PART-1
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक
है ?
(a)
महाराष्ट्र
(b)
पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d)
तमिलनाडु
प्रश्न 2. भारत द्वारा भेजा गया पहला मानवरहित अंतरिक्ष यान कौन था
?
(a) आर्यभट्ट
(b)
भास्कर
(c)
रोहिणी
(d)
एसएलवी
प्रश्न 3. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?
(a)
रागी
(b)
ज्वार
(c)
मूंगफली
(d) गन्ना
प्रश्न 4. बोकारो इस्पात केन्द्र किस राज्य में स्थित है ?
(a)
मध्य प्रदेश
(b)
छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड
(d)
ओडिशा
प्रश्न 5. भारत में विश्व की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग बसते
हैं ?
(a)
15%
(b) 17%
(c)
25%
(d)
26%
प्रश्न 6. झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a)
ओडिशा
(b)
आंध्र प्रदेश
(c)
बिहार
(d) झारखण्ड
प्रश्न 7. तेलंगाना राज्य की राजधानी है।
(a)
विजयवाड़ा
(b) हैदराबाद
(c)
विशाखापत्तनम
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8. 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनघनत्व सबसे अधिक है
?
(a)
कर्नाटक
(b)
उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d)
केरल
प्रश्न 9. सुन्दरवन किस राज्य में स्थित है ?
(a)
गोवा
(b) पश्चिम बंगाल
(c)
पंजाब
(d)
केरल
प्रश्न 10. जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है ?
(a) औद्योगिक
(b)
खनन
(c)
पर्यटन
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11. हरित क्रांति संबंधित है
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b)
दूध के उत्पादन से
(c)
दाल के उत्पादन से
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. कौन राज्य चीन की सीमा पर स्थित है ?
(a)
असम
(b)
गुजरात
(c)
नगालैण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 13. केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई ‘हरियाली प्रोजेक्ट’ संबंधित
है
(a)
वन संरक्षण से
(b)
जल संरक्षण से
(c) दोनों से
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. एन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b)
कर्नाटक
(c)
केरल
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 15. अम्लीय वर्षा का कारण कौन है ?
(a)
भूमि प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c)
जल प्रदूषण
(d)
ध्वनि प्रदूषण
प्रश्न 16. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है ?
(a)
चाय
(b)
कॉफी
(c) दोनों (a) और (b)
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17. भारत में पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी ?
(a) 1881
(b)
1981
(c)
1781
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनघनत्व है
(a)
282 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(b) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(c)
482 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(d)
400 व्यक्ति/वर्ग किमी०
प्रश्न 19. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है ?
(a) केरल
(b)
बिहार
(c)
गोवा
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है।
(a) उत्तर अमेरिका को यूरोप से
(b)
उत्तर अमेरिका को अफ्रीका से
(c)
यूरोप को एशिया से
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 21. भारत में नगरीय आबादी है
(a) 31%
(b)
41%
(c)
51%
(d)
619
प्रश्न 22. ‘सम्भववाद’ अवधारणा में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया
है ?
(a)
प्राकृतिक घटक
(b) मानवीय घटक
(c) दोनों (a) और (b)
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23. वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व कहाँ स्थित है ?
(a) बिहार
(b)
मध्य प्रदेश
(c)
पंजाब
(d)
केरल
प्रश्न 24. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है ?
(a)
तालाब
(b) नहर
(c)
नलकूप
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 25. धारावी मलिन बस्ती किस नगर में स्थित है ?
(a)
कोलकाता
(b) मुम्बई
(c)
दिल्ली
(d)
हैदराबाद
प्रश्न 26. निम्न में से कौन परम्परागत ऊर्जा का स्रोत है ?
(a)
कोयला
(b)
पेट्रोलियम
(c)
प्राकृतिक गैस
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 27. ‘बीटल’ नामक कीड़ा किस फसल के बागान में लगता है ?
(a)
रबड़
(b)
कपास
(c)
गन्ना
(d) कहवा
प्रश्न 28. भारत का जावा किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
(a)
रुड़की
(b) गोरखपुर
(c)
शाहजहाँपुर
(d)
बरेली
प्रश्न 29. संसार के अधिकांश महान पत्तन किस प्रकार वर्गीकृत किए गए
हैं :
(a) नौसेना पत्तन
(b)
विस्तृत पत्तन
(c)
तैल पत्तन
(d)
औद्योगिक पत्तन
प्रश्न 30. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक से विश्व व्यापार का
सर्वाधिक प्रवाह होता है ?
(a)
एशिया
(b) यूरोप
(c)
उत्तरी अमेरिका
(d)
अफ्रीका
प्रश्न 31. दक्षिण अमरीकी राष्ट्रों में से कौन ओपेक का सदस्य है ?
(a)
ब्राजील
(b) वेनेजुएला
(c) चिली
(d)
पेरू
प्रश्न 32. निम्न व्यापार समूहों में से भारत किसका एक सहसदस्य है
?
(a) साफ्टा (SAFTA)
(b)
आसियान (ASEAN)
(c)
ओइसीडी (OECD)
(d)
ओपेक (OPEC)
प्रश्न 33. कोलम्बिया और ब्राजील में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक
होता है ?
(a)
गेहूँ
(b)
मक्का
(c) कहवां
(d)
चावल
प्रश्न 34. संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित फसलों में से किस
फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
(a) मक्का
(b)
गेहूँ
(c)
चाय
(d)
कहवा
प्रश्न 35. दो देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान को क्या
कहते हैं ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(b)
क्षेत्रीय व्यापार
(c)
व्यापार
(d)
व्यापार की संरचना
प्रश्न 36. व्यापार संघों की सदस्यता पर किन तीन बातों का प्रभाव पड़ता
है ?
(a) दूरी, उपनिवेशी सम्बन्धों की परम्परा, भू-राजनैतिक सहयोग
(b)
संसाधनों की उपलब्धता, आवश्यक पूँजी, प्रौद्योगिकी की दक्षता
(c)
व्यापार की मात्रा, व्यापार की संरचना तथा व्यापार की दिशा
(d)
व्यापार की मात्रा, व्यापार मूल्य तथा व्यापार की संरचना
प्रश्न 37. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कितने प्रकार का होता है ?
(a) दो
(b)
तीन
(c)
चार
(d)
पांच
प्रश्न 38. आयात एवं निर्यात के बीच मूल्यों के अन्तर को क्या कहते
हैं ?
