झारखण्ड में परिवहन एवं संचार (Transport and Communication in Jharkhand)
झारखण्ड में परिवहन एवं संचार (Transport and Communication in Jharkhand) झारखण्ड
में परिवहन एवं संचार झारखण्ड में परिवहन के साधन >
राज्य में परिवहन के साधनों का सुदृढ़ विकास किया गया है, किन्तु भौगोलिक दृष्टि से
पहाड़ी एवं असमतल भू-भाग वाले क्षेत्रों में परिवहन के साधनों को अधिक विकसित करना
सम्भव नहीं है । >
राज्य में सड़क, रेल, वायु, जलमार्ग का विकास हुआ है। राज्य के परिवहन के साधनों को
निम्न प्रकार से वर्णित किया जाता है सड़क
परिवहन >
राज्य में सड़क परिवहन के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway), राजकीय
राजमार्ग (State Highway), जिला सड़कें (District Roads) एवं ग्रामीण सड़कें आती हैं। राष्ट्रीय
राजमार्ग >
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नवम्बर, 2018 तक के आँकड़ों के अनुसार राज्य
में 3366 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग है। >
शेरशाह सूरी के शासनकाल में वर्ष 1540-42 में निर्मित ग्राण्ड ट्रंक रोड से यह क्षेत्र
भारत के सुदूर पूर्वी एवं पश्चिमी भाग से जोड़ा गया था। >
ग्राण्ड ट्रंक रोड को राष्ट्रीय NH-2 के नाम से जाना जाता है । >
ग्राण्ड ट्रंक रोड के अतिरिक्त NH-32 एवं NH-33 झारखण्ड को सीमावर्ती राज्यों एवं औद्योगिक
क्षेत्रों से जोड़ते हैं। &g…