3. DeepWater लेखक परिचय विलियम
डगलस (1898-1980) का जन्म मेन, मिनेसोटा में हुआ। अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में स्नातक
परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने दो वर्ष यकीमा के हाईस्कूल में पढ़ाने में बिताए
। लेकिन वह इस कार्य से ऊब गए और उन्होंने कानून के क्षेत्र को अपनी जीविका बनाने का
निश्चय किया। वे येल में फ्रेंक्लिन डी. रूजवेल्ट से मिले और राष्ट्रपति के सलाहकार
और मित्र बन गये। वह व्यक्तिगत अधिकारों के एक अग्रणी अधिवक्ता थे। वह 1975 में सेवानिवृत्त
हुए और न्यायालय के इतिहास में सर्वाधिक लम्बी सेवा करने वाले जज बने । प्रस्तुत
गद्यांश विलियम ओ. डगलस के Of Men and Mountains से अवतरित है। इससे पता चलता है कि
विलियम डगलस एक छोटे लड़के के रूप में किस तरह एक तरण-ताल में डूबकर मरते-मरते बचे।
इस निबन्ध में वह पानी से अपने डर और बाद में अन्तत: उस पर अपनी विजय के बारे में बात
करते हैं। ध्यान दीजिए कि इस अंश के आत्मकथात्मक भाग का प्रयोग किस प्रकार लेखक के
डर की चर्चा के लिए किया गया है। Summary
of the Lesson : When
the author was ten or eleven years old, he decided to learn swimming. He had an
aversion to water from the…