(a)
असंतुलित व्यापार
(b)
विलोम व्यापार
(c) व्यापार संतुलन
(d)
अनुकूल व्यापार
प्रश्न 39. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संघटन ओपेक का गठन कब हुआ
और निम्नलिखित में से कितने देश इसके सदस्य हैं ?
(a)
1950-12 सदस्य
(b) 1960-13 सदस्य
(c)
1970-15 सदस्य
(d)
1980-13 सदस्य
प्रश्न 40. 1996 में कुल विश्व निर्यात का कितना प्रतिशत भाग सेवाओं
का था ?
(a)
50%
(b) 25%
(c)
35%
(d)
5%
प्रश्न 41. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित
है ?
(a) असम
(b)
बिहार
(c)
राजस्थान
(d)
तमिलनाडु
प्रश्न 42. समुद्र तट से दूर स्थल खंड के पत्तन को क्या कहते हैं ?
(a) आन्तरिक पत्तन
(b)
नेवी पत्तन
(c)
आन्त्रेपो पत्तन
(d)
तेल पत्तन
प्रश्न 43. चाय उत्पादन के लिए कितने तापमान की आवश्यकता होती है ?
(a) 25°C से 30°C
(b)
30°C से 40°C
(c)
50°C से 60°C
(d)
5°C से 15°C
प्रश्न 44. निम्नलिखित में कौन-सा खनिज ‘भूरा हीरा’ के नाम से जाना
जाता है ?
(a)
लौह
(b)
लिगनाइट
(c) मैंगनीज
(d)
अभ्रक
प्रश्न 45. निम्नलिखित में कौन-सा ऊर्जा का अनवीकरणीय स्त्रोत हैं
?
(a)
जल
(b)
सौर
(c) ताप
(d)
पवन
प्रश्न 46. किस धातु का प्रयोग बिजली की तारें आदि बनाने में किया जाता
है ?
(a)
लोहा
(b)
अभ्रक
(c)
जिंक
(d) ताँबा
प्रश्न 47. उड़ीसा के मयूरभंज, क्योंझर तथा बोनाई क्षेत्रों में कौन
सी धातु मिलती है ?
(a)
ताँबा
(b)
मैंगनीज
(c) लोहा
(d)
अभ्रक
PART-2
प्रश्न 1. भारत में सबसे पहले कोयले की खुदाई कब प्रारम्भ हुई ?
(a)
1866
(b) 1814
(c)
1912
(d)
1810
प्रश्न 2. एल्युमिनियम बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में किस खनिज
अयस्क का उपयोग किया जाता है ?
(a) बॉक्साइट
(b)
मैंगनीज
(c)
डोमोलाइट
(d)
जस्ता
प्रश्न 3. भारत में मैंगनीज का उत्पादन कितना है ?
(a)
30 लाख टन
(b) 18 लाख टन
(c)
20 लाख टन
(d)
25 लाख टन
प्रश्न 4. मुम्बई हाई क्षेत्र जहाँ खनिज तेल मिलता है अरब सागर में
बन्दरगाह से कितनी दूरी पर है ?
(a)
130 किमी०
(b)
120 किमी०
(c)
110 किमी०
(d) 150 किमी०
प्रश्न 5. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?
(a)
कॉफी
(b)
गन्ना
(c) गेहूँ
(d)
रबड़
प्रश्न 6. निम्न देशों में से किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण
किया गया है ?
(a) रूस
(b)
डेनमार्क
(c)
भारत
(d)
नीदरलैंड
उत्तर:
(a)
रूस
प्रश्न 7. फूलों की कृषि कहलाती है
(a)
ट्रक फार्मिंग
(b)
कारखाना कृषि
(c)
मिश्रित कृषि
(d) पुष्पोत्पादन
प्रश्न 8. निम्न में से कौन-सी कृषि के प्रकार का विकास यूरोपीय औपनिवेशिक
समूहों द्वारा किया गया ?
(a)
कोलखोज
(b)
अंगूरोत्पादन
(c)
मिश्रित कृषि
(d) रोपण कृषि
प्रश्न 9. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज की कृषि
नहीं की जाती है ?
(a)
अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(b)
अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(c)
यूरोपीय स्टेपीज क्षेत्र
(d) अमेजन बेसिन
प्रश्न 10. निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की
कृषि की जाती है ?
(a)
बाजारीय सब्जी कृषि
(b) भूमध्यसागरीय कृषि
(c)
रोपण कृषि
(d)
सहकारी कृषि
प्रश्न 11. निम्न कृषि के प्रकारों में से कौन-सा प्रकार कर्तन-दहन
कृषि का प्रकार है ?
(a)
विस्तृत जीवन निर्वाह कृषि
(b) आदिकालीन निर्वाह कृषि
(c)
विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(d)
मिश्रित कृषि
प्रश्न 12. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है ?
(a) डेयरी कृषि
(b)
मिश्रित कृषि
(c)
रोपण कृषि
(d)
वाणिज्य अनाज कृषि
प्रश्न 13. लिग्नाइट या भूरे कोयले में कार्बन का अंश कितने प्रतिशत
होता है ?
(a)
70 से 90%
(b) 45 से 70%
(c)
90% से अधिक
(d)
40%
प्रश्न 14. एन्थासाइट कोयले में कार्बन की मात्रा कितने प्रतिशत होती
है ?
(a) 90% से अधिक
(b)
80% से अधिक
(c)
70 से 90%
(d)
45 से 70%
प्रश्न 15. खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
(a)
अमेरिका
(b)
रूस
(c) सउदी अरब
(d)
भारत
प्रश्न 16. विश्व के सबसे बड़े लौह भंडार कहाँ हैं ?
(a)
अमेरिका
(b) रूस
(c)
घाना
(d)
कनाडा
प्रश्न 17. प्राथमिक कार्यकलाप है।
(a)
व्यापार
(b)
उद्योग
(c) कृषि
(d)
सभी
प्रश्न 18. मानव का प्राचीनतम कार्यकलाप था।
(a)
पशुपालन
(b)
खनन
(c) आखेट एवं संग्रहण
(d)
बुनाई
प्रश्न 19. अब तक खनिजों की खोज हो चुकी है लगभग
(a)
100
(b)
200
(c) 2000
(d)
20000
प्रश्न 20. चलवासी पशुचारण के कितने स्पष्ट क्षेत्र हैं ?
(a)
पाँच
(b)
छः
(c) सात
(d)
आठ
प्रश्न 21. एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती कौन-सी है ?
