Class 11th Philosophy (दर्शनशास्त्र) Model Set-1 2022-23

Class 11th Philosophy (दर्शनशास्त्र) Model Set-1 2022-23

Class 11th Philosophy (दर्शनशास्त्र) Model Set-1 2022-23

बाजार गेस पेपर पर आधारित, राँची (झारखंड)

Model Set-1 फाईनल परीक्षा 2022-23

 

वर्ग- 11

विषय- दर्शनशास्त्र

पूर्णांक - 40

समय - 1 घंटा 30 मिनट

 

सामान्य निर्देश-

> सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है।

> कुल 40 प्रश्न हैं।

> प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।

> प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए ।

> गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएँगे।

 

1. 'निरीक्षण तथा प्रयोग आगमन के द्रव्य विषयक आधार है' यह किसका कथन है ?

(a) कार्वेथ रीड

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) जेवोन्स

(d) बेकन

 

2. निम्नलिखित में कौन-सा चरण पूर्वकल्पना के लिए आवश्यक है?

(a) निगमन

(b) सत्यापन

(c) निरीक्षण

(d) उपरोक्त सभी

 

3. हर्शेल ने दार्शनिक विधि के कितने नियम बनाए थे?

(a) तीन

(b) पांच

(c) सात 

(d) नौ

 

4. तुलना या सादृश्य के आधार पर प्राप्त ज्ञान क्या कहलाता है?

(a) शब्द

(b) उपमान

(c) अनुमान

(d) प्रत्यक्ष

 

5. प्रत्यक्ष के आधार पर प्रत्यक्ष का ज्ञान प्राप्त करना क्या कहलाता है?

(a) अनुमान

(b) व्यंग्य

(c) तर्कशास्त्र

(d) विज्ञान

 

6. निमन आकारिक का संबंध रहता है:

(a) सत्यता

(b) असत्यता

(c) अनुमान

(d) आगमन

 

7. कोई भाषा अभिव्यक्त होने से पहले निर्णय के रूप में कहां रहते हैं?

(a) पैर

(b) मस्तिष्क

(c) मुंह

(d) कान

 

8. युक्तियों का निर्माण किसके द्वारा होता है?

(a) पदों

(b) शब्दों

(c) तर्कों

(d) वाक्यों

 

9. तर्कवाक्य निर्मित होते हैं :

(a) शब्द से

(b) पद से

(c) वर्ण से

(d) खण्ड से

 

10. किसी न्याय में 'A' निष्कर्ष का आकार होता है

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

 

11. यदि किसी न्याय में दोनों आधार वाक्य निषेधात्मक हो तो निष्कर्ष होगा :

(a) पूर्ववर्ती

(b) निषेधात्मक

(c) अंशव्यापी

(d) इनमें से कोई नहीं

 

12. मध्यवर्ती पद का स्थान न्याय के किन वाक्यों में होता है?

(a) वृहत् आधार वाक्य

(b) वृहत् एवं लघु आधार वाक्य

(c) निष्कर्ष आधार वाक्य

(d) लघु आधार एवं निष्कर्ष वाक्य

 

13. आधुनिक की तरह प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र की अपनी एक तकनीकी भाषा होती है, जिसे कहते हैं :

(a) कृत्रिम भाषा

(b) औपचारिक भाषा

(c) अनौपचारिक भाषा

(d) पारम्परिक भाषा

 

14. प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र कैसा तर्कशास्त्र है?

(a) निगमनात्मक

(b) सकारात्मक

(c) नकारात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

15. बौद्ध तर्कशास्त्र के अनुसार अनुमान क्या है?

(a) अनुमानात्मक निर्णय

(b) संभव

(c) उल्लंघन

(d) विरोध

 

16. अप्रत्यक्ष अनुमानात्मक निर्णय में कितने पद होते है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

 

17. वैज्ञानिक पद्धति किस पर आधारित एवं बौद्धिक तार्किक पद्धति है?

(a) अनुभव

(b) विचारों

(c) रूढ़िवादिता

(d) उपरोक्त सभी

 

18. 'व्याख्या, भविष्यवाणी तथा सत्यापन की क्रिया, तीनों के मध्य कोई बहुत बड़ा भेद नहीं है' यह कथन किसका है?

(a) स्टेलिंग

(b) पॉपर

(c) मिल

(d) बेकन

 

19. 'ऐसे व्यक्तियों को पाना आसान नहीं है, जो पूरे न्याय के साथ अपने व्यक्तिगत सिद्धान्तों के पक्ष तथा विपक्ष में तथ्य संग्रह कर सकें।' यह कथन किसका है?

