6. Poets and Pancakes लेखक परिचय एक
तमिल लेखक, अशोकामित्रन (1931) अपनी पुस्तक My Years with Boss में जैमिनी स्टूडियोज़
में गुजारे अपने वर्षों को याद करते हैं जिससे भारत में जीवन के प्रत्येक पक्ष पर फिल्मों
के प्रभाव का पता चलता है । चेन्नई स्थित जैमिनी स्टूडियोज़ 1940 में स्थापित हुआ था
। यह भारत में फिल्म-निर्माण के प्रारम्भिक दिनों में भारत के सर्वाधिक प्रभावशाली
फिल्म निर्माता संगठनों में से एक था । इसके संस्थापक S. S. Vasan थे । जैमिनी
स्टूडियोज़ में अशोकामित्रन का कार्य होता था- विविध विषयों पर अखबारों की कतरनें काटकर
उन्हें फाइलों में लगाकर रखना । इनमें से बहुतों को हाथ से लिखना पड़ता था । यद्यपि
वह एक बहुत छोटा (तुच्छ) सा कार्य करते थे लेकिन वह जैमिनी परिवार के प्रत्येक सदस्य
के बारे में सर्वाधिक जानकारी रखते थे। यह पाठ उनकी पुस्तक 'My Years with Boss' का
एक अंश है। Summary
of the Lesson Asokamitran
is a Tamil writer. In this lesson, he recounts his years at Gemini Studios.
Pancake was the brand name of the make-up material that Gemini Studios bought
in large quantity. The make-up department was…