झारखण्ड में परिवहन एवं संचार (Transport and Communication in Jharkhand)

झारखण्ड में परिवहन एवं संचार (Transport and Communication in Jharkhand)
झारखण्ड में परिवहन एवं संचार (Transport and Communication in Jharkhand)
झारखण्ड में परिवहन एवं संचार झारखण्ड में परिवहन के साधन > राज्य में परिवहन के साधनों का सुदृढ़ विकास किया गया है, किन्तु भौगोलिक दृष्टि से पहाड़ी एवं असमतल भू-भाग वाले क्षेत्रों में परिवहन के साधनों को अधिक विकसित करना सम्भव नहीं है । > राज्य में सड़क, रेल, वायु, जलमार्ग का विकास हुआ है। राज्य के परिवहन के साधनों को निम्न प्रकार से वर्णित किया जाता है सड़क परिवहन > राज्य में सड़क परिवहन के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway), राजकीय राजमार्ग (State Highway), जिला सड़कें (District Roads) एवं ग्रामीण सड़कें आती हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग > भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नवम्बर, 2018 तक के आँकड़ों के अनुसार राज्य में 3366 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग है। > शेरशाह सूरी के शासनकाल में वर्ष 1540-42 में निर्मित ग्राण्ड ट्रंक रोड से यह क्षेत्र भारत के सुदूर पूर्वी एवं पश्चिमी भाग से जोड़ा गया था। > ग्राण्ड ट्रंक रोड को राष्ट्रीय NH-2 के नाम से जाना जाता है । > ग्राण्ड ट्रंक रोड के अतिरिक्त NH-32 एवं NH-33 झारखण्ड को सीमावर्ती राज्यों एवं औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ते हैं। &g…