Class 11th 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior of the Earth)

Class 11th 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior of the Earth)
Class 11th 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior of the Earth)
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रश्न (1) निम्नलिखित में से कौन भू-गर्भ की जानकारी का प्रत्यक्ष साधन है? (क) भूकम्पीय तरंगें (ख) गुरुत्वाकर्षण बल (ग) ज्वालामुखी (घ) पृथ्वी का चुम्बकत्व प्रश्न (ii) दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उद्गार का परिणाम है? (क) शील्ड (ख) मिश्र (ग) प्रवाह (घ) कुण्ड प्रश्न (iii) निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलमण्डल को वर्णित करता है? (क) ऊपरी व निचले मैंटल (ख) भूपटल व क्रोड (ग) भूपटल व ऊपरी मैंटले (घ) मैंटल व क्रोड प्रश्न (iv) निम्न में से कौन-सी भूकम्प तरंगें चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती हैं? (क) ‘P’ तरंगें (ख) ‘s’ तरंगें (ग) धरातलीय तरंगें। (घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए प्रश्न (i) भूगर्भीय तरंगें क्या हैं? उत्तर- भूगर्भीय तरंगें उद्गम केंद्र से ऊर्जा मुक्त होने के दौरान पैदा होती हैं और पृथ्वी के अंदरूनी भाग से होकर सभी दिशाओं में आगे बढ़ती हैं, इसलिए इन्हें भूगर्भिक तरंगें कहा जाता है। भूगर्भीय तरंगें दो प्रकार की होती हैं। इन्हें ‘P’ तरंगें व ‘S’ तरंगें कहा जाता है। (ii) भूगर्भ की जानकारी…