(a) धारावी
(b)
इमिजामो एंथू
(c)
फेवलास
(d)
रांचोज
प्रश्न 22. लगभग कितने करोड़ लोग आज नगरों में असुरक्षित जीवन जी रहे
हैं ?
(a)
10 करोड़
(b)
50 करोड़
(c) 60 करोड़
(d)
80 करोड़
प्रश्न 23. नगर की परिभाषा के अंतर्गत भारत में बस्तियों की जनसंख्या
कितनी होनी चाहिए?
(a)
2000 से ऊपर
(b) 5000 से ऊपर
(c)
3000 से ऊपर
(d)
4000 से ऊपर
प्रश्न 24. भारत में कितनी जनसंख्या वाली बस्ती को ग्रामीण बस्ती कहते
हैं ?
(a)
1000 से कम
(b)
2500 से कम
(c) 5000 से कम
(d)
3000 से कम
प्रश्न 25. बस्तियों को कितने प्रकारों में बाँटते हैं ?
(a) दो
(b)
तीन
(c)
चार
(d)
पाँच
प्रश्न 26. जापान में कितनी जनसंख्या वाली बस्ती को ग्रामीण बस्ती कहते
हैं ?
(a)
10,000
(b)
20,000
(c) 30,000
(d)
40,000
प्रश्न 27. 2006 की सूची के अनुसार टोकियो की जनसंख्या है
(a)
तीन करोड़ चार लाख
(b) तीन करोड़ ब्यालीस लाख
(c)
दो करोड़ बीस लाख
(d)
कोई भी नहीं
प्रश्न 28. विश्व स्तर पर सेवाओं का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत
योगदान है ?
(a)
10%
(b)
50%
(c) 20%
(d)
100%
प्रश्न 29. 20वीं शताब्दी में विश्व की जनसंख्या बढ़ी है।
(a)
दो गुणा
(b) चार गुणा
(c)
पांच गुणा
(d)
दस गुणा
प्रश्न 30. पारमहाद्वीपीय स्टुवर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है
(a) डार्विन और मेलबोर्न
(b)
कनाडा
(c)
संयुक्त राज्य अमेरिका
(d)
रूस
प्रश्न 31. पशुधन की कृषि कहलाती है
(a)
कारखाना
(b)
ट्रक कृषि
(c) मिश्रित कृषि
(d)
दुग्ध
प्रश्न 32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?
(a)
कृषि
(b)
पशुचारण
(c) व्यापार
(d)
आखेट
प्रश्न 33. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(a)
धान
(b)
गन्ना
(c) कपास
(d)
कॉफी
प्रश्न 34. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की
देन है?
(a)
डॉ० अबुल कलाम
(b) प्रो० अमर्त्य सेन
(c)
डॉ० महबूब-उल-हक
(d)
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 35. ‘रुको और जाओ निश्चयवाद’ संकल्पना किसकी देन है?
(a)
रीटर
(b)
रैटजेल
(c) टेलर
(d)
हम्बोल्ट
प्रश्न 36. डिगबोई किस राज्य में स्थित है?
(a)
उड़ीसा
(b)
गुजरात
(c) असम
(d)
महाराष्ट्र
प्रश्न 37. इनमें से कौन परियोजना बाढ़-नियंत्रण के उद्देश्य से शुरू
की गई थी?
(a) कोसी
(b)
चंबल
(c)
हीराकुंड
(d)
भाखड़ा
प्रश्न 38. निम्नलिखित कौन कारक उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित नहीं
करता है?
(a)
जलापूर्ति
(b)
ऊर्जा स्रोत
(c)
बाजार
(d) उर्वर भूमि
प्रश्न 39. ‘अर्जुन’ किस फसल की उन्नत किस्म है?
(a)
गेहूं
(b) चावल
(c)
मक्का
(d)
गन्ना
प्रश्न 40. इनमें से कौन औद्योगिक नगर नहीं है?
(a)
जमशेदपुर
(b)
रूड़की
(c) दुर्गापुर
(d)
सलेम
प्रश्न 41. खट्टे / रसदार फलों की खेती के लिए प्रसिद्ध है
(a)
रोपण कृषि
(b)
बागवानी कृषि
(c) सहकारी कृषि
(d)
भूमध्यसागरीय कृषि
प्रश्न 42. उच्च मानव विकास का सूचकांक कितना होता है?
(a)
1 से ऊपर
(b)
0.5 तक
(c)
0.8 से अधिक
(d) 1.5 तक
प्रश्न 43. “भौगोलिक पर्यावरण एवं मानवीय गतिविधियों के पारस्परिक संबंधों
का अध्ययन ही मानव भूगोल …………………. है।” यह परिभाषा किससे संबंधित है?
(a) रिटर
(b)
हटिंग्स
(c)
ब्लाश
(d)
डार्विन
प्रश्न 44. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभाजित किया गया है
?
(a)
9
(b)
14
(c) 16
(d)
18
प्रश्न 45. डिगबोई जो आसाम में है प्रसिद्ध है
(a)
सोना उत्पादन के लिए
(b)
कोयला के लिए
(c) खनिज तेल के लिए
(d)
हीरा
प्रश्न 46. मैनचेस्टर प्रसिद्ध है
(a) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(b)
लौह इस्पात उद्योग के लिए
(c)
कागज उद्योग के लिए
(d)
ऊनी वस्त्र उद्योग के लिए
प्रश्न 47. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह अयस्क नहीं है?
(a)
मैग्नेटाइट
(b) लिगनाइट
(c)
हेमेटाइट
(d)
लिमोमाइट
PART-3
प्रश्न 1. निम्नलिखित में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(a)
संयुक्त राज्य अमेरिका
(b)
रूस
(c) सऊदी अरब
(d)
बेनजुएला
प्रश्न 2. निम्नलिखित में कौन-सा मानव का प्राचीन क्रियाकलाप था ?
(a) आखेट एवं संग्रहण
(b)
पशुपालन
(c)
खनन
(d)
बुनाई
प्रश्न 3. निम्नलिखित में किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पाई जाती है
?
(a) फ्रांस
(b)
जापान
(c)
जर्मनी
(d)
संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न 4. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है
(a)
पर्वतीय प्रदेशों में
(b)
पठारी प्रदेशों में
(c) मैदानी प्रदेशों में
(d)
मरुस्थलीय प्रदेशों में
प्रश्न 5. कौन आधुनिक मानव भूगोल के पिता के रूप में जाने जाते हैं?
