Class-XI Hindi Aroh 7. मन्नू भंडारी : रजनी

Class-XI Hindi Aroh 7. मन्नू भंडारी : रजनी
Class-XI Hindi Aroh 7. मन्नू भंडारी : रजनी
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि - (क) वह अमित से बहुत स्नेह करती थी। (ख) अमित उसकी मित्र लीला का बेटा था। (ग) वह अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने की सामर्थ्य रखती थी। (घ) उसे अखबार की सुर्खियों में आने का शौक था। प्रश्न 2. जब किसी का बच्चा कमजोर होता है, तभी उसके माँ-बाप ट्यूशन लगवाते हैं। अगर लगे कि कोई टीचर लूट रहा है तो उस टीचर से न ले ट्यूशन, किसी और के पास चले जाएँ ...... यह कोई मजबूरी तो नहीं है-प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताएं कि यह संवाद आपको किस सीमा तक सही या गलत लगता है ? तर्क दीजिए। उत्तर : अमित की समस्या को लेकर रजनी जब स्कूल के हैडमास्टर के पास गई और उन्होंने इस पर कोई कार्यवाही करने से इनकार कर दिया तो रजनी ने हिम्मत नहीं हारी और वह बोर्ड के निदेशक के पास समस्या का समाधान खोजने हेतु गई। जब उसने टीचर के द्वारा ट्यूशन के लिए जोर डालने की शिकायत की तो उस प्रसंग में शिक्षा निदेशक ने उसे यह उत्तर दिया। सामान्य रूप से निदेशक की बात ठीक लगती है, किन्तु यदि अमित के प्रसंग में देखा जाय तो साफ प्रकट हो जाता है कि उस पर टीचर ने…