8. मार्गदर्शन और परामर्श

8. मार्गदर्शन और परामर्श
8. मार्गदर्शन और परामर्श
Textbook Questions and Answers प्रश्न 1. परामर्श से आपका क्या अभिप्राय है? उत्तर : परामर्श-परामर्श परस्पर बातचीत (अंतःक्रिया) द्वारा सीखने की प्रक्रिया है जिसमें परामर्शदाता (कभी कभी जिसे चिकित्सक भी कहते हैं) परामर्श लेने वालों को (चाहे वह व्यक्ति, परिवार, समूह या संस्थान हो) कठिनाइयों का कारण समझने और मुद्दों को सुलझाकर निर्णय पर पहुँचने में उनकी सहायता करते हैं। परामर्श में समग्र सोच होती है जो सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और भावनात्मक मुद्दों को संबोधित करती है। प्रश्न 2. परामर्श के प्रमुख सिद्धान्त कौन-कौन से हैं? उत्तर : परामर्श के प्रमुख सिद्धान्त-परामर्श सेवा एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जिम्मेदारी और गोपनीयता शामिल होती है। इसलिए मार्गदर्शनं एवं परामर्श विशेषज्ञों के लिए निम्नलिखित नीतिपरक सिद्धान्तों का पालन करना आवश्यक है- परामर्शदाता व्यक्ति और उसकी सांस्कृतिक भिन्नताओं तथा मानव अनुभवों की विविधताओं के प्रति सम्मान और सावधानी से काम करें। परामर्शदाता कभी भी कोई ऐसे कदम न उठाएँ जिससे परामर्श लेने वाले को किसी तरह का कोई नुकसान हो। वे परामर्श लेने वाले व्यक्ति द्व…