(a)
विडाल डीला ब्लाश
(b)
इलिशवर्थ हंटिगटन
(c) फ्रेडरिक रैटजेल
(d)
कुमारी अलेन सैम्पल
प्रश्न 6. मुम्बई में सबसे पहला आधुनिक सूती वस्त्र उद्योग स्थापित
किया गया क्योंकि
(a)
मुम्बई एक पतन है
(b)
यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है
(c)
मुम्बई एक वित्तीय केन्द्र है
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा की अनवीकरणीय स्रोत है?
(a)
जल
(b)
सौर
(c) कोयला
(d)
पवन
प्रश्न 8. शुष्क भूमि में निम्नलिखित में से कौन-सी फसल नहीं बोयी जाती
है?
(a)
रागी
(b)
मूंगफली
(c)
ज्वार
(d) गन्ना
प्रश्न 9. कौन-सा देश रेलमार्ग नेटवर्क का सबसे अधिक घनत्व रखता है?
(a)
ब्राजील
(b)
रूस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d)
कनाडा
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चा
माल उत्पन्न करता है ?
(a)
गृह उद्योग
(b)
लघु उद्योग
(c) बेसिक उद्योग
(d)
फूटलूज उद्योग
प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन-सा बागानी फसल नहीं है?
(a)
कॉफी
(b)
गन्ना
(c) गेहूं
(d)
रबर
प्रश्न 12. निम्नलिखित में से किस महादेश में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि
है?
(a) अफ्रीका
(b)
एशिया
(c)
दक्षिण अमेरिका
(d)
उत्तरी अमेरिका
प्रश्न 13. दक्षिण-पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है
(a)
बाढ़ के मैदानों में
(b)
समतल पठारों पर
(c)
उच्च दोआबों पर
(d) नदी घाटी के उच्च भागों में
प्रश्न 14. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं।
(a)
संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c)
ऑस्ट्रेलिया
(d)
मिस्र
प्रश्न 15. मानव विकास सूचकांक का मापक निम्न में से कौन-सा है?
(a)
स्वास्थ्य
(b)
शिक्षा
(c)
संसाधनों तक पहुंच
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 16. भारत में कौन-सा राज्य प्रवास को आकर्षित करता है?
(a) महाराष्ट्र
(b)
दिल्ली
(c)
गुजरात
(d)
हरियाणा
प्रश्न 17. ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत निम्न में से कौन-सा है?
(a)
सौर ऊर्जा
(b)
पवन ऊर्जा
(c)
भूतापीय ऊर्जा
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 18. अनान्नास किस प्रकार की कृषि की उपज है ?
(a)
दुग्ध कृषि
(b)
रोपण कृषि
(c) भूमध्यसागरीय कृषि
(d)
मिश्रित कृषि
प्रश्न 19. ग्रामीण बस्तियों में किस कार्य की प्रधानता पायी जाती है
?
(a)
व्यापार
(b) कृषि
(c)
निर्माण उद्योग
(d)
मिट्टी उद्योग
प्रश्न 20. जनांकिकीय संक्रमण की ………अवस्थाएँ होती हैं।
(a)
दो
(b) तीन
(c)
छः
(d)
सात
प्रश्न 21. ट्रक-फार्मिंग के लिए…………..विश्व प्रसिद्ध है।
(a)
वाशिंगटन
(b)
टोक्यो
(c) फ्लोरिडा
(d)
ब्राजीलिया
प्रश्न 22. ब्राजील में कॉफी बागान को ………… कहा जाता है।
(a) फेजेण्डा
(b)
हेसिए डा
(c)
पंपास
(d)
भेल्ड
प्रश्न 23. 1992-97 तक भारत में…………पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था।
(a)
9वीं
(b)
7वीं
(c) 8वीं
(d)
10वीं
प्रश्न 24. ध्वनि की तीव्रता ……. में मापी जाती है।
(a) डेसीबेल
(b)
मिलीमीटर
(c)
किलोमीटर
(d)
हर्ट्ज
प्रश्न 25. निम्नलिखित में कौन असत्य कथन है ?
(a)
संभववाद के समर्थक ब्लाश
(b) चिकल जेपोटा वृक्ष के दूध से नहीं बनता है
(c)
प्रारंभ में भूगोल को भूगोल कोश कहा जाता था
(d)
मुरादाबाद का बर्तन उद्योग कुशल श्रमिक प्रधान उद्योग का उदाहरण है
प्रश्न 26. निम्न में कौन सत्य कथन है ?
(a)
बिंग इंच पाइपलाइन द्वारा दूध का परिवहन किया जाता है
(b)
बिंग इंच पाइपलाइन द्वारा पानी का परिवहन किया जाता है
(c) बिंग इंच पाइपलाइन द्वारा पेट्रोलियम का परिवहन किया जाता है
(d)
एल्युमीनियम उद्योग कच्चा माल आधारित उद्योग है
प्रश्न 27. निम्न में कौन सत्य कथन है ?
(a) जनांकिकीय संक्रमण की दूसरी अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती
है
(b)
जनांकिकीय संक्रमण की पहली अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है
(c)
जनांकिकीय संक्रमण की तीसरी अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है
(d)
सभी कथन गलत हैं
प्रश्न 28. निम्न में कौन असत्य कथन है ?
(a) पश्चिमी देशों के नगरीय क्षेत्रों में स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों
की संख्या अधिक है
(b)
पश्चिमी देशों के नगरीय क्षेत्रों में बच्चों की संख्या कम है।
(c)
पश्चिमी देशों के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरूषों की संख्या अधिक है
(d)
पश्चिमी देशों में परिवहन का उत्तम विकास मिलता है
प्रश्न 29. किस खनिज को तरल सोना कहा जाता है?
(a)
पारा
(b)
सीसा
(c)
पीतल
(d) पेट्रोलियम
प्रश्न 30. विश्व में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है
(a)
28
(b) 48
(c)
55
(d)
65
प्रश्न 31. भारतीय रेल प्रतिदिन कितने यात्रियों को उनके नियत स्थानों
पर पहुँचाती हैं ?
(a)
25 लाख
(b) 2.3 करोड़
(c)
10 करोड़
(d)
50 लाख
प्रश्न 32. भारत में प्रतिदिन कितनी रेलगाड़ियाँ चलती हैं ?
(a) 12,617
(b)
12,680
(c)
10,500
(d)
11,670
प्रश्न 33. दिल्ली और मुम्बई को कौन-सा राष्ट्रीय महामार्ग जोड़ता है
?
