Class 11th 3. अक्षांश, देशांतर और समय (Latitude, Longitude and Time)

Class 11th 3. अक्षांश, देशांतर और समय (Latitude, Longitude and Time)
Class 11th 3. अक्षांश, देशांतर और समय (Latitude, Longitude and Time)
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें: (i) पृथ्वी पर दो प्राकृतिक सन्दर्भ बिन्दु कौन-से हैं? उत्तर-पृथ्वी के अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व घूर्णन करने से दो प्राकृतिक सन्दर्भ बिन्दु प्राप्त होते हैं, जो उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव कहलाते हैं। (ii) बृहत् वृत्त क्या है? उत्तर-उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव के मध्य विषुवत रेखा को सबसे बड़ा अक्षांश या बृहत् वृत्त कहा जाता है। यह अक्षांश रेखाओं द्वारा बना सबसे बड़ा बृहत् है जो ग्लोब (पृथ्वी) को दो बराबर भागों में बाँटता है। | (iii) निर्देशांक क्या है? उत्तर-अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं को सामान्यतः भौगोलिक निर्देशांक (Co-ordinate) कहा जाता है, क्योंकि ये रेखाओं के जाल का एक तन्त्र बनाती हैं, जिस पर हम धरातल के विभिन्न लक्षणों की स्थिति को प्रदर्शित कर सकते हैं। इन निर्देशांकों की सहायता से विभिन्न बिन्दुओं की अवस्थिति, दूरी तथा दिशा को आसानी से निर्धारित किया जा सकता है। (iv) सूर्य पूर्व से पश्चिम जाता हुआ क्यों दिखाई देता है? उत्तर–हम जानते हैं कि पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती …