जा पूर्णरूपेण प्रदूषण मुक्त और ऊर्जा का असमात्य स्रोत है। प्रवाहित स्रोत से ऊर्जा को परिवर्तित करने की अभियांत्रिकी बिल्कुल सरल है। पवन की गतिज ऊर्जा को टरबाइन के माध्यम से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।

(3) ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा : महासागरीय धाराएँ ऊर्जा का अपरिमित भंडार है। सत्रहवीं एवं अठारहवीं शताब्दी के आरंभ से ही अविरल ज्वारीय तरंगों और महासागरीय धाराओं से अधिक ऊर्जा तंत्र बनाने के निरंतर प्रयास जारी है। भारत के पश्चिमी तट पर वृहत ज्वारीय तरंगें उत्पन्न होती हैं।

(4) भूतापीय ऊर्जा : जब पृथ्वी के गर्मी से मैग्मा निकलता है तो अत्यधिक ऊष्मा निर्मुक्त होती है उस ताप ऊर्जा को सफलतापूर्वक काम में लाया जा सकता है और उससे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है।

भारत में जैव ऊर्जा की पर्याप्त संभाव्यता है उसे विद्युत ऊर्जा, ताप ऊर्जा अथवा खाना पकाने के लिए गैस में परिवर्तित किया जा सकता है। यह अपशिष्ट एवं कूड़ा-कचरा प्रक्रमित करेगा एवं ऊर्जा भी पैदा करेगा। यह ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक जीवन को भी बेहतर बनायेगा तथा पर्यावरण प्रदूषण घटेगा, उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ायेगा तथा जलाऊ लकड़ी पर दबाव कम करेगा।

16. रोपण कृषि की मुख्य विशेषताएँ बताइए एवं कुछ प्रमुख रोपण फसलों के नाम लिखें।

उत्तर- रोपण कृषि यूरोपवासियों द्वारा की जाने वाली मुख्य कृषि प्रणाली है। रोपण कृषि को बागानी कृषि भी कहते हैं। इस प्रणाली में पौध को एक बार रोप दिया जाता है और कई वर्षों तक उत्पाद प्राप्त किया जाता है। रोपण कृषि में चाय, कॉफी, कोको, रबड़, गन्ना, केला, कंपास नारियल इत्यादि के पौधे रोपे जाते हैं। ब्रिटेन निवासियों द्वारा भारत और श्रीलंका में चाय के पौधों को रोपा गया था। इसी प्रकार फ्रांसिसियों द्वारा पश्चिमी अफ्रीका में कॉफी और कोको की पौधे मलेशिया में रबड़, पश्चिमी द्वीप समूह में गन्ना एवं केले के पौधे लगाए गए।

रोपण कृषि की मुख्य विशेषताएँ निम्न इस प्रकार हैं-

(i) बागानों के आकार बड़े होते हैं।

(ii) इन्हें अल्प जनसंख्या वाले क्षेत्रों में स्थापित किया जाता है।

(iii) बागानों को कारखानों तथा बाजार से जोड़ने के लिए सस्ते परिवहन का प्रयोग किया जाता है।

(iv) सस्ता अकुशल श्रम स्थानीय लोगों से प्राप्त किया जाता है।

(v) यह एक फसली कृषि होती है। एक बार रोपण कर देने के बाद कई वर्षों तक इससे उत्पादन मिलता रहता है।

(vi) यह एक फसली कृषि है जिसमें भौगोलिक दशाओं के अनुसार किसी एक फसल के उत्पादन पर ही जोर दिया जाता है।

(vii) चूँकि रोपण या बागानी कृषि व्यापार के लिए की जाती है। यह फसल ऐसे स्थान पर लगाई जाती है जहाँ परिवहन आसानी से हो सके।

रोपण फसलों के नाम - रोपण फसलों में, कहवा, चाय, रबड़, कोको, गन्ना, केला, नारियल कपास आदि सम्मिलित किए जाते हैं।

17. भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की व्याख्या कीजिए।

उत्तर - सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति ने भारत में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तनों की नयी संभावनाएँ उत्पन्न कर दी हैं और देश की अर्थ-व्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाला है। इसका मुख्य प्रभाव रोजगार अवसर के सृजन पर पड़ा है, जो प्रतिवर्ष दुगुना हो रहा है।

इसके अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग सूचना से संबंधित उद्योग है, जिसमें ट्रांजिस्टर, टेलीविजन, पेजर, टेलीफोन, राडार, सैल्यूलर टेलीकॉम, लेजर, अंतरिक्ष उपकरण, कम्प्यूटर का हार्डवेयर (यंत्र सामग्री) और सॉफ्टवेयर प्रक्रिया सामग्री इत्यादि का निर्माण होता है। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद है। अतः इस उद्योग को इलेक्ट्रॉनिक उद्योग भी कहते हैं। इसमें विशिष्ट नये, ज्ञान। उच्च प्रौद्योगिकी और निरंतर शोध एवं अनुसंधान की आवश्यकता रहता है, अतः इसे उच्च प्रौद्योगिकी उद्योग या ज्ञान पर आधारित उद्योग भी कहा जाता है। इसका कुल व्यापार 1989-90 में 3.45 अरब रु० का था, जो बढ़कर 2000-01 में 377.50 अरब रु० हो गया। सॉफ्टवेयर उद्योग इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर उत्पादन से आगे निकल गया।