(a)
राष्ट्रीय महामार्ग-1
(b)
राष्ट्रीय महामार्ग-6
(c)
राष्ट्रीय महामार्ग-4
(d) राष्ट्रीय महामार्ग-8
प्रश्न 34. भारत में पहली रेलगाड़ी कब चलाई गई ?
(a) 1853 में
(b)
1856 में
(c)
1840 में
(d)
1836 में
प्रश्न 35. सीमा सड़क संगठन कब बनाया गया ?
(a)
1950
(b) 1960
(c)
1962
(d)
1956
प्रश्न 36. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के
लिए इनमें से कौन-सा सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है ?
(a)
कृषि विकास
(b) पारितंत्र विकास
(c)
परिवहन विकास
(d)
भूमि उपनिवेशन
प्रश्न 37. ‘लिमिटस टू ग्रोथ’ पुस्तक का अधिकृत लेखक कौन है ?
(a)
ब्रन्डटलैंड
(b)
मीडोरू तथा अन्य
(c)
एलियोट और अन्य
(d) वाकर तथा अन्य
प्रश्न 38. कौन-सी पंचवर्षीय योजना स्पष्ट रूप से विकास विचारधारा पर
बल देती है ?
(a)
द्वितीय
(b) चौथी
(c)
पाँचवीं
(d)
आठवीं
प्रश्न 39. किस वर्ष में कृषि जलवायु नियोजन को आरंभ किया गया ?
(a) 1988
(b)
1974
(c)
1966
(d)
1992
प्रश्न 40. टाटा और बिड़ला ने मुम्बई योजना कब बनाई ?
(a) 1944 में
(b)
1952 में
(c)
1956 में
(d)
1936 में
प्रश्न 41. एम० विश्वेश्वरैया ने दस वर्षों की योजना कब प्रकाशित की
?
(a)
1836 में
(b) 1936 में
(c)
1944 में
(d)
1926 में
प्रश्न 42. क्रियाओं को विकसित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं
?
(a) नियोजन
(b)
योजन
(c)
विकास
(d)
योजना
प्रश्न 43. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
मुख्य रूप से किस पर आधारित थी?
(a)
उद्योग
(b)
कृषि
(c)
योजना
(d) राष्ट्रीय आय
प्रश्न 44. किस पंचवर्षीय योजना में भारत में समाजवादी समाज की स्थापना
का प्रतिरूप प्रस्तुत किया गया ?
(a)
प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c)
चौथी पंचवर्षीय योजना
(d)
छठी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न 45. उन क्षेत्रों में कौन-सा विकास कार्यक्रम शुरू किया गया
जहाँ 50% से अधिक जनजाति के लोग रहते हैं ?
(a) जनजातीय विकास कार्यक्रम
(b)
पहाड़ी क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(c)
गहन कृषि विकास कार्यक्रम
(d)
सामुदायिक विकास कार्यक्रम
प्रश्न 46. रोजगारों की संख्या 2000 में कितनी हो गई ?
(a)
30.3 करोड़
(b)
33.3 करोड़
(c)
39.7 करोड़
(d) 37.9 करोड़
प्रश्न 47. ‘गहन कृषि विकास कार्यक्रम’ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू
किया गया ?
(a)
प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b)
चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d)
छठी पंचवर्षीय योजना
PART-4
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है ?
(a)
अजैव संसाधन
(b)
अनवीकरणीय संसाधन
(c)
जैव संसाधन
(d) चक्रीय संसाधन
प्रश्न 2. निम्नलिखित नदियों में से देश में किस नदी में सबसे ज्यादा
पुनः पूर्तियोग्य भौम जल संसाधन है ?
(a)
सिन्धु
(b)
ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d)
गोदावरी
प्रश्न 3. घन किमी में दी गई निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी संख्या
भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है ?
(a)
2,000
(b)
4,000
(c) 3,000
(d)
5,000
प्रश्न 4. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम
जल उद्योग ( % में) इसके कुल भौम जल संभाव्य से ज्यादा है ?
(a) तमिलनाडु
(b)
कर्नाटक
(c)
आंध्र प्रदेश
(d)
केरल
प्रश्न 5. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित
सेक्टरों में से किस सेक्टर में है ?
(a) सिंचाई
(b)
उद्योग
(c)
घरेलू उपयोग
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. भारत में कुल आपूरणीय भौम जल क्षमता कितनी है ?
(a)
43.39 अरब घन मीटर
(b) 433.9 अरब घन मीटर
(c)
433.01 अरब घन मीटर
(d)
4.331 अरब घन मीटर
प्रश्न 7. हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर बना है ?
(a)
सोन
(b) महानदी
(c)
स्वर्ण रेखा
(d)
कोसी
प्रश्न 8. 1999-2000 में कुल सिंचित क्षेत्र कितना था ?
(a)
84.7 करोड़
(b)
847 करोड़
(c) 8.47 करोड़
(d)
7.84 करोड़
प्रश्न 9. भारत की सर्वाधिक उपयोग योग्य जल क्षमता वाली नदी है
(a)
सिंधु
(b)
यमुना
(c) गंगा
(d)
ब्रह्मपुत्र
प्रश्न 10. वर्षण से प्राप्त जल कैसा होता है ?
(a) अलवणीय
(b)
लवणीय
(c)
पृष्ठीय
(d)
वायुमंडलीय
प्रश्न 11. गंगा भारत के किस क्षेत्र में बहती है ?
(a) उत्तर
(b)
दक्षिण
(c)
पश्चिम
(d)
मध्य
प्रश्न 12. वर्षा का जल बहकर नदियों, झीलों और तालाबों में चला जाता
है उसे क्या कहते
(a)
भौम जल
(b) पृष्ठीय जल
(c)
अलवणीय जल
(d)
महासागरीय
प्रश्न 13. पढ़ आय वर्ग से तात्पर्य है-
(a) 15 से 59 वर्ष
(b)
10 से 40 वर्ष
(c)
20 से 60 वर्ष
(d)
5 से 35 वर्ष
प्रश्न 14. लिंग अनुपात का संबंध है
(a) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच
(b)
बच्चे और प्रौढ़ों के बीच
(c)
(a) और (b) दोनों
(d)
कोई नहीं
प्रश्न 15. अधिकांश देशों में ग्रामीण-नगरीय विभाजन किस आधार पर होता
है ?
