झारखण्ड
अधिविद्य परिषद् (JAC)
CLASS-XI
EXAMINATION, 2023
Arts
(Paper-Ill)
HINDI
(ELECTIVE)
(MCQ
Type)
समय
: 1 घंटा पूर्णांक : 40
सामान्य निर्देश :
1. सावधानी पूर्वक सभी विवरण
OMR उत्तर पत्रक पर भरे।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न है
4. सभी प्रश्न अनिवार्य है । प्रत्येक प्रश्न
की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा
जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 2 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प ( 1, 2, 3, 4 ) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला
करें। नीला या काला बॉल प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले
OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप अपने
साथ ले जा सकते हैं ।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी ।
Group - A
खंड 'क' ( अपठित बोथ )
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न
संख्या 1 से 4 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:
आज के दौर में तनाव जिंदगी का अभिन्न हिस्सा
बन चुका है। हँसी से तनाव पैदा करने वाले हार्मोन्स का स्तर कम होता है । हँसी कुदरत
का अनमोल उपहार है । जहाँ दिल खोलकर हँसना रूप को निखारता है, वहीं यह तनाव की भी अचूक
दवा है । हँसना इम्यून सिस्टम को सक्रिय करता है तथा दिल का सबसे अच्छा व्यायाम है
। सुबह का स्वागत हम खुद को दर्पण में मुस्कुराते हुए देखकर करें। पूरा दिन उत्साह
एवं ताजगी के साथ गुजरेगा । हँसी पर पैसा तथा टैक्स नहीं लगता है, इसलिए बेखोफ होकर
मुस्कुराहटों का आदान-प्रदान करें । इसके साथ ही बागवानी, किताबें पढ़ना, तैरना, संगीत
सुनना, चित्र बनाना, ध्यान करना जैसे अपने मनपसंद शौक को कुछ समय देकर हम तनाव से कोसों
दूर रह सकते हैं ।
1. वर्तमान समय में सम्पूर्ण मानव जाति किससे
त्रस्त है ?
(1) शांति से
(2) तनाव से
(3) नफरत से
(4) आनंद से
2. कुदरत का अनमोल उपहार क्या है ?
(1) खुशी
(2) हंसी
(3) तनाव
(4) इनमें से कोई नहीं
3. बेखौफ होकर हमें किसका आदान-प्रदान करना
चाहिए ?
(1) मुस्कुराहट का
(2) मकान का
(3) दुख का
(4) उदासी का
4. तनाव से दूर कैसे रहा जा सकता है ?
(1) किताबें पढ़कर
(2) संगीत सुनकर
(3) ध्यान करके
(4) इनमें से सभी
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न
संख्या 5 से 8 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
उठो राष्ट्र के नवयौवन तुम,
दिशा-दिशा का सुन आमंत्रण,
जागो देश के प्राण जगा दो,
नए प्रांत का नया जागरण ।
आज विश्व को यह दिखला दो,
हममें भी जागी तरुणाई,
नई किरण की नई चेतना में,
हमने भी ली अंगड़ाई ।
5. प्रस्तुत पंक्तियों में कवि किसका आह्वान
कर रहा है ?
(1) नवयौवन का
(2) वृद्धावस्था का
(3) शिशुपन का
(4) प्रौढ़ावस्था का
6. विविध को या दिखलाने की बात कर रहा है?
(1) तरुणाई
(2) शहनाई
(3) कमाई
(4) अंगड़ाई
7. प्रस्तुत पंक्तियों में किस प्रकार के भाव
निहीत है ?
(1) वेदनासिक्त
(2) प्रेमाभक्ति
(3) देशभक्ति
(4) धार्मिक
8. देशवासियों को कहाँ से आमंत्रण मिल रहा
है ?
(1) प्रत्येक घर से
(2) प्रत्येक शहर से
(3) प्रत्येक समुदाय से
(4) प्रत्येक दिशा से
Group B
खंड 'ख' ( अभिव्यक्ति और माध्यम )
9. संचार भाषा में किन तत्वों की प्रचुरता है ?
