15. संस्थाओं में वस्त्रों की देख-भाल और रख-रखाव

15. संस्थाओं में वस्त्रों की देख-भाल और रख-रखाव
15. संस्थाओं में वस्त्रों की देख-भाल और रख-रखाव
Textbook Questions and Answers प्रश्न 1. वस्त्रों की देखभाल और रखरखाव के दो पहलू क्या हैं? उत्तर : वस्त्रों की देखभाल और रखरखाव के दो पहलू निम्नलिखित हैं- सामग्री को भौतिक क्षति से मुक्त रखना और यदि उसका प्रयोग करते समय कोई क्षति पहुँची है तो उसमें सुधार करना। धब्बों और धूल को हटाते हुए उसके रूप-रंग और चमक को बनाए रखना एवं उसकी बनावट तथा दृष्टिगोचर होने वाली विशेषताओं को बनाए रखना। प्रश्न 2. वे कौन-से कारक हैं, जो वस्त्रों की सफाई की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं? उत्तर : वस्त्रों की सफाई की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारक हैं- वस्त्रों के रेशों की मात्रा, धागे के प्रकार और वस्त्र निर्माण की तकनीकें वस्त्रों की दी गई सुसज्जा और उनको कहाँ उपयोग में लाना है। इस दृष्टि से कुछ व्यावसायिक धुलाईघरों में अस्पतालों और संस्थाओं के लिए अलग खंड हो सकते हैं। उसमें निर्जल धुलाई रेशा विशिष्ट वस्त्रों, जैसे-ऊनी वस्त्र, रेशमी वस्त्र और सिंथेटिक वस्त्र, कंबलों और कालीनों जैसी वस्तुओं के लिए अलग खंड हो सकते हैं। कुछ धुलाईघरों में रंगाई और जरी पालिश जैसी विशिष्ट …