(a)
पिरामिड
(b) आकार बिन्दु
(c)
सारिणी
(d)
कोई नहीं
प्रश्न 16. विश्व की नगरीय जनसंख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है
(a)
8 करोड़
(b)
5 करोड़
(c) 6 करोड़
(d)
4 करोड़
प्रश्न 17. पूर्वी एशिया में प्रौढ़ शिक्षा दर है
(a) 83.4
(b)
93.4
(c)
60
(d)
65
प्रश्न 18. निम्न में से कौन-सी एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व
व्यक्तिगत होता है ?
(a) पूँजीवाद
(b)
मिश्रित
(c)
समाजवाद
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार का उद्योग अन्य उद्योग के
लिए कच्चे माल का उत्पादन करता है ?
(a)
कुटीर उद्योग
(b)
छोटे पैमाने के उद्योग
(c) आधारभूत उद्योग
(d)
स्वच्छंद उद्योग
प्रश्न 20. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही मेल खाता है ?
(a)
स्वचालित वाहन उद्योग 1. लास एंजिल्स
(b)
पोत निर्माण उद्योग 2. लुसाका
(c)
वायुयान निर्माण उद्योग 3. फलोरेंस
(d) लौह-इस्पात उद्योग 4. पिट्सबर्ग
प्रश्न 21. जल अधिकांश उद्योगों में प्रयोग किया जाता है-प्रसंस्करण
भाप निर्माण या मशीनों को
(a) ठंडा करने के लिए
(b)
गर्म करने के लिए
(c)
साफ करने के लिए
(d)
(a) और (b) दोनों
प्रश्न 22. उद्योगों का वर्गीकरण किस आधार पर किया जाता है ?
(a)
आकार
(b)
उत्पाद
(c)
कच्चे माल की प्रकृति
(d) उपर्युक्त सभी के लिए
प्रश्न 23. भारत तथा चीन में कपड़े, खिलौने, फर्नीचर, खाद्य तेल तथा
चमड़े का उत्पादनहोता है
(a) छोटे पैमाने के उद्योगों में
(b)
बड़े पैमाने के उद्योगों में
(c)
मशीनों से
(d)
हाथ द्वारा
प्रश्न 24. जिन उद्योगों में वनों से प्राप्त उत्पादों का कच्चे माल
के रूप में प्रयोग किया जाता है उन्हें कहते हैं
(a) वन आधारित उद्योग
(b)
कृषि आधारित उद्योग
(c)
कोयला आधारित उद्योग
(d)
लघु उद्योग
प्रश्न 25. विनिर्माण का शाब्दिक अर्थ है
(a)
हाथ से बनाना
(b)
मशीनों से बनाना
(c) दोनों (a) और (b)
(d)
दोनों सही
प्रश्न 26. कौन-सा उद्योग अन्य सभी उद्योगों को आधार प्रदान करता है
?
(a)
रसायन उद्योग
(b)
कपड़ा उद्योग
(c) लोहा तथा इस्पात उद्योग
(d)
उपर्युक्त सभी
प्रश्न 27. संसार के कुल औद्योगिक उत्पादों में कितने प्रतिशत भाग संयुक्त
राज्य अमेरिका, जापान तथा जर्मनी का है ?
(a)
60%
(b)
40%
(c) 50%
(d)
100%
प्रश्न 28. विनिर्माण उद्योग के पुनरुद्योगीकरण ह्रास को कहते हैं
(a) निरूद्योगीकरण
(b)
पुनरूद्योगीकरण
(c)
विनिर्माण
(d)
केन्द्रीयकरण
प्रश्न 29. हीरा काटने तथा पॉलिश करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है
?
(a) कुशल श्रमिकों की
(b)
लघु मशीनों की
(c)
बड़ी मशीनों की
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 30. स्वच्छंद उद्योगों की एक प्रमुख विशेषता है
(a) कुशलता
(b)
निम्न पूँजी की आवयश्यकता
(c)
अधिक उत्पादन
(d)
कहीं की स्थापना
प्रश्न 31. निम्न में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के
किनारे होती हैं ?
(a)
वृत्ताकार
(b)
चौक पट्टी
(c) रेखीय
(d)
वर्गाकार
प्रश्न 32. निम्न में से कौन-सी एक आर्थिक क्रिया ग्रामीण बस्तियों
की मुख्य आर्थिक क्रिया है ?
(a) प्राथमिक
(b)
तृतीयक
(c)
द्वितीयक
(d)
चतुर्थक
प्रश्न 33. निम्न में से किस प्रदेश में प्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती
रही है ?
(a)
ह्वांगहो की घाटी
(b) सिंधु घाटी
(c)
नील घाटी
(d)
मेसोपोटामिया
प्रश्न 34. 2006 के प्रारंभ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे ?
(a)
40
(b)
41
(c) 42
(d)
43
प्रश्न 35. विकासशील देशों की जनसंख्या के सामाजिक ढाँचे के विकास एवं
आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन-से प्रकार के संसाधन सहायक हैं ?
(a)
वित्तीय
(b)
मानवीय
(c) प्राकृतिक
(d)
सामाजिक
प्रश्न 36. 5 लाख की जनसंख्या वाले नगर से 1 करोड़ की जनसंख्या वाला
महानगर बनने में लंदन को कितने वर्ष लगे ?
(a)
100 वर्ष
(b)
23 वर्ष
(c)
300 वर्ष
(d) 25 वर्ष
प्रश्न 37. जनवरी 2006 में विश्व में कितने विराट नगर थे ?
(a)
35
(b)
एशिया
(c) 15
(d)
चीन
प्रश्न 38. विकासशील देशों के महानगरों में लगभग कितने प्रतिशत निवासी
अवैध बस्तियों में रहते हैं ?
(a)
10 से 20 प्रतिशत
(b)
20 से 30 प्रतिशत
(c) 30 से 60 प्रतिशत
(d)
60 से 80 प्रतिशत
प्रश्न 39. भारत सबसे अधिक किस धातु का निर्यात करता है ?
(a)
मैंगनीज
(b)
ताँबा
(c) अभ्रक
(d)
सोना
प्रश्न 40. भारत में खनिज तेल का पहला कुआँ कहाँ खोदा गया ?
(a) नहीर पौग
(b)
सूरमा घाटी
(c)
नहरकटिया
(d)
डिगबोई
प्रश्न 41. गोंडवाना कोयले के मुख्य भंडार कहाँ हैं ?
(a) दामोदर घाटी
(b)
अरुणाचल प्रदेश
(c)
रानीगंज
(d)
औरंगाबाद
प्रश्न 42. भारत का लोहे के उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है
?
(a)
पाँचवाँ
(b) सातवाँ
(c)
दसवाँ
(d)
दूसरा
प्रश्न 43. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता
निम्नतम है ?
