Class 11th 4. कार्यपालिका (Executive)

Class 11th 4. कार्यपालिका (Executive)
Class 11th 4. कार्यपालिका (Executive)
पाठ्य पुस्तक के प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. संसदीय कार्यपालिका का अर्थ होता है (क) जहाँ संसद हो वहाँ कार्यपालिका का होना (ख) संसद द्वारा निर्वाचित कार्यपालिका (ग) जहाँ संसद कार्यपालिका के रूप में काम करती है। (घ) ऐसी कार्यपालिका जो संसद के बहुमत से समर्थन पर निर्भर हो। प्रश्न 2. निम्नलिखित संवाद पढे। आप किस तर्क से सहमत हैं और क्यों? अमित – संविधान के प्रावधानों को देखने से लगता है कि राष्ट्रपति का काम सिर्फ ठप्पा मारना शमा – राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है। इस कारण उसे प्रधानमंत्री को हटाने का भी अधिकार होना चाहिए। राजेश – हमें राष्ट्रपति की जरूरत नहीं। चुनाव के बाद, संसद बैठक बुलाकर एक नेता चुन सकती है जो प्रधामंत्री बने। उत्तर : हम शमा के तर्क से कुछ सीमा तक सहमत हो सकते हैं। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है; अत: उसे प्रधानमंत्री को हटाने का अधिकार भी होना चाहिए। सिद्धान्त रूप से ऐसा है कि राष्ट्रपति ही प्रधानमंत्री की औपचारिक रूप से नियुक्ति करता है व संविधान के अनुच्छेद 78 के अनुरूप प्रधानमंत्री अपना कार्य न करे व राष्ट्रपति को माँगी गई सूचना न दे तो वह प्रधानमंत्री को हटा…