झारखण्ड की प्रशासनिक संरचना (Administrative Structure of Jharkhand) झारखण्ड
की प्रशासनिक संरचना 15
नवम्बर, 2000 को इस नए पृथक् राज्य के अस्तित्व में आने के बाद यहाँ की राजव्यवस्था
अन्य राज्यों की भाँति जो भारतीय प्रावधानों के स्वरूप पर आधारित है। 28वें राज्य के
रूप में गठित झारखण्ड भारतीय संघ का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। भारतीय
संविधान के अनुसार, यह भारत संघ का एक राज्य है। नए झारखण्ड राज्य में संसदीय
प्रणाली के अनुरूप राजव्यवस्था लागू की गई है। केन्द्र और राज्य में कार्य वितरण
संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत किए गए हैं । राज्य सरकार के अंग >
राज्य सरकार के तीन प्रमुख अंग हैं (i)
विधायिका (ii)
कार्यपालिका (iii)
न्यायपालिका विधायिका >
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-170 में सम्बन्धित राज्य में एक विधानसभा होने का प्रावधान
है। >
झारखण्ड में एक सदनीय (विधानसभा) विधानमण्डल है। झारखण्ड में विधानपरिषद् का प्रावधान
नहीं है। झारखण्ड की विधायिका अपनी पूरी कार्यवाही अन्य राज्यों के समान ही करती है। विधानसभा >
झारखण्ड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 82 (81 निर्वाचित +1 मनोनीत) है। >
राज्य की कुल 82 विधानसभा सीटों में से 28 अनुसूचित जनजाति के लिए तथा 9 सीटें अ…