(a)
जम्मू और कश्मीर
(b)
अरुणाचल प्रदेश
(c)
झारखंड
(d) बिहार
प्रश्न 44. केरल का मानव विकास सूचकांक कितना है ?
(a)
0 532
(b)
0.533
(c) 0.638
(d)
0.523
प्रश्न 45. भारत के निम्नलिखित केन्द्र-शासित प्रदेशों में से किस एक
की साक्षरता दर उच्चतम है ?
(a) लक्षद्वीप
(b)
चण्डीगढ़
(c)
दमन और दीव
(d)
अंडमान एवं निकोबार द्वीप
प्रश्न 46. बिहार में साक्षरता दर कितनी है ?
(a)
92.4%
(b) 47.53%
(c)
90.92%
(d)
46.53%
प्रश्न 47. केरल में साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
(a)
92.4%
(b) 90.92%
(c)
50.16%
(d)
54.16%
PART-5
प्रश्न 1. लोगों के परिवर्धन की प्रक्रिया और जनकल्याण के स्तर को ऊँचा
उठाना क्या कहलाता है ?
(a) मानव विकास
(b)
राजनीतिक विकास
(c)
सांस्कृतिक विकास
(d)
आर्थिक विकास
प्रश्न 2. पर्यावरण विश्लेषण के लिए किस सूत्र का प्रयोग किया जाता
है ?
(a) I = PAT
(b)
I = PET
(c)
P = IAT
(d)
T = IPA
प्रश्न 3. मानव विकास का मापन किस प्रकार किया जाता है ?
(a)
गणना द्वारा
(b) मानव सूचकांक द्वारा
(c)
जनसंख्या की गणना द्वारा
(d)
शिक्षा स्तर द्वारा
प्रश्न 4. मानव विकास सूचकांक में प्रथम स्थान पर है-
(a)
अमेरिका
(b)
जर्मनी
(c)
जापान
(d) नार्वे
प्रश्न 5. निम्नलिखित क्रियाकलापों में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर
का क्रियाकलापनहीं है ?
(a)
इस्पात प्रगलन
(b)
वस्त्र निर्माण
(c) मछली पकड़ना
(d)
टोकरी बुनना
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई
और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ?
(a)
प्राथमिक
(b)
द्वितीयक
(c)
पर्यटन
(d) सेवा
प्रश्न 7. वे काम जिनमें उच्च परिमाण और स्तर वाले अन्वेषण सम्मिलित
होते हैं, कहलाते हैं
(a)
द्वितीयक क्रियाकलाप
(b) पंचम क्रियाकलाप
(c)
चतुर्थ क्रियाकलाप
(d)
प्राथमिक क्रियाकलाप
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप चतुर्थ सेक्टर से संबंधित
है ?
(a)
संगणक विनिर्माण
(b)
विश्वविद्यालयी अध्यापन
(c) कागज और कच्ची लुगदी निर्माण
(d)
पुस्तकों का मुद्रण
प्रश्न 9. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है ?
(a)
बाह्यस्रोतन दक्षता को बढ़ाता है और लागतों को घटाता है
(b)
कभी-कभार अभियांत्रिकी और विनिर्माण कार्यों को भी बाह्यस्रोतन किया जा सकता है
(c)
बी० पी० आज के पास के पी० ओज की तुलना में बेहतर व्यावसायिक अवसर होते हैं
(d) कामों का बाह्यस्रोतन करने वाले देशों में काम की तलाश करने वालों
में असंतोष पाया जाता है
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन-से देश इंटरनेट से अच्छी तरह जुड़े
हैं ?
(a) कनाडा और ऑस्ट्रेलिया
(b)
लंदन और न्यूयॉर्क
(c)
टोकियो और पेरिस
(d)
नई दिल्ली और न्यूयॉर्क
प्रश्न 11. संसार के प्रसिद्ध वैश्विक नगर निम्नलिखित में से कौन-कौन
से हैं ?
(a)
दिल्ली-लन्दन-हांगकांग
(b)
लन्दन-न्यूयार्क-मुंबई
(c) लंदन-न्यूयार्क-टोकियो
(d)
कोलकाता-पेरिस-टोरंटो
प्रश्न 12. एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के अधिकतर लोग इंटरनेट का
(a)
बहुत अधिक उपयोग करते हैं
(b) बहुत कम या बिल्कुल उपयोग नहीं करते
(c)
30% लोग उपयोग करते हैं
(d)
60% लोग उपयोग करते हैं
प्रश्न 13. निम्नलिखित में से किन दो औद्योगिक संकुलों को विज्ञान और
प्रौद्योगिकी पार्क कहा जाता है ?
(a)
संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन और कैलीफोर्निया को
(b) जापान के टोकियो और हीरोशिमा को
(c)
ब्रिटेन के लंदन और ओल्ड ट्रैकर्ड को
(d)
चीन के हांगकांग और सेन्जेन को
प्रश्न 14. विश्व स्तर पर सेवाओं का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत
योगदान है ?
(a)
10%
(b)
50%
(c) 20%
(d)
100%
प्रश्न 15. सेवाओं के क्रियाकलाप के संसाधन के प्रादेशिक केन्द्र एशिया
में किन-किन शहरों में स्थापित हो गए हैं ?
(a) मुम्बई, बैंकाक और शंघाई
(b)
सिओल, मास्को और नई दिल्ली
(c)
बंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली
(d)
टोकियो, नई दिल्ली और मुम्बई
प्रश्न 16. लंदन में पुनः कितनी कम्पनियों के मुख्यालयों को स्थापित
किया गया है ?
(a)
200
(b) 198
(c)
225
(d)
300
प्रश्न 17. निम्न में से कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं हैं ?
(a)
परती भूमि
(b)
सीमांत भूमि
(c)
निवल बोया क्षेत्र
(d) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
प्रश्न 18. निम्न में से कौन-सा सिंचित क्षेत्रों में भू-निम्नीकरण
का मुख्य प्रकार है ?
(a) अवनलिका अपरदन
(b)
वायु अपरदन
(c)
मृदा लवणता
(d)
भमि पर सिल्ट का जमाव
प्रश्न 19. पिछले 20 वर्षों में वनों का अनुपात बढ़ने का निम्न में
से कौन-सा कारण है ?
(a) वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयास
(b)
सामुदायिक वनों के अधीन क्षेत्र में वृद्धि
(c)
वन बढ़ोतरी हेतु निर्धारित अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि
(d)
वन क्षेत्र प्रबंधन में लोगों की बेहतर भागीदारी
प्रश्न 20. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती है
?