18. भारत में चावल के उत्पादन एवं वितरण का विवरण दीजिए।

उत्तर—भारत चीन के बाद विश्व का दूसरा बड़ा धान उत्पादक देश है। धान की खेती भारत की कुल कृषि भूमि के एक-चौथाई भाग में की जाती है। यह देश के तीन-चौथाई लोगों का प्रमुख खाद्यान्न है।

धान उष्ण एवं आर्द्र जलवायु की फसल है, इसे बोते समय 20°C तथा पकते समय 27°C तापमान आवश्यक है। धान के खेत में कई महीनों तक पानी भरा रहना आवश्यक है। इसकी खेती के लिए 75 से 200 सेमी वर्षा आदर्श है। कम वर्षा वाले क्षेत्रों में सिंचाई की आवश्यकता रहती है। धान की खेती के लिए केवाल या चिकनी मिट्टी उपयुक्त होती है। पहाड़ी ढालों पर सीढ़ीनुमा खेत बनाकर धान की खेती होती है। धान की रोपनी, कटाई और चाबल की तैयारी में अधिक मानव-श्रम की आवश्यकता है। जहाँ ये दशाएँ उपलब्ध हैं, वहाँ चावल की गहन कृषि की जाती है।

धान की खेती प्रायः भारत के सभी भागों में की जाती है। परंतु, इसका प्रधान उत्पादक क्षेत्र देश का पूर्वी भाग है। गंगा का मध्यवर्ती या निचला मैदान असम घाटी तथा पूर्वी तटीय प्रदेश ओर डेल्टा में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। देश का 90% चावल पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उड़ीसा, असम, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से प्राप्त होता है। इन सभी क्षेत्रों में चावल-उत्पादन की उपयुक्त भौगोलिक दशाएँ पाई जाती हैं।

19. भारत के मानचित्र पर निम्नलिखित तेलशोधक केंद्रों को दिखाएँ- (a) मथुरा (b) बरौनी (c) हल्दिया (d) जामनगर (e) कोच्चि

उत्तर-

Geography Model Set-1 2022-23

MVVI Objective Questions

प्रश्न 1. सेलम संबंधित है

(a) लोहा-इस्पात उत्पादन से

(b) ताँबा उत्पादन से

(c) पेट्रोलियम उत्पादन से

(d) सोना उत्पादन से

प्रश्न 2. हुबली किस राज्य में है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) गुजरात

(d) तमिलनाडु

प्रश्न 3. उदयपुर किस राज्य में है ?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) पंजाब

(d) हरियाणा

प्रश्न 4. सिंगरेनी किस चीज के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) कोयला

(b) लोहा

(c) ताँबा

(d) हीरा

प्रश्न 5. नोएडा किस राज्य में स्थित है ?

(a) दिल्ली

(b) उत्तर प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) पंजाब

प्रश्न 6. भारत में सर्वाधिक सोना किस राज्य में पाया जाता है ?

(a) झारखंड

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) तमिलनाडु

प्रश्न 7. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ?

(a) ध्वनि

(b) जल

(c) मृदा

(d) वायु

प्रश्न 8. नागपुर योजना किस परिवहन से संबंधित है ?

(a) जल

(b) सड़क

(c) वायु

(d) पाइपलाईन

प्रश्न 9. जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया ?

(a) मार्शल

(b) अमर्त्य सेन

(c) नोएस्टीन

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10. किस राज्य में गोण्डवाना कोयला पाया जाता है ?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) मेघालय

(c) झारखंड

(d) त्रिपुरा

प्रश्न 11. चाय का सबसे बड़ा उत्पादन देश कौन है ?

(a) श्रीलंका

(b) भारत

(c) चीन

(d) म्याँमार

प्रश्न 12. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) कोलकाता

(b) इलाहाबाद

(c) गुवाहाटी

(d) हाजीपुर

प्रश्न 13. पर्वतीय भागों में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती है ?

(a) आयताकार

(b) सीढ़ीनुमा

(c) पंखा प्रतिरूपी

(d) तारा प्रतिरूपी

प्रश्न 14. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?

(a) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(b) ध्रुवीय प्रदेश

(c) मरुस्थलीय क्षेत्र

(d) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र

प्रश्न 15. स्वेज नहर निम्न में से किसे जोड़ती है ?

(a) हिन्द महासागर एवं अरब सागर

(b) अटलांटिक महासागर एवं प्रशांत महासागर

(c) भूमध्यसागर एवं लाल सागर

(d) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर

प्रश्न 16. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) न्यूयार्क्

(b) वियना

(c) वाशिंगटन

(d) जेनेवा

प्रश्न 17. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

प्रश्न 18. भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है ?

