9. विशेष शिक्षा और सहायक सेवाएँ

9. विशेष शिक्षा और सहायक सेवाएँ
9. विशेष शिक्षा और सहायक सेवाएँ
Textbook Questions and Answers प्रश्न 1. विशेष शिक्षा' से आपका क्या अभिप्राय है? किसी शिक्षक को 'विशेष शिक्षक' क्यों कहते हैं? उत्तर : विशेष शिक्षा-विशेष शिक्षा का अभिप्राय विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए, शैक्षिक प्रावधानों से है अर्थात् उन बच्चों के लिए जिनमें एक या एक से अधिक अपंगताएँ होती हैं और जिनकी भिन्न आवश्यकताएँ होती हैं। ये विशेष शैक्षिक आवश्यकताएँ कहलाती हैं। इस प्रकार विशेष शिक्षा का अर्थ सभी व्यवस्थाओं, जैसे-कक्षा, घर, सड़क और जहाँ कहीं भी बच्चे जा सकते हैं, वहाँ ऐसे बच्चों के लिए विशेष रूप से रचित निर्देशों से है। विशेष शिक्षा, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए पृथक अथवा विशिष्ट शिक्षा नहीं है। यह एक ऐसा उपागम है जो उनके लिए सीखना सुगम बनाता है और विभिन्न क्रियाकलापों में उनकी भागीदारी को संभव बनाता है, जिनमें वे अपनी अक्षमता अथवा विद्यालय के कारण भाग नहीं ले पाते। अतः विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को सदैव एक अलग संस्थान में नहीं पढ़ना पड़ता। उनमें से अधिकांश बच्चे विद्यालय की सामान्य कक्षाओं में आसानी से पढ़ सकते हैं। कुछ गंभीर कठिनाइयों वाले बच्चों को ही अलग…