(a)
रागी
(b)
ज्वार
(c)
मूंगफली
(d) गन्ना
प्रश्न 21. निम्न में से कौन-से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता
की किस्में विकसित की गई थीं?
(a)
जापान तथा आस्ट्रेलिया
(b)
संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान
(c) मैक्सिको और फिलीपींस
(d)
मैक्सिको और सिंगापुर
प्रश्न 22. फसल गहनता का सबसे कम प्रतिशत कौन-सा है ?
(a) 100%
(b)
300%
(c)
0%
(d)
99%
प्रश्न 23. भारतीय कृषि अधिकतर किस पर निर्भर करती है ?
(a)
तापमान
(b) वर्षा
(c)
मिट्टी
(d)
उद्योग
प्रश्न 24. वर्षा ऋतु के पश्चात् शीतकाल में बोई जाने वाली फसलों को
क्या कहते हैं ?
(a) रबी की फसल
(b)
खरीफ की फसल
(c)
जायद की फसल
(d)
कोई भी नहीं
प्रश्न 25. 9.50 सेमी० से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में या जल सिंचाई
रहित प्रदेशों में किस प्रकार की कृषि की जाती है ?
(a)
नम कृषि
(b) शुष्क कृषि
(c)
आधुनिक कृषि
(d)
पारंपरिक कृषि
प्रश्न 26. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है
(a)
कहवा
(b)
रेशम
(c) गेहूँ
(d)
चावल
प्रश्न 27. किस देश में रेलमार्गों के जाल का सघनतम घनत्व पाया जाता
है ?
(a)
ब्राजील
(b) कनाडा
(c)
संयुक्त राज्य अमेरिका
(d)
रूस
प्रश्न 28. वृहद ढूंक मार्ग होकर जाता है
(a) भूमध्यसागर हिंद महासागर से होकर
(b)
उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
(c)
दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
(d)
उत्तर प्रशांत महासागर से होकर
प्रश्न 29. ‘बिग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है
(a)
दूध
(b)
जल
(c)
तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
(d) पेट्रोलियम
प्रश्न 30. चैनल टनल जोड़ता है
(a)
लंदन-बर्लिन
(b) बर्लिन-पेरिस
(c)
पेरिस-लंदन
(d)
बार्सिलोना-बर्लिन
प्रश्न 31. छोटी दूरियों की यात्रा के लिए सबसे सरल माध्यम है
(a) सड़क परिवहन
(b)
रेलमार्ग
(c)
वायुमार्ग
(d)
तीनों
प्रश्न 32. भारत में रेलमार्ग की कुल लंबाई है
(a) 63000 किमी०
(b)
60,000 किमी०
(c)
65,000 किमी०
(d)
6,000 किमी०
प्रश्न 33. एक स्थान से दूसरे स्थान तक वस्तुओं और यात्रियों का लाना
ले जाना कहलाता है ?
(a) परिवहन
(b)
आवागमन
(c)
संसाधन
(d)
उत्पादन
प्रश्न 34. विश्व का सबसे लंबा रेलमार्ग है। यह मार्ग समुद्र तल से
कितनी ऊँचाई से होकर एंडीज पर्वत श्रेणी को पार करता है ?
(a) पैन अमेरिकी
(b)
कनाडियन पैसेफिक
(c)
आस्ट्रेलियन अंतर्महाद्वीपीय
(d)
ट्रांस-साइबेरियन
प्रश्न 35. संसार की सबसे लंबी पाइप लाइन की लम्बाई कितनी है ?
(a) 4,800 किमी०
(b)
4,500 किमी०
(c)
480 किमी०
(d)
48,000 किमी०
प्रश्न 36. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग जल और पेट्रोलियम जैसे तरल
पदार्थों के परिवहन के लिए किया जाता है ?
(a) पाइपलाइनों का
(b)
सड़कों का
(c)
टैंकरों का
(d)
जलमार्ग का
प्रश्न 37. परिवहन का सबसे तीव्र किन्तु सर्वाधिक महँगा साधन है
(a) वायुयान
(b)
जलयान
(c)
कार
(d)
मैट्रो रेल
प्रश्न 38. विश्व में सघनतम रेल जाल किस महाद्वीप में है ?
(a) यूरोप
(b)
अफ्रीका
(c)
एशिया
(d)
अमेरिका
प्रश्न 39. भारतीय रेलवे विश्व की बड़ी रेलवे है
(a) पहली
(b)
दूसरी
(c)
तीसरी
(d)
चौथी
प्रश्न 40. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात
को निम्न किया है ?
(a) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास
(b)
पुरुषों की उच्च जन्म दर
(c)
स्त्रियों की निम्न जन्म दर
(d)
स्त्रियों का उच्च उत्प्रवास
प्रश्न 41. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या जनसंख्या के कार्यशील आयु
वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है ?
(a)
15 से 65 वर्ष
(b)
15 से 66 वर्ष
(c)
15 से 64 वर्ष
(d) 15 से 59 वर्ष
प्रश्न 42. निम्नलिखित में से किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक
है ?
(a) लैटविया
(b)
जापान
(c)
संयुक्त अरब अमीरात
(d)
फ्रांस
प्रश्न 43. आयु पिरामिड के लिए सामान्यतया प्रयोग किया जाता है
(a) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग
(b)
10 से 20 वर्ष वाला आयु वर्ग
(c)
0 से 5 वर्ष वाली आयु वर्ग
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 44. पिरामिड का चौड़ा आधार तथा तेजी से पतला होता शीर्ष संकेत
करता है ?
(a) बढ़ती जन्म दर तथा उच्च मृत्यु दर
(b)
घटती जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर
(c)
(a) और (b) दोनों
(d)
इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 45. एक खेत में एक कृषि वर्ष में उगाई जाने वाली अनेक फसलों
को क्या कहते हैं ?
(a) शस्य गहनता
(b)
फसल चक्रण
(c)
शस्यावर्तन
(d)
कुछ भी नहीं
प्रश्न 46. भारत में 1999-2000 में कुल खाद्यान्न उत्पादन कितना था
?
(a)
1084 टन
(b) 2000 टन
(c)
1760 टन
(d)
820 टन
प्रश्न 47. भारत में चावल के उत्पादन में 1950-1951 से 1993-94 की अवधि
में कितनी आनुपातिक वृद्धि हुई ?
(a)
383%
(b) 283%
(c)
285%
(d)
380%