(1)
संकेताक्षरों, कूटपदों की
(2) दृश्यों की
(3) ध्वनि की
(4) इनमें से कोई नहीं
10. किसी लिखित सामग्री को त्रुटि विहीन करके
उसको पढ़ने योग्य बनाना क्या कहलाता है ?
(1) काव्य लेखन
(2) कहानी-लेखन
(3) पत्र-लेखन
(4) संपादन
11. पी० टी० आई० क्या है ?
(1) समाचार एजेंसी
(2) गुप्तचर विभाग
(3) पुलिस
(4) साहित्यिक मंच
12. समाचार लेखन में निम्नांकित में से किनकी
भूमिका महत्वपूर्ण होती है ?
(1) समाचार वाचक
(2) पाठक वर्ग
(3) कथावाचक
(4) संपादक मंडल
13. विद्यालय में अवकाश हेतु दिए गए आवेदन
में किसे संबोधित किया जाता है ?
(1) पिताजी को
(2) संपादक को
(3) प्रधानाचार्य को
(4) मित्र को
14. सरकार के कामकाज पर निगाह रखना और उनकी
गड़बड़ियों को उजागर करना कहलाता है
(1) वॉचडॉग पत्रकारिता
(2) खेल पत्रकारिता
(3) अपराध पत्रकारिता
(4) इनमें से कोई नहीं
15. संचार की प्रक्रिया जब बड़े पैमाने पर
होती है तब उसे क्या कहते हैं ?
(1) जनमाध्यम
(2) मीडिया
(3) जनसंचार
(4) संप्रेषण
16. मल्टीमीडिया का उपयोग किस क्षेत्र में
होता है ?
(1) शिक्षा में
(2) व्यवसाय में
(3) चिकित्सा एवं विज्ञापन में
(4) इनमें से सभी
17. हिंदी का पहला समाचार पत्र सबसे पहले कहाँ
प्रकाशित हुआ ?
(1) कोलकाता
(2) मुम्बई
(3) मद्रास
(4) बंगलुरु
18. सूचनाओं का संकलन कर संपादक तक पहुँचाने
की जिम्मेदारी किसकी होती है ?
(1) पत्रकार
(2) संपादक
(3) लेखक
(4) खिलाड़ी
Group - C
खंड - 'ग' ( पाठ्यपुस्तक )
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न
संख्या 19 - 22 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
अरे इन दोहुन राह न पाई -
हिंदू अपनी कर बड़ाई गागर छुवन न देई ।
बेस्या के पायन-तर सोवै यह देखो हिंदुआई ।
मुसलमान के पीर-औलिया मुर्गी मुर्गा खाई ।
खाला केरी बेटी ब्याहै घरहिं में करे सगाई ।
19. प्रस्तुत पंक्तियों के कवि कौन हैं ?
(1) सूरदास
(2) देव
(3) कबीर
(4) नरेन्द्र शर्मा
20. "अरे इन दोहून राह न पाई ।"
मैं किन दो धर्मो के लोगों का वर्णन किया गया है ?
(1) हिन्दू-मुसलमान
(2) हिन्दू-ईसाई
(3) हिन्दू-सिक्ख
(4) शिव-मुसलमान
21. हिन्दू अपनी बड़ाई करते हैं, परन्तु किसके
पैरों तले सोते हैं ?
(1) पत्नी
(2) मोसी की बेटी
(3) वेश्या
(4) खाला
22. 'खाला' का अर्थ है
(1) मामा
(2) मौसी
(3) नानी
(4) दादी
23. कबीर के पदों में किस पर व्यंग्य किया
गया है ?
(1) बाह्याडंबर
(2) धार्मिक कुरीतियाँ
(3) (1) एवं (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
24. खेल में श्रीकृष्ण हार जाते है पर जीतता
कौन है ?
(1) बलराम
(2) सुदामा
(3) गोपी
(4) इनमें से कोई नहीं
25. तुलसीदास किस काल के
कवि है ?