(a) जेवोन्स

(b) कार्वेथ रोड

(c) बेकन

(d) मिल

 

20. प्रयोग के प्रकार हैं:

(a) भावात्मक प्रयोग

(b) अभावात्मक प्रयोग

(c) प्राकृतिक प्रयोग

(d) उपरोक्त सभी

 

21. किसके माध्यम से कोई पूर्वकल्पना वैज्ञानिक सिद्धान्त का निर्माण करती है?

(a) निरीक्षण

(b) निगमन

(c) सत्यापन

(d) पूर्वकल्पना निर्माण

 

22. किस दर्शन के अनुसार चेतना का आत्मा से कोई संबंध नहीं है?

(a) सांख्य

(b) वैशेषिक

(c) अद्वैत

(d) चार्वाक

 

23. कौन-सा दर्शन ईश्वर की सत्ता में विश्वास नहीं करता?

(a) मीमांसा

(b) न्याय

(c) विशिष्टाद्वैत

(d) अद्वैत

 

24. बौद्ध न्याय किस प्रमाण का प्रतिपादन नहीं करता है?

(a) प्रत्यक्ष

(b) अनुमान

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपमान

 

25. किसी प्रकथन की सत्यता-असत्यता का सत्यापन मूल्य निर्धारित होता है :

(a) वैधता अवैधता पर

(b) वैज्ञानिक मानदण्डों पर

(c) प्रकथन के सत्य-असत्य पर

(d) उपरोक्त सभी पर

 

26. प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र पारंपरिक तर्कशास्त्र को प्रदान करता है:

(a) खण्डन व विरोध का रूप

(b) समर्थन का रूप

(c) (a) और (b) दोनों का

(d) संशोधित, विकसित तथा वैज्ञानिक रूप

 

27. द्विविद्या का वृहद् दो वाक्यों का योग होता है।

(a) वैकल्पिक

(b) हेत्वाश्रित

(c) निरपेक्ष

(d) सापेक्ष

 

28. CELARENT किस आकार का योग है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) चतुर्थ

(d) इनमें से कोई नहीं

 

29. तर्कवाक्य का संयोजन होता है :

(a) वर्तमान काल में

(b) भूतकाल में

(c) भविष्यत् काल में

(d) उपरोक्त तीनों में

 

30. पूर्ण व्यापी तर्कवाक्यों के प्रतीक चिन्ह हैं:

(a) I, O

(b) A,E

(c) A, I

(d) E, I

 

31. जब पदों की गुणवाचकता बढ़ती है, तो :

(a) वस्तुवाचकता घटती है

(b) वस्तुवाचकता बढ़ती है।

(c) संतुलित रहती है

(d) उपरोक्त तीनों

 

32. वैधता तथा अवैधता विशेषतायें हैं :

(a) तर्कवाक्य की

(b) पदों की

(c) नीतिशास्त्र की

(d) युक्ति की

 

33. तर्कशास्त्र हैं

(a) कला

(b) विज्ञान

(c) कला तथा विज्ञान

(d) इनमें से कोई नहीं

 

34. न्याय दर्शन में प्रमा के भेद हैं :

(a) दस

(b) छ:

(c) चार

(d) तीन

 

35. ज्ञान के दो प्रमुख भेद हैं :

(a) प्रमाण और प्रमेय

(b) प्रमा और अप्रमा

(c) विशेष व अविशेष

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

36. प्रायोगात्मक विधि को किस प्रकार की विधि कहते हैं?

(a) अनुसंधान की विधि

(b) कारण कार्य की विधि

(c) निरीक्षण की विधि

(d) प्रयोग की विधि

 

37. जैसे-जैसे चाय में चीनी डाली जाती है वैसे-वैसे मिठास बढ़ती जाती है: इसलिए चीनी मिठास का कारण है: यह किस विधि का उदाहरण है?

(a) अन्वय विधि

(b) व्यतिरेक विधि

(c) संयुक्त अन्वय व्यतिरेक विधि

(d) सहचारी परिवर्तन विधि

 

38. कल्पना को साधारणतः निम्नांकित किस सत्य के विरोध में नहीं होना चाहिए?

(a) पूर्व स्थापित,

(b) स्थापित

(c) प्रस्तावित

(d) अप्रस्तावित

 

39. प्राक्कल्पना की संपुष्टि का महत्वपूर्ण शर्त है :

(a) उस अप्रत्याशित या नवीन निष्कर्षों के माध्यम से सत्यापित होना चाहिए

(b) सर्वमान्य होना चाहिए

(c) सैद्धान्तिक होनाचाहिए

(d) उपरोक्त सभी

 

40. भारतीय परम्परा के अन्तर्गत अनुमान के दोष को क्या कहते हैं?

(a) हेत्वाभास

(b) हेत्वापूर्ण

(c) हेत्वा श्रुति

(d) उपरोक्त सभी

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare