Class-XI Hindi Aroh 8. कृश्नचंदर : जामुन का पेड़ पाठ्यपुस्तक
आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. "बेचारा जामुन का पेड़ कितना फलदार था ? और इसकी जामुनें कितनी रसीली होती थीं?" (क) ये संवाद कहानी के किस प्रसंग में आए हैं? (ख) इससे लोगों की कैसी मानसिकता का पता चलता है? उत्तर
: (क)
रात को आए आँधी-तूफान में जामुन का एक पेड़ सेक्रेटेरिएट के लॉन में गिर गया और उसके
नीचे एक आदमी दब गया। जब यह बात माली ने चपरासी को, चपरासी ने क्लर्क को बताई तो क्लर्क
आपस में उस जामुन के पेड़ के बारे में ये संवाद कहते हैं। (ख)
इससे लोगों की संवेदनहीनता एवं स्वार्थी मानसिकता का पता चलता है। उन्हें दबे हुए आदमी
की नहीं, उस जामुन के पेड़ की अधिक चिंता है, क्योंकि उस जामुन के पेड़ से उन्हें रसीली
जामुन खाने को मिलती थीं, जो आदमी दब गया था उससे उन्हें क्या लेना-देना। प्रश्न 2. दबा हुआ आदमी एक कवि है, यह बात कैसे पता चली ? और इस जानकारी
का फाइल की यात्रा पर क्या असर पड़ा? उत्तर
: माली जब उस दबे हुए आदमी के मुँह में खिचड़ी डालते हुए उसे बता रहा था कि कल सारे
सचिवों की मीटिंग में तुम्हारा केस रखा जाएगा और उम्मीद है कि सब काम ठीक हो जाएगा।
तब दबे हुए आदमी ने आह भरक…