(1) छायावाद
(2) आदिकाल
(3) भक्तिकाल
(4) रीतिकाल
26. झहरी -झहरि झीनी
बूंद है परति मानो" में झहरी -झहरि में कौन-सा अलंकार है ?
(1) पुनरुक्ति प्रकाश
(2) मानवीकरण
(3) यमक
(4) रूपक
27. महादेवी वर्मा किसका त्याग करके अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने
की प्रेरणा दे रही है?
(1) निद्रा
(2)
आलस्य
(3) स्वप्नों की दुनिया
(4) इनमें से सभी
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न
संख्या 28- 31 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए-
मानो और सुकिया महीना भर पहले इस भट्टे पर
काम करने आए थे। उसका काम देखकर ही असगर ठेकेदार ने सुकिया की ईंट पाथने का काम दिया
था। हजार ईंट के रेट से मजदूरी तय की गई । भट्टे पर लगभग तीस मजदूर काम करते थे ।
28. प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ का है ?
(1) ईदगाह
(2) ज्योतिबा फूले
(3) खानाबदोश
(4) गूंगे
29. गद्यांश के अनुसार मजदूरों की संख्या कितनी
है ?
(1) 10
(2) 30
(3) 40
(4) 50
30. मानो और सुकिया कौन हैं
?
(1) मजदूर
(2) शिक्षक
(3) मित्र
(4) पड़ोसी
31. 'खानाबदोश' कहानी में भट्टे का ठेकेदार
कौन है ?
(1) मुख्तार सिंह
(2) सुकिया
(3) असगर
(4) जसदेव
32. "उसकी भी कहानी के लेखक नौकर के हाथ
में किसका कार्ड देखकर थोड़ा घबरा गए ?
(1) पुलिस कमिश्नर
(2) पुलिस सुपरिंटेंडेंट
(3) लेखक
(4) विवाह कार्ड
33. बलिया के ददरी मेले में 'भारतवर्ष की उन्नति
कैसे हो' विषय पर किसने भाषण दिया ?
(1) चन्द्रशेखर
(2) जवाहर लाल नेहरू
(3) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(4) गजानन माधव मुक्तिबोध
34. ज्योतिबा फुले ने आदर्श परिवार किसको माना है ?
(1) हिन्दू परिवार जिसमें बेटा सत्यधर्मी हो
(2) बौद्ध परिवार जिसमें पिता सत्यधर्मी हो
(3)
ईसाई और मुस्लिम परिवार जिसमें बेटी सत्यधर्मी हो
(4) पिता बौद्ध, माता ईसाई, बेटी मुसलमान और बेटा सत्यधर्मी हो
35. 'खानाबदोश' कहानी में महेश को किसकी लत
लग गई ?
(1) शराब
(2) अय्याशी
(3) जुआ
(4) इनमें से कोई नहीं
36. 'दोपहर का भोजन' कहानी की मुख्य पात्र
सिद्धेश्वरी के छोटे लड़के का नाम क्या है ?
(1) प्रमोद
(2) रामू
(3) नरेश
(4) मोहन
37. भाभी ने गोपाल को चोरी-छिपे सिगरेट पीते
कहाँ देखा था ?
(1) मैदान में
(2) पान की दुकान पर
(3) गैलरी में
(4) मोहल्ले में
38. मकबूल ने ऑयल कलर की ट्यूब खरीदने के लिए
अपनी कौन-सी किताबें बेच दीं ?
(1) हिन्दी और अंग्रेजी
(2) उर्दू और हिन्दी
(3) भूगोल और इतिहास
(4) वाणिज्य
39. 'आवारा मसीहा' उपन्यास किस साहित्यकार
के जीवन पर आधारित है ?
(1) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(2) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(3) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(4) बंकिम चंद्र
40. शरतचंद्र के ननिहाल में किस बात का निषेध
था ?
(1) पढ़ना-लिखना
(2) शौक पालना
(3) भोजन करना
(4) रीति-रिवाज का निर्वहन करना