(a) 7

(b) 9

(c) 28

(d) 10

प्रश्न 19. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है ?

(a) रोपण कृषि

(b) भूमध्यसागरीय कृषि

(c) प्राराभक स्थाया कृषि

(d) मिश्रित कृषि

प्रश्न 20. किस महाद्वीप की जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?

(a) एशिया

(b) अकृीका

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) दक्षिणी अमेरिका

प्रश्न 21. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?

(a) लोहा-इस्पात

(b) एल्युमीनियम

(c) सीमेंट

(d) सूती वस्त्र

प्रश्न 22. जूट का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्र है

(a) कावेरी डेल्टा

(b) गंगा डेल्टा

(c) गोदावरी

(d) कृष्णा डेल्टा

प्रश्न 23. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है ?

(a) तमिलनाडु

(b) उड़ीसा

(c) केरल

(d) गुजरात

प्रश्न 24. “मानव भूगोल क्रियाशीलं मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।” ये किसने कहा ?

(a) रीटर

(b) रैटजेल

(c) कुमारी सैम्पल

(d) टेलर

प्रश्न 25. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है ?

(a) स्थलाकृति

(b) मिट्टी

(c) प्राकृतिक वनस्पति

(d) जलवायु

प्रश्न 26. मैसाबी श्रेणी का संबंध निम्न में से किससे है ?

(a) लौह-अयस्क

(b) कोयला

(c) ताँबा

(d) सोना

प्रश्न 27. पनामा नहर जोड़ती

(a) कैरेबियन सागर-मैक्सिको की खाड़ी

(b) प्रशान्त महासागर-अटलांटिक महासागर

(c) प्रशांत महासागर-हिन्द महासागर

(d) अटलांटिक महासागर-हिन्द महासागर

प्रश्न 28. किसी झील के चारों ओर वसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा?

(a) अरीय

(b) निहारिकीय

(c) नाभिकीय

(d) तारा

प्रश्न 29. औद्योगिकीकरण में कौन-सा प्रदूषण होता है ?

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) ध्वनि प्रदूषण

(d) इनमें से सभी

प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?

(a) मात्रात्मक क्रांति

(b) क्षेत्रीय विभिन्नता

(c) स्थानिक संगठन

(d) अन्वेषण और वर्णन

प्रश्न 31. आई० टी० डी० पी० निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?

(a) समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम

(b) समन्वित यात्रा विकास कार्यक्रम

(c) समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम

(d) समन्वित व्यापार विकास कार्यक्रम

प्रश्न 32. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व निम्नतम है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) असम

(d) बिहार

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से किस स्थान भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?

(a) बोकारो

(b) तारापुर

(c) चेन्नई

(d) नरौरा

प्रश्न 34. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार की बस्ती पाई जाती है ?

(a) वृत्ताकार

(b) रैखिक

(c) सीढ़ीनुमा

(d) आयताकार

प्रश्न 35. भारत के किस राज्य में बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है ?

(a) तमिलनाडु

(b) मेघालय

(c) बिहार

(d) पंजाब

प्रश्न 36. किस महादेश में सबसे अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं ?

(a) यूरोप

(b) आस्ट्रेलिया

(c) अफ्रीका

(d) उत्तरी अमेरिका

प्रश्न 37. भारत के चार महानगरों को जोड़ने वाली सड़क है

(a) सीमांत सड़क

(b) ट्रांस-मेट्रो सड़क

(c) एक्सप्रेस-वे

(d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग

प्रश्न 38. लॉरेन-सार क्षेत्र प्रसिद्ध है

(a) लौह-अयस्क के लिए

(b) सोना के लिए

(c) कोयला के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 39. अंगूर की खेती कहलाती है

(a) सेरीकल्चर

(b) विटीकल्चर

(c) पिसीकल्चर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 40. ‘ज्योग्राफिया जेनेरालिस’ के लेखक कौन हैं ?

(a) सेंपुल

(b) वारेनियस

(c) रैटजेल

(d) डार्विन

प्रश्न 41. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित हैं ?

(a) आस्ट्रिक

(b) द्रविडियन

(c) यूरोपियन

(d) चीनी

प्रश्न 42. अंकलेश्वर क्षेत्र है

(a) असम में

(b) राजस्थान में

(c) आंध्र प्रदेश में

(d) गुजरात में

प्रश्न 43. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2007-2012 है ?

(a) 9वीं

(b) 10वीं

(c) 11वीं

(d) 12वीं

प्रश्न 44. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) आंध्र प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) कर्नाटक

प्रश्न 45. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है ?

(a) कपास

(b) कॉफी

(c) मेस्टा

(d) जूट

प्रश्न 46. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई ?

(a) 1750

(b) 1975

(c) 1830

(d) 1999

प्रश्न 47. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत के दक्षिणतम राज्य है ?

(a) तमिलनाडु

(b) त्रिपुरा

(c) मणिपुर

